राजगढ़: एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में कचरे के ढेर से नोटों की कतरन ने भरी एक बोरी मिली है. इसको पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कतरन असली नोटों की है या नकली. इसके अलावा किसने इसको यहां पर फेंका था.
नोटों की कतरन से भरी थी बोरी
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को नरसिंहगढ़ नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा नरसिंहगढ़ नगर के सुभाष चौक में अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की जा रही थी. उसी दौरान उनकी नजर एक संदिग्ध बोरी पर पड़ी. आस पास के लोगों से उसके बारे में पूछा गया लेकिन किसी को उस बोरी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इसके बाद जब बोरी को खोला गया तो सबके होश उड़ गए. क्योंकि उसमें भारतीय मुद्रा के नोटों की कतरन थी. नगरपालिका कर्मियों ने इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा बोरी को कब्जे में ले लिया गया.
श्मशान घाट पर कचरे के ढेर में मिलीं स्कूली बच्चों को बंटने वाली यूनिफॉर्म, मचा हड़कंप
छापेमारी से घबराया इंजीनियर, खिड़की से फेंकने लगा नोटों की गड्डी, लाखों रुपये जब्त
कतरन असली नोटों की या नकली?
मामले को लेकर नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे नोटों की कतरन की कटिंग किसी मशीन से की गई है. ऐसी कतरन हाथों से कर पाना मुश्किल है. अभी यह बता पाना मुश्किल है कि कतरन असली नोटों की है या नकली नोटों की. फिलहाल हमने बोरी को अपने कब्जे में लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस जानने का प्रयास कर रही है कि भारतीय मुद्रा की कतरन कचरे के ढेर में किसने फेंकी."