ETV Bharat / state

जयराम से हुआ मोहभंग, संगठन छोड़ते ही राजेश ने लगाया गंभीर आरोप - RAJESH YADAV LEFT JLKM

प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही विभिन्न पार्टियों में उथल - पुथल मच गई है. जयराम की पार्टी भी कई नेता छोड़ रहे हैं

Rajesh Yadav left Jairam Mahto party JLKM
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 23, 2024, 4:30 PM IST

गिरिडीहः गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता राजेश यादव ऊर्फ राजेश कुमार ने झारखंड लोकतान्त्रिक क्रन्तिकारी मोर्चा को अलविदा कह दिया है. कुछ दिन पहले ही जयराम के साथ जुड़े राजेश ने पार्टी से त्यागपत्र दिया है. त्यागपत्र के साथ ही राजेश ने कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. राजेश ने जयराम को व्यक्तिवादी कार्यशैली का बताया है. कहा है कि इस कार्यशैली से झारखंड के नवनिर्माण की लड़ाई की कोई प्रतिबद्धता दूर - दूर तक दिखायी नहीं देती. राजेश ने जयराम और उनके संगठन के काम करने के सिस्टम का आकलन करने में खुद की चूक बताई है.

पूछे कई सवाल

त्यागपत्र में राजेश यादव ने जयराम से कई सवाल पूछे हैं. पूछा है कि उम्मीदवार चयन का मापदंड निर्धारित किया गया था, उसका पालन नहीं किया गया. कहा गया था कि उम्मीदवार वही हो सकता है जिसने उम्मीदवारी का फॉर्म भरा हो. फार्म भरने के इतर किसी को उम्मीदवार बनाने पर फार्म भरने वालों से एनओसी लेना अनिवार्य था लेकिन ऐसा नहीं किया गया. सोशल मीडिया पर सर्वे में अव्वल रहने वालों को भी प्रत्याशी बनाने से परहेज किया गया. फॉर्म भरने के नाम लाखों की उगाही की गई.

क्यों नाराज हुए राजेश

यहां बता दें कि राजेश यादव इससे पहले भाकपा माले में थे. माले की टिकट पर वे सबसे पहले 2005 में चुनावी मैदान में उतरे. 2005 के चुनाव में उन्हें 6070 मत मिला. इसके बाद 2009 के चुनाव में एक बार फिर भाकपा माले ने उन्हें उमीदवार बनाया. इस चुनाव में उन्हें 18497 मत मिला. 2014 में फिर भाकपा माले ने उन्हें टिकट दिया तो उन्हें 11202 मत मिला. 2019 में फिर से भाकपा माले ने उन्हें उम्मीदवार बनाया. इस चुनाव में राजेश को 7408 मत मिला.

2024 के उपचुनाव में झामुमो की टिकट पर कल्पना मुर्मू सोरेन उम्मीदवार बनी तो भाकपा माले ने कल्पना को समर्थन दिया. इस बीच 2024 के विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले राजेश ने भाकपा माले छोड़ दी. इसके बाद 10 सितंबर 2024 को राजेश ने जयराम के साथ जाने की घोषणा कर दी. दरअसल राजेश को यह उम्मीद थी की जेएलकेएम उन्हें गांडेय सीट पर उम्मीदवार बनाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष ने यहां से अकील अख्तर को प्रत्याशी बना दिया. इसका विरोध राजेश ने किया और अंततः जेएलकेएम का साथ छोड़ दिया.

छोड़ दी है पार्टी: राजेश

राजेश ने बताया कि उन्होंने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष को पार्टी छोड़ने का पत्र भेज दिया है. अब आगे की रणनीति में वे जुटे हैं.

ये भी पढ़ेंः

राजेश यादव ने छोड़ी भाकपा माले, सभी पदों से दिया इस्तीफा

गिरिडीहः गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता राजेश यादव ऊर्फ राजेश कुमार ने झारखंड लोकतान्त्रिक क्रन्तिकारी मोर्चा को अलविदा कह दिया है. कुछ दिन पहले ही जयराम के साथ जुड़े राजेश ने पार्टी से त्यागपत्र दिया है. त्यागपत्र के साथ ही राजेश ने कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. राजेश ने जयराम को व्यक्तिवादी कार्यशैली का बताया है. कहा है कि इस कार्यशैली से झारखंड के नवनिर्माण की लड़ाई की कोई प्रतिबद्धता दूर - दूर तक दिखायी नहीं देती. राजेश ने जयराम और उनके संगठन के काम करने के सिस्टम का आकलन करने में खुद की चूक बताई है.

पूछे कई सवाल

त्यागपत्र में राजेश यादव ने जयराम से कई सवाल पूछे हैं. पूछा है कि उम्मीदवार चयन का मापदंड निर्धारित किया गया था, उसका पालन नहीं किया गया. कहा गया था कि उम्मीदवार वही हो सकता है जिसने उम्मीदवारी का फॉर्म भरा हो. फार्म भरने के इतर किसी को उम्मीदवार बनाने पर फार्म भरने वालों से एनओसी लेना अनिवार्य था लेकिन ऐसा नहीं किया गया. सोशल मीडिया पर सर्वे में अव्वल रहने वालों को भी प्रत्याशी बनाने से परहेज किया गया. फॉर्म भरने के नाम लाखों की उगाही की गई.

क्यों नाराज हुए राजेश

यहां बता दें कि राजेश यादव इससे पहले भाकपा माले में थे. माले की टिकट पर वे सबसे पहले 2005 में चुनावी मैदान में उतरे. 2005 के चुनाव में उन्हें 6070 मत मिला. इसके बाद 2009 के चुनाव में एक बार फिर भाकपा माले ने उन्हें उमीदवार बनाया. इस चुनाव में उन्हें 18497 मत मिला. 2014 में फिर भाकपा माले ने उन्हें टिकट दिया तो उन्हें 11202 मत मिला. 2019 में फिर से भाकपा माले ने उन्हें उम्मीदवार बनाया. इस चुनाव में राजेश को 7408 मत मिला.

2024 के उपचुनाव में झामुमो की टिकट पर कल्पना मुर्मू सोरेन उम्मीदवार बनी तो भाकपा माले ने कल्पना को समर्थन दिया. इस बीच 2024 के विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले राजेश ने भाकपा माले छोड़ दी. इसके बाद 10 सितंबर 2024 को राजेश ने जयराम के साथ जाने की घोषणा कर दी. दरअसल राजेश को यह उम्मीद थी की जेएलकेएम उन्हें गांडेय सीट पर उम्मीदवार बनाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष ने यहां से अकील अख्तर को प्रत्याशी बना दिया. इसका विरोध राजेश ने किया और अंततः जेएलकेएम का साथ छोड़ दिया.

छोड़ दी है पार्टी: राजेश

राजेश ने बताया कि उन्होंने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष को पार्टी छोड़ने का पत्र भेज दिया है. अब आगे की रणनीति में वे जुटे हैं.

ये भी पढ़ेंः

राजेश यादव ने छोड़ी भाकपा माले, सभी पदों से दिया इस्तीफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.