जयपुर. प्रदेश में कड़ाके की सर्दी सर्दी पड़ रही है. कई जगहों पर घना कोहरा और शीतलहर दर्ज की गई है. कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए लोग हीटर और अलाव का सहारा ले रहे हैं. शेखावाटी क्षेत्र समेत कुछ जगह पर अगले तीन दिन शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 26 जनवरी के बाद ठंड कम होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बुधवार को अलवर भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर समेत अन्य जिलों में सीट दिन के साथ घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश के उत्तरी, पश्चिमी और पूर्वी भागों में कहीं-कहीं घना कोहरा और शीत दिन दर्ज किया गया है. शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं शीतलहर दर्ज की गई है. प्रदेश में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा. तापमान में आगामी तीन-चार दिन विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. 26 जनवरी के बाद सर्दी में कमी होने की संभावना है.
पढ़ें : घना कोहरा और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित, 26 जनवरी के बाद तापमान में बढ़ोतरी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 26-27 जनवरी से तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही सर्दी में भी कमी होगी. मौसम विभाग ने करीब 11 जिलों में घना कोहरा छाए रहने और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
कोहरे की ओट में लिपटा बीकानेर, शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन : बुधवार को एक बार फिर बीकानेर जबरदस्त कोहरे की चादर में लिपटा हुआ नजर आया. ठिठुरन भरी शीतलहर के बीच जबरदस्त कोहरे से आम जनजीवन भी प्रभावित नजर आ रहा है और सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. हालांकि, सरकारी कार्यों और ऑफिस जाने वाले जरूरी लोग ही घर से बाहर निकलते नजर आए, लेकिन आम दिनों के मुकाबले सड़क पर पूरी तरह से वाहनों की आवाज आई नहीं देखने को मिली.
8 डिग्री तापमान : आज सुबह करीब 9:00 बजे बीकानेर का तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया है. शीतलहर के साथ कोहरे के चलते लोग घरों में दुबके नजर आ रहे हैं. हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो सर्दी और कोहरे का असर पूरे दिन देखने को मिल सकता है.
स्कूली बच्चों की परेशानी : सर्दी के सितम के बीच स्कूल जाने वाले बच्चे खासे परेशान नजर आए. ठंड और ठिठुरन के बीच कई स्कूलों में सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन होने के चलते बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है और कड़ाके की ठंड में बच्चे भी परेशान होते नजर आ रहे हैं.
गांवों में भी ठंड का असर : शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी ठंड का असर दिखा जा रहा है और जगह-जगह लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव तापते हुए भी नजर आ रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड के चलते परिवहन के साधनों पर भी असर देखा जा रहा है और ग्रामीण क्षेत्र से जिला मुख्यालय पर आने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आई है.