जयपुर. राजस्थान के मौसम में प्री मॉनसून की बारिश के बाद अपडेट समाने आया है. पिछले 24 घंटों में झालावाड़, कोटा और जयपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक बारिश खानपुर, झालावाड़ में हुई है, जहां अति भारी बारिश 117 मिलीमीटर रही. इस दौरान चेचक कोटा में 106 mm, गंगधर, झालावाड़ में 84 mm, फागी, जयपुर में 80 mm बारिश दर्ज हुई है. पश्चिमी राजस्थान के पचपदरा, बाड़मेर में 23 mm बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार मेघगर्जन बारिश की गतिविधियां शनिवार को भी बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद होने की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून पूर्व की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने और उदयपुर, कोटा, जोधपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन-बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. उत्तरी और उत्तर पूर्वी राजस्थान के बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन बारिश की गतिविधियों में कमी होने के साथ ही तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है.
पढ़ें : राजस्थान में जल्द दिखेगी प्री मानसून की गतिविधियां, जानें कब तक शुरू होगी बरसात - Rajasthan Monsoon
यहां रहेगा मौसम का अलर्ट : मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान झुंझुनू, सीकर, जयपुर और धौलपुर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ ही 25 से 35 किलोमीटर की रफ़्तार से तेज सतही हवाएं चलेगी और हल्की वर्षा होने की संभावना है. विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अलवर, भरतपुर, जैसलमर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, बूंदी और चित्तौड़गढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकेगी. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है.