राजगढ़। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय यात्रा का आज तीसरा दिन है. यात्रा ने गुना जिले के बाद राजगढ़ जिले में प्रवेश किया. जिले के ब्यावरा में रोड शो किया, जिन्हें देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. ब्यावरा में पीपल चौराहे पर सभा को सम्बोधित करते वक्त भीड़ में खड़े युवक को इशारा कर राहुल गांधी ने जीप में बुलाया और उसका पूछा. उसने अपना नाम अरुण नागर बताया. राहुल बोले किस वर्ग में आते हो, नागर ने कहा ओबीसी. मानों इसी शब्द ने राहुल गांधी की ऊर्जा को दोगुना करते हुए केंद्र सरकार को घेरने का मौका दे दिया हो. राहुल ने ओबीसी और जातिगत गणना के लिए देश का एक्सरे करने को लेकर बयान दिया.
-
ब्यावरा में जनता के बीच जननायक राहुल गांधी जी।
— MP Congress (@INCMP) March 4, 2024
अन्याय के खिलाफ,
न्याय का युद्ध जारी है।#BharatJodoNyayYatra pic.twitter.com/KCdZ6ZlkyT
कार पर सवार होकर किया सभा को संबोधित
ब्यावरा के गुना नाके से राहुल गांधी ने खुली जीप में सवार होकर रोड़ शो की शुरुआत की. यह रोड़ शो पीपल चौराहे पहुंचा, जहां राहुल गांधी ने कार पर सवार होकर सभा को संबोधित किया. इसके बाद रोड़ शो भोपाल बायपास चौराहा पहुंचा. राहुल गांधी ब्यावरा से कुछ ही दूर भाटखेड़ी के पास शेरपूरा में किसानों के साथ खाट पंचायत में रूबरू हए. इस दौरान किसानों ने कांग्रेस नेता को अपनी समस्याएं बताईं. राहुल गांधी ने किसानों से कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो MSP पर कानूनी गारंटी देंगे.
Also Read: राहुल गांधी की न्याय यात्रा शिवपुरी से गुना पहुंची, मोदी सरकार के साथ ही अडानी पर साधा निशाना |
जब तक जातिगत जनगणना नहीं, रुकेंगे नहीं
इससे पहले राहुल गांधी की यात्रा गुना पहुंची. जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''BJP सरकार युवाओं के लिए अग्निवीर जैसी स्कीम लाती है और सेना में जाने के रास्ते बंद कर देती है. ये युवाओं को रोजगार नहीं देते और पेपर लीक कराते हैं. क्योंकि ये सरकार युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहती है.'' उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस पार्टी हमेशा से क्रांतिकारी काम करती आई है. हम आजादी के लिए लड़े और अब जातिगत जनगणना के लिए लड़ रहे हैं. जब तक जातिगत जनगणना नहीं होगी, हम रुकेंगे नहीं.''