ETV Bharat / state

राजगढ़ में पत्नी और बच्चों के होते हुए दूसरी पत्नी ले आया पति, फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला था - Rajgarh Two Wife Drama

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 7:08 PM IST

राजगढ़ के जीरापुर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. पहली पत्नी होने के बावजूद व्यापारी ने दूसरी महिला को पत्नी बनाकर दूसरे घर में रखरखा था. पहली पत्नी ने दूसरी महिला को पीटते हुए थाने लाई. जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई.

RAJGARH WOMAN BEAT ANOTHER WOMAN
एक महिला पीटते हुए दूसरी महिला को लाई थाने (ETV Bharat)

राजगढ़। जिले के जीरापुर नगर में सोमवार को सड़क पर एक महिला को एक अन्य महिला व उसके परिजन ने जमकर पीटा. इस दौरान सड़क पर हाई वोल्टेज ड्राम चला. वहीं सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ में ही मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

महिला को पीटते थाने लेकर पहुंची व्यापारी की पहली पत्नी

जीरापुर में एक व्यापारी अपनी पत्नी और बच्चों के होते हुए भी किसी दूसरी महिला को पत्नी बनाकर अपने दूसरे मकान में रख लिया. जिसकी जानकारी जैसे ही पहली पत्नी और उसके परिजनों को लगी. उन्होंने दूसरे मकान पर पहुंचकर घर में मौजूद महिला पर धावा बोल दिया और उसे पीटते हुए थाने ले गए. जहां पुलिस ने महिला के पति के विरुद्ध 151 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला किया दर्ज

बता दें कि व्यापारी को पहली पत्नी से एक बेटा और एक बेटी है. व्यापारी ने हाल ही में एक नया मकान बनवाया था, जिसमें उसने दूसरी महिला को पत्नी बनाकर रखा था. जैसे ही इस बात की जानकारी उसकी पहली पत्नी को लगी, वैसे ही पहली पत्नी अन्य महिलाओं के साथ व्यापारी की दूसरी पत्नी के पास पहुंच गई. इसके बाद दूसरी महिला की पीटते हुए थाने लेकर पहुंची. जहां पुलिस ने पति के विरुद्ध 151 के तहत मामला पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पहली पत्नी अपने बच्चों के साथ तहसील कार्यालय पहुंची. जहां उसने अपने पति की जमानत याचिका भी खारिज करवा दी.

यहां पढ़ें...

थाने के बाहर खुलेआम हुई मारपीट, झुंड ने मिलकर 1 युवक को बेरहमी से पीटा

शिक्षक की मारपीट का मामला, कोचिंग संचालकों ने ASP को सौंपा ज्ञापन, आरोपियों को गिरफ्तार करो वरना.

पहली पत्नी को प्रताड़ित करता था पति

पहली पत्नी ने मीडिया को बताया कि 20 वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी. उसके एक पुत्र व एक पुत्री है. पति उसके साथ कई सालों से मारपीट करता है, साथ ही बच्चों को भी प्रताड़ित करता था. साथ ही महिला ने बताया की दो बार शिकायत करने थाने भी गई पर घर वालों के समझाने के कारण मामला नहीं दर्ज करवाया था. पहली पत्नी ने बताया कि पति दूसरी महिला को लेकर आया इसकी जानकारी दो दिन पहले ही लगी थी. थाना प्रभारी रामकुमार भगत ने बताया कि पति पंकज पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है.

राजगढ़। जिले के जीरापुर नगर में सोमवार को सड़क पर एक महिला को एक अन्य महिला व उसके परिजन ने जमकर पीटा. इस दौरान सड़क पर हाई वोल्टेज ड्राम चला. वहीं सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ में ही मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

महिला को पीटते थाने लेकर पहुंची व्यापारी की पहली पत्नी

जीरापुर में एक व्यापारी अपनी पत्नी और बच्चों के होते हुए भी किसी दूसरी महिला को पत्नी बनाकर अपने दूसरे मकान में रख लिया. जिसकी जानकारी जैसे ही पहली पत्नी और उसके परिजनों को लगी. उन्होंने दूसरे मकान पर पहुंचकर घर में मौजूद महिला पर धावा बोल दिया और उसे पीटते हुए थाने ले गए. जहां पुलिस ने महिला के पति के विरुद्ध 151 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला किया दर्ज

बता दें कि व्यापारी को पहली पत्नी से एक बेटा और एक बेटी है. व्यापारी ने हाल ही में एक नया मकान बनवाया था, जिसमें उसने दूसरी महिला को पत्नी बनाकर रखा था. जैसे ही इस बात की जानकारी उसकी पहली पत्नी को लगी, वैसे ही पहली पत्नी अन्य महिलाओं के साथ व्यापारी की दूसरी पत्नी के पास पहुंच गई. इसके बाद दूसरी महिला की पीटते हुए थाने लेकर पहुंची. जहां पुलिस ने पति के विरुद्ध 151 के तहत मामला पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पहली पत्नी अपने बच्चों के साथ तहसील कार्यालय पहुंची. जहां उसने अपने पति की जमानत याचिका भी खारिज करवा दी.

यहां पढ़ें...

थाने के बाहर खुलेआम हुई मारपीट, झुंड ने मिलकर 1 युवक को बेरहमी से पीटा

शिक्षक की मारपीट का मामला, कोचिंग संचालकों ने ASP को सौंपा ज्ञापन, आरोपियों को गिरफ्तार करो वरना.

पहली पत्नी को प्रताड़ित करता था पति

पहली पत्नी ने मीडिया को बताया कि 20 वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी. उसके एक पुत्र व एक पुत्री है. पति उसके साथ कई सालों से मारपीट करता है, साथ ही बच्चों को भी प्रताड़ित करता था. साथ ही महिला ने बताया की दो बार शिकायत करने थाने भी गई पर घर वालों के समझाने के कारण मामला नहीं दर्ज करवाया था. पहली पत्नी ने बताया कि पति दूसरी महिला को लेकर आया इसकी जानकारी दो दिन पहले ही लगी थी. थाना प्रभारी रामकुमार भगत ने बताया कि पति पंकज पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.