जयपुर : भारी बारिश के अलर्ट के बाद भरतपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर और धौलपुर जिले के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल में गुरुवार को छुट्टी घोषित की गई है. जिला कलेक्टर लोकबंधु ने यह आदेश जारी किया है. हालांकि, स्टाफ को इस दौरान ड्यूटी पर जाना होगा.
आज इन इलाकों में ऑरेंज और येलो अलर्ट : गुरुवार को प्रदेश के सात जिले अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज राज्य के 20 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. इन जिलों में अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, चूरू, जोधपुर, नागौर और पाली जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पढ़ें. पशुओं को चराने गए ग्रामीण चंबल नदी के टापू पर फंसे, रात 2 बजे SDRF ने किया रेस्क्यू - Heavy Rain
भरतपुर और सवाई माधोपुर में लगातार बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर ने किया स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. कक्षा 1 से 12 तक विद्यार्थियों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर अवकाश घोषित किया गया है. 14 सितम्बर तक यहां अवकाश घोषित किया गया है. वहीं अगर बीते 24 घंटे की बात की जाए तो धौलपुर और झालावाड़ जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. धौलपुर के राजाखेड़ा में 140 मिलीमीटर बारिश हुई है, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया है. धौलपुर शहर में 71 मिलीमीटर और झालावाड़ के अकलेरा में 75 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. बारिश के इस दौर के बीच पूर्वी राजस्थान के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है.
सवाई माधोपुर में देर रात से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. मूसलाधार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है. रणथंभौर टाइगर सेंचुरी के सभी झरने और नाले उफान पर है. भारी बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. जिले में चंबल, बनास, गलवा और मोरल नदी उफान पर है. इस बरसात के बाद जिले के 15 बांधों पर चादर चल रही है. अतिवृष्टि को देखते हुए जिला कलेक्टर ने 1 से 12 वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है और प्रशासन अलर्ट है.
रणथम्भौर के नदी नालों ने लिया रौद्र रूप : सवाई माधोपुर में रणथम्भोर के सभी नाले उफान पर हैं. भारी बारिश के चलते नालों ने रौद्र रूप धारण किया हुआ है. नाले में तेज बहाव के चलते आज सुबह शहर राजबाग की पुलिया टूट गई, जिसमें एक बस पानी के तेज बहाव में बहने लगी. पुलिया पर खड़े कुछ लोग भी इस दौरान पानी में बहने लगे, जिनको मौके पर मौजूद सिविल डिफेंस की टीम और स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला.
पढ़ें राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, जानें कैसा रहेगा आपके क्षेत्र का हाल - RAIN IN RAJASTHAN
घरों में घुसा पानी : धौलपुर के राजाखेड़ा में मंगलवार शाम से गुरुवार सुबह तक बारिश का दौर लगातार जारी है. बुधवार को पूरे दिन लोगों को सूर्य देव के दर्शन नसीब नहीं हुए. लगातार बारिश होने के कारण राजाखेड़ा कस्बे की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गईं हैं. हालत यह है कि लोगों के घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर चुका है. लोग हैंडपंप और नलों की मोटर लगाकर अपने घरों से बारिश के पानी को खाली करने में लगे हुए हैं.
जारी रहेगी भारी बारिश : मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार वेलमार्क लो प्रेशर फिर से तीव्र होकर डिप्रेशन बन गया है. फिलहाल यह उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ है. आज इसके उत्तर-पश्चिम (NWN) दिशा में पश्चिमी यूपी की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है. कम दबाव के इस क्षेत्र की वजह से 12 सितंबर गुरुवार से 14 सितंबर शनिवार तक पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मानसून सक्रिय रहने और मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.
खास तौर पर भरतपुर, जयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश का दौर शुक्रवार तक जारी रहने की संभावना है. राज्य में 14-15 सितंबर से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने और कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने के साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
नौनेरा बांध में टेस्टिंग सफल : बूढ़ादीत पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (पीकेसी-ईआरसीपी) के तहत कालीसिंध नदी पर बने नौनेरा बांध के बुधवार को सभी 27 गेट अलग-अलग समय में खोलकर टेस्टिंग का काम पूरा कर लिया. अब बांध पूरी तरह खाली कर दिया जाएगा, इसलिए बांध के 17 गेट एक साथ खोलकर 3.50 लाख क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई. अभी इस बांध से ईसरदा और अन्य बांधों को भरने के लिए बनाई जानी वाली टनल का काम शुरू नहीं हुआ है. जलापूर्ति के लिए इंटकवैल का भी काम पूरा नहीं हुआ है.
छीपाबड़ौद में 3.2 इंच बारिश, कोटा में बादल छाए रहे : हाड़ौती अंचल के बारां जिले में अच्छी बरसात हुई. बारां शहर समेत जिलेभर में बरसात का दौर जारी रहा. लगातार हो रही बरसात से जनजीवन के साथ फसलों में भी नुकसान की स्थिति बनती जा रही है. बुधवार को जिले में सबसे ज्यादा बारिश छीपाबड़ौद में दर्ज की गई है. यहां 86 मिलीमीटर पानी बरसा है. वहीं अटरू में 50 mm बारिश रिकॉर्ड की गई है.