पटना: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामनवमी के अवसर पर बिहारवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि रामनवमी का पर्व हमारी सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग है. सत्य न्याय और करुणा के प्रति अटूट निष्ठा मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का जीवन चरित्र है.
रामनवमी की राज्यपाल ने दी बधाई: राज्यपाल ने आगे लिखा है कि यह जीवन में शक्ति, पराक्रम और करुणा के आदर्श है. राज्यपाल ने कामना की है कि यह त्योहार लोगों के जीवन में सुख शांति और खुशहाली लाए तथा भगवान श्री राम द्वारा स्थापित आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करे.
सीएम नीतीश ने भी दी शुभकामनाएं: वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि रामनवमी जैसे पर्व राष्ट्रीय एकता अखंडता और देश की सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करते हैं. मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से आह्वान किया है कि पावन पर्व रामनवमी को प्रेम और भाईचारे के साथ हर्षोल्लास से मनाये.
तेजस्वी यादव ने कही ये बात: वहीं तेजस्वी यादव ने भी सोशल मीडिया एक्स पर सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि श्रीरामनवमी के महापर्व की सभी देशवासियों को मंगलमय शुभकामनाएं. मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जीवन हमें जनकल्याण के लिए दया, प्रेम, करुणा व त्याग जैसे गुणों को अपनाकर संकट के क्षणों में संयम और धैर्य धारण करने तथा सदैव सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है.
"इस पावन पुनीत अवसर पर प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि व खुशहाली आएं तथा देश-प्रदेश में प्रगति और उन्नति हो, ऐसी मंगलकामना है. प्रभु की कृपा सकल विश्व पर बनी रहे. जय सियाराम."- तेजसवी यादव नेता प्रतिपक्ष
राममयी हुआ प्रदेश: बिहार में इस बार लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगा हुआ है. ऐसे तो हर साल मुख्यमंत्री रामनवमी पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होते हैं लेकिन लेकिन इस बार मुख्यमंत्री के शामिल होने की संभावना नहीं है. बता दें कि रामनवमी के मौके पर पूरा प्रदेश राममयी हो गया है. प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जुलूस को लेकर ट्रैफिक रूट में परिवर्तन किया गया है. वहीं पटना के महावीर मंदिर में आधी रात से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है.
ये भी पढ़ें: राम नवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और यातायात के खास इंतजाम, यहां जानें कौन रास्ते रहेंगे बंद - Ram Navami 2024
ये भी पढ़ें: रामनवमी में 4 हजार महावीरी झंडा लगाने की तैयारी, मसौढ़ी हुआ राममय - Ram Navami 2024