राजगढ़। इस घटना से जुड़े फुटेज इतने भयानक हैं कि देखने वालों की रूह कांप गई, यहां हम आपको ऐसे फुटेज नहीं दिखा सकते. पर जरा कल्पना कीजिए कि जिसने अपने परिवार के सदस्यों को खोया हो, और उनके अंतिम समय में शवों को चीटियां खा रही हों, ये देख उस परिवार पर क्या बीतेगी? यहां के ब्यावरा सिविल अस्पताल से ऐसा ही भयानक मामला सामने आया है, जहां मृतकों के शव भी सुरक्षित नहीं हैं. दरअसल, अस्पताल की मर्चुरी में रखे हुए दो शवों पर चींटियों ने हमला बोल दिया. अब इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं जिम्मेदार भी अपनी जिम्मेदारी समझने की जगह बेतुके बयान दे रहे हैं.
सड़क हादसे में हुई थी मां बेटे की मौत
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात खानपुरा के पास एक सड़क दुर्घटना हो गई थी. इस सड़क हादसे में एक ही परिवार के मां और बेटे की मौत हो गई थी. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया था. इसके बाद मृतक मां और बेटे के शव को रात होने के कारण ब्यावरा सिविल अस्पताल के पोस्टमॉर्टम रूम में रखवा दिया गया था. शनिवार की सुबह जब परिजन मृतकों का पीएम कराने के लिए अस्पताल पहुंचे तो उनके होश उड़ गए.
परिजनों ने लगाई मदद की गुहार
परिजनों का आरोप है कि मृतकों के शरीर को चीटियों ने घेरा हुआ था और शरीर पर उनके काटने की वजह से निशान भी थे. परिजन जगदीश वर्मा ने कहा, ''जब हम सुबह ब्यावरा सिविल अस्पताल में शवों के पास पहुंचे तो देखा कि भाभी और भतीजे के मुंह में चीटिंयां घुसी हुई थी. पूरे चेहरे में काटने के निशान बने हुए थे. हम सरकार से मदद चाहते हैं.''
वहीं इस मामले को लेकर ब्यावरा सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर सौरीन दत्ता ने कहा, ' बॉडी हमारे पास पुलिस की निगरानी में रात में ही आ गई थीं. जिसे हमने सुरक्षित रखवाया था और वहां साफ सफाई हमेशा रहती है, अब एक्सीडेंटल बॉडी थी जिसमे से खून आ रहा था तो चीटियां आ ही जाती हैं. सुबह 8 बजे के लगभग पीएम के लिए जब टीम वहां पहुंची तो बॉडी को साफ किया गया और पीएम कराया गया है. वहीं लापरवाही पर कार्रवाई करने की बात को लेकर उन्होंने पूरा मामला दिखवाने की बात कही है.