जयपुर : मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मानसून एक्टिव रहेगा. इस दौरान राज्य के 11 जिलों में बारिश की संभावना है. राज्य के बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 29 सितंबर तक बारिश का यह दौर जारी रहेगा. इन सब जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
अगले दो दिन हाल-ए-मौसम : जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार 27 सितंबर को 23 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर और पाली में बारिश हो सकती है. 28 सितंबर को 24 जिलों में बारिश के आसार रहेंगे. इन जिलों में अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, उदयपुर, जालोर और पाली जिला शामिल है.
पढ़ें. अगले तीन दिन तक इन जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी - Rajasthan Weather Update
बुधवार को यहां बरसे थे मेघ : बुधवार को कोटा और झालावाड़ जिले पर बादल मेहरबान नजर आए. कोटा के स्टेशन क्षेत्र में शाम को तेज बारिश हुई और गर्मी से राहत मिली, जबकि नए कोटा क्षेत्र में दिन में बादल छाए रहे और उमस का माहौल बना रहा. झालावाड़ जिले के रटलाई, बकानी और मनोहरथाना कस्बे में आधा घंटे तक तेज बारिश हुई. राजस्थान के 10 जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है. मौसम केन्द्र के अनुसार जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर जिले के बाद अब गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जालोर, पाली और सिरोही के कुछ हिस्सों से मानसून विदा हो गया है.
इन इलाकों में तापमान रहा 40 डिग्री के करीब : पश्चिमी राजस्थान में मानसून के विदा होने के बाद तापमान में भी उछाल आया है. क्षेत्र के जिलों में तापमान या तो 40 डिग्री के पार चला गया या फिर आसपास दर्ज किया गया है. इस दौरान सर्वाधिक तापमान बीकानेर जिले में 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा. श्रीगंगानगर में 40.6, फलौदी में 40.04, फतेहपुर में 40.2, जैसलमेर में 39.07, बाड़मेर में 39.06, जोधपुर में 39.05, जालोर में 39.03 और चूरू में 39.03 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.