जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय और संघटक कॉलेज में यूजी पाठ्यक्रम को लेकर जारी की गई पहली कट ऑफ लिस्ट के आधार पर छात्रों के एडमिशन का दौर जारी है. फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रों को मूल दस्तावेजों की जांच और फीस जमा कराने के लिए एक और मौका दिया गया है. अब छात्र 1 जुलाई तक दस्तावेजों की जांच और 2 जुलाई तक ऑनलाइन फीस जमा करा सकेंगे. इसके बाद 3 जुलाई को बची हुई सीटों पर विभाग और महाविद्यालयों की ओर से दूसरी वरीयता सूची जारी की जाएगी.
आरबीएसई और सीबीएसई से 12वीं कक्षा पास कर चुके छात्र अब राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज महारानी, महाराजा कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज में कट ऑफ लिस्ट के आधार पर अपने एडमिशन के लिए जुटे हुए हैं. पहली मेरिट कट ऑफ लिस्ट के आधार पर जिन छात्रों का एडमिशन होना है, उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक मौका और दिया गया है.
इसे भी पढ़ें - आरयू में यूजी पाठ्यक्रम की 100 फीसदी सीटों पर प्रवेश की पहली कट ऑफ जारी - RU cut off released
एडमिशन कन्वीनर प्रो. रामावतार शर्मा ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर कनवरजिंग टेक्नोलॉजी विभाग में पंच वर्षीय (10 सेमेस्टर) इन्टीग्रेटेड ड्यूल डिग्री बी.टेक/एम.टेक पाठ्यक्रम और संघटक महाविद्यालयों में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीपीए, बीवीए में सेमेस्टर स्कीम के तहत तीन और चार वर्षीय पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नए प्रवेश प्रक्रिया को 29 जून से बढ़ाकर संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया.
इसके अनुसार विभाग और महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए पहली वरीयता सूची के आधार पर विद्यार्थियों के मूल दस्तावेजों की जांच अब 1 जुलाई तक होगी. छात्र कार्यालय समय सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक अपने दस्तावेजों की जांच करा सकेंगे. वहीं, छात्र 2 जुलाई तक ऑनलाइन फीस जमा करा सकेंगे. उन्होंने बताया कि इसके बाद शेष बची सीटों पर प्रवेश के लिए 3 जुलाई को दूसरी वरीयता सूची जारी की जाएगी.