ETV Bharat / state

"कांग्रेस ने लालच और भय का माहौल पैदा कर जीते दो सीट", सुक्खू सरकार पर राजीव बिंदल का वार - Rajeev Bindal Slams Sukhu Govt - RAJEEV BINDAL SLAMS SUKHU GOVT

Rajiv Bindal targeted Congress over Himachal by-election results: हिमाचल विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को दो सीटों पर मिली जीत को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कांग्रेस ने लालच और भय का माहौल पैदा करके दोनों सीटें जीती हैं. पढ़िए पूरी खबर..

सुक्खू सरकार पर राजीव बिंदल का वार
सुक्खू सरकार पर राजीव बिंदल का वार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 5:02 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 5:26 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से कांग्रेस ने दो विधानसभा सीट देहरा और नालागढ़ में जीत हासिल की है. हमीरपुर में भाजपा ने जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस को सीटों पर मिली जीत को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस पर लालच और भय का माहौल पैदा करके नालागढ़ और देहरा में चुनाव जीतने के आरोप लगाए है.

सुक्खू सरकार पर राजीव बिंदल का वार (ETV Bharat)

राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पिछले डेढ़ वर्ष से चल रही है. इस बीच लोकसभा चुनाव हुए सरकार ने पूरी ताकत झोकी, करोड़ों रुपये और सरकारी मशीनरी लगाई, लेकिन भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम पर और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से चारों लोकसभा सीटें जीती. इन लोकसभा चुनावों में 68 विधानसभाओं में से 61 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा जीती.

राजीव बिंदल ने कहा, "10 जुलाई को तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भाजपा ने हमीरपुर सीट जीती. भाजपा ने मुख्यमंत्री सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर की सीट जीती है. सीएम ने करोड़ों रुपये इस उपचुनाव पर लगाये, पूरी सरकार को चुनाव अभियान में लगाया. उम्मीदवार पर निराधार मुकदमे बनाये गए. भाजपा को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए डर, भय और आतंक का माहौल प्रदेश में खड़ा किया गया. मुख्यमंत्री ने 7 दिन हमीरपुर के गली-मोहल्लों में लगाए, लेकिन वह चुनाव हार गए".

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा नालागढ़ के चुनाव में कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपये खर्च किए. हर मोहल्ले में दारू और नशे के अड्डे खोल दिए. लोगों को बंदूक की नोक पर धमकाया गया. इसी प्रकार से देहरा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार के पीछे बड़ी मात्रा में पुलिस बल लगा कर रखा, करोड़ों रुपये की शराब और धन खर्च किया गया, हर चुने हुए प्रतिनिधियों को डराया और धमकाया गया. यह उपचुनाव लोभ, लालच और भय के आधार पर कांग्रेस ने जीता है.

बिंदल ने कहा, "हिमाचल की जनता यह सब जानती है कि भारी भरकम भ्रष्टाचार के आरोप सरकार पर लग रहे हैं, वह धन किस काम पर लगाया गया है. इसके कई प्रमाण हमारे समक्ष है. हिमाचल में सरकार चुनाव लड़ रही थी ना की कांग्रेस पार्टी.

ये भी पढ़ें: "सीएम के षड्यंत्र रचने के बावजूद जनता ने दिया मेरा साथ, कांग्रेस को मतदाताओं ने दिया करारा जवाब"

शिमला: हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से कांग्रेस ने दो विधानसभा सीट देहरा और नालागढ़ में जीत हासिल की है. हमीरपुर में भाजपा ने जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस को सीटों पर मिली जीत को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस पर लालच और भय का माहौल पैदा करके नालागढ़ और देहरा में चुनाव जीतने के आरोप लगाए है.

सुक्खू सरकार पर राजीव बिंदल का वार (ETV Bharat)

राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पिछले डेढ़ वर्ष से चल रही है. इस बीच लोकसभा चुनाव हुए सरकार ने पूरी ताकत झोकी, करोड़ों रुपये और सरकारी मशीनरी लगाई, लेकिन भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम पर और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से चारों लोकसभा सीटें जीती. इन लोकसभा चुनावों में 68 विधानसभाओं में से 61 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा जीती.

राजीव बिंदल ने कहा, "10 जुलाई को तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भाजपा ने हमीरपुर सीट जीती. भाजपा ने मुख्यमंत्री सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर की सीट जीती है. सीएम ने करोड़ों रुपये इस उपचुनाव पर लगाये, पूरी सरकार को चुनाव अभियान में लगाया. उम्मीदवार पर निराधार मुकदमे बनाये गए. भाजपा को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए डर, भय और आतंक का माहौल प्रदेश में खड़ा किया गया. मुख्यमंत्री ने 7 दिन हमीरपुर के गली-मोहल्लों में लगाए, लेकिन वह चुनाव हार गए".

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा नालागढ़ के चुनाव में कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपये खर्च किए. हर मोहल्ले में दारू और नशे के अड्डे खोल दिए. लोगों को बंदूक की नोक पर धमकाया गया. इसी प्रकार से देहरा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार के पीछे बड़ी मात्रा में पुलिस बल लगा कर रखा, करोड़ों रुपये की शराब और धन खर्च किया गया, हर चुने हुए प्रतिनिधियों को डराया और धमकाया गया. यह उपचुनाव लोभ, लालच और भय के आधार पर कांग्रेस ने जीता है.

बिंदल ने कहा, "हिमाचल की जनता यह सब जानती है कि भारी भरकम भ्रष्टाचार के आरोप सरकार पर लग रहे हैं, वह धन किस काम पर लगाया गया है. इसके कई प्रमाण हमारे समक्ष है. हिमाचल में सरकार चुनाव लड़ रही थी ना की कांग्रेस पार्टी.

ये भी पढ़ें: "सीएम के षड्यंत्र रचने के बावजूद जनता ने दिया मेरा साथ, कांग्रेस को मतदाताओं ने दिया करारा जवाब"

Last Updated : Jul 13, 2024, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.