ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल ने कहा- बेटियों के साथ बेटों को भी आगे बढ़ने का पूरा अवसर देगी सरकार - Protest on Women Reservation - PROTEST ON WOMEN RESERVATION

Rajasthan Women Reservation, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर दोहराया कि राज्य सरकार बेटियों के साथ बेटों को भी आगे बढ़ने के पूरे अवसर देगी. मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के दौरान सीएम ने कहा कि देश और प्रदेश की उन्नति में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है.

CM Bhajanlal
युवाओं के साथ सीएम भजनलाल (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 25, 2024, 5:53 PM IST

जयपुर. प्रदेश में भजन सरकार ने महिलाओं को थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में 50 फीसदी आरक्षण दिए जाने के बाद युवाओं का विरोध जारी है. इस विरोध के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज एक बार फिर दोहराया कि राज्य सरकार बेटियों के साथ बेटों को भी आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराएगी. सीएम ने कहा कि देश और प्रदेश की उन्नति में युवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. राज्य सरकार आपणो अग्रणी राजस्थान के संकल्प के अनुरूप युवा शक्ति के उन्नयन के साथ शिक्षित और समृद्ध प्रदेश के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है.

महिला आरक्षण बच्चों की नींव मजबूत करेगा : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि इस देश में युवा, महिला, किसान, गरीब जैसे चार वर्ग हैं, जिनके उत्थान के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत आरक्षण करने से प्राथमिक स्तर पर हमारे बच्चों की नींव मजबूत होगी. उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार बेटियों के साथ बेटों को भी आगे बढ़ने के पूरे अवसर देगी.

पढ़ें : शिक्षक भर्ती में महिला आरक्षण का विरोध, बेरोजगारों ने खोला भजनलाल सरकार के खिलाफ मोर्चा - Protest Against Women Rreservation

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी परिवर्तित बजट में युवाओं के कल्याण और सशक्तीकरण के लिए विभिन्न निर्णयों का समावेश किया जाएगा. इस अवसर पर युवाओं ने विश्वविद्यालयों में शोध को बढ़ावा देने, रोजगार के लिए विशेष अभियान, खेल सुविधाओं का विस्तार, महिला सुरक्षा, परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने, भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार सहित विभिन्न विषयों पर अपने सुझाव भी दिए. उन्होंने कहा कि छात्र संगठनों को युवाओं की समस्याओं को उजागर करने के साथ-साथ उनके समाधान का भी माध्यम बनना चाहिए. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के साथ युवा सशक्तिकरण और छात्र कल्याण से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं विस्तारपूर्वक चर्चा की.

Protest in Dholpur
धौलपुर में युवाओं का प्रदर्शन (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर में जोरदार प्रदर्शन : महिला आरक्षण बढ़ाए जाने से नाराज जिले के युवाओं का मंगलवार को आक्रोश भड़क गया. शहर के गांधी पार्क में सभा कर राज्य सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली. कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर युवाओं ने जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया. कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर महिला आरक्षण को यथावत रखने की मांग की है.

जयपुर. प्रदेश में भजन सरकार ने महिलाओं को थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में 50 फीसदी आरक्षण दिए जाने के बाद युवाओं का विरोध जारी है. इस विरोध के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज एक बार फिर दोहराया कि राज्य सरकार बेटियों के साथ बेटों को भी आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराएगी. सीएम ने कहा कि देश और प्रदेश की उन्नति में युवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. राज्य सरकार आपणो अग्रणी राजस्थान के संकल्प के अनुरूप युवा शक्ति के उन्नयन के साथ शिक्षित और समृद्ध प्रदेश के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है.

महिला आरक्षण बच्चों की नींव मजबूत करेगा : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि इस देश में युवा, महिला, किसान, गरीब जैसे चार वर्ग हैं, जिनके उत्थान के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत आरक्षण करने से प्राथमिक स्तर पर हमारे बच्चों की नींव मजबूत होगी. उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार बेटियों के साथ बेटों को भी आगे बढ़ने के पूरे अवसर देगी.

पढ़ें : शिक्षक भर्ती में महिला आरक्षण का विरोध, बेरोजगारों ने खोला भजनलाल सरकार के खिलाफ मोर्चा - Protest Against Women Rreservation

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी परिवर्तित बजट में युवाओं के कल्याण और सशक्तीकरण के लिए विभिन्न निर्णयों का समावेश किया जाएगा. इस अवसर पर युवाओं ने विश्वविद्यालयों में शोध को बढ़ावा देने, रोजगार के लिए विशेष अभियान, खेल सुविधाओं का विस्तार, महिला सुरक्षा, परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने, भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार सहित विभिन्न विषयों पर अपने सुझाव भी दिए. उन्होंने कहा कि छात्र संगठनों को युवाओं की समस्याओं को उजागर करने के साथ-साथ उनके समाधान का भी माध्यम बनना चाहिए. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के साथ युवा सशक्तिकरण और छात्र कल्याण से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं विस्तारपूर्वक चर्चा की.

Protest in Dholpur
धौलपुर में युवाओं का प्रदर्शन (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर में जोरदार प्रदर्शन : महिला आरक्षण बढ़ाए जाने से नाराज जिले के युवाओं का मंगलवार को आक्रोश भड़क गया. शहर के गांधी पार्क में सभा कर राज्य सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली. कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर युवाओं ने जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया. कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर महिला आरक्षण को यथावत रखने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.