जैसलमेरः जीएसटी काउंसलिंग की बैठक में भाग लेने के लिए उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी शुक्रवार को जैसलमेर पहुंची. बैठक केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होगी, जिसमें सभी राज्यों के वित्त मंत्री मौजूद रहेंगे.
इस दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान की वित्त मंत्री होने के नाते वे भी इस बैठक में अपनी बात रखेंगी. साथ ही अपनी तरफ से कुछ सुझाव भी पेश करेंगी. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि केंद्र व राज्य सरकार की सम्पूर्ण योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिले. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछली कांग्रेस सरकार के समय हुए वित्तीय कुप्रबंधन को सही करने के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही जो योजनाएं पिछली सरकार की ओर से बंद कर दी गई थी, उन्हें भी पुनः शुरू करने को लेकर सरकार का प्रयास जारी है.
पढ़ेंः जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेने पहुंचे जम्मू-कश्मीर के ब्ड उमर अब्दुल्ला
पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयासः उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में टूरिज्म को लेकर कई प्रकार के एमओयू हाल ही में हुए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का प्रयास पर्यटन को बढ़ावा देने का है. उन्होंने कहा कि सरकार प्रयास कर रही है कि राजस्थान में नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित हो और जो पहले से हैं, वहां सभी सुविधाएं विकसित हों. उन्होंने जैसलमेर को लेकर कहा कि स्वर्णनगरी विश्व विख्यात पर्यटन नगरी है. हमारी सरकार इस शहर में टूरिज्म को और अधिक विकसित करने के लिए भरपूर प्रयास करेगी.
राहुल गांधी का व्यवहार गलतः संसद के गेट पर धक्का मुक्की के मामले में दीयाकुमारी ने कहा कि इस प्रकरण में राहुल गांधी का व्यवहार बहुत गलत था. वे सांसद के साथ मारपीट पर ही उतारू हो गए. उनके व्यवहार की निंदा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी संसद में लगातर नाटक करते आए हैं और संसद को चलने नहीं दे रहे. वहीं, राहुल गांधी ने एक वरिष्ठ सांसद के साथ जो किया वो बहुत ही गलत है. हम इसकी निंदा करते हैं.
भांकरोटा गैस ब्लास्ट में मृतकों को श्रद्धांजलिः उपमुख्यमंत्री ने जयपुर के भांकरोटा में हुए गैस ब्लास्ट कांड पर कहा कि इस हादसे में जान गंवाने वालों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. इस हादसे में घायल सभी लोगों को समय पर उचित इलाज मिल सके. इसके लिए सरकार काम कर रही है.
जैसलमेर पहुंचने लगे वीआईपीः जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेने के लिए वीआईपी जैसलमेर पहुंचने लगे हैं. मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, मिजोरम के वित्त मंत्री, उच्च एवं तकनीकी सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री वल्लनानथना भी जैसलमेर पहुंच चुके हैं. तेलंगाना के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क भी जैसलमेर पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य की ओर से कई प्रस्ताव तैयार किए गए हैं, उन्हें इस बैठक में रखा जाएगा.