जयपुर : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर 2024 को लेकर ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अभ्यर्थी 7 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. हालांकि, इस बार डमी कैंडिडेट को रोकने के लिए लाइव फोटो और हिंदी-इंग्लिश दोनों भाषा में हैंडराइटिंग फॉर्मेट भरकर अपलोड करना है. वहीं, बोर्ड 20 अगस्त के आसपास समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल) 2024 का नोटिफिकेशन भी जारी करेगा.
प्रदेश में समान पात्रता परीक्षा 25 सितंबर से 28 सितंबर के बीच आयोजित होगी. इससे पहले शुक्रवार से परीक्षा को लेकर आवेदन आमंत्रित किए गए. सीईटी स्नातक लेवल का आवेदन ऑनलाइन भरा जा रहा है, जिसमें वन टाइम रजिस्ट्रेशन केवाईसी करना होता है. इसमें हैंडराइटिंग फॉर्मेट को भर के अपलोड करना है. साथ ही अभ्यर्थियों को लाइव फोटो भी अपलोड करना है. इसे लेकर छात्रों ने बोर्ड से सवाल पूछे हैं कि लैंग्वेज फॉर्मेट हिंदी और अंग्रेजी दोनों में है.
इसे भी पढ़ें - लिपिक ग्रेड-II, कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा, प्रवेश पत्र गुरुवार को होंगे जारी - RSSB Exam
ऐसे में फॉर्मेट किस भाषा में भरना है. वहीं लाइव सेल्फी लेते समय पीछे सफेद बैकग्राउंड होना जरूरी हैं क्या. इस पर बोर्ड सचिव डॉ भागचंद बधाल ने स्पष्ट किया कि हैंडराइटिंग दोनों भाषाओं में अपलोड करनी है और बैकग्राउंड भी सफेद ही होना चाहिए. उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी अभ्यर्थी पर शक होने पर उसकी हैंडराइटिंग जांच कराई जाएगी. ताकि डमी कैंडिडेट पकड़ा जा सके.
वहीं, बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने सीईटी 10 + 2 को लेकर युवा बेरोजगारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी लेवल का नोटिफिकेशन 20 अगस्त के आसपास आएगा. इस पात्रता परीक्षा में भी एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग का नियम लागू होगा. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि अब 15 गुना का नियम लागू नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें - समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर का शेड्यूल जारी, 12 पदों के लिए आयोजित होगी परीक्षा - Common Eligibility Test
अब सिर्फ 40% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले अभ्यार्थियों को ही मुख्य भर्ती परीक्षा में शामिल किया जाएगा. इसी तरह रिजर्व कैटेगरी में 5% की छूट दी जाएगी. वहीं छात्रों को सीईटी सीनियर सेकेंडरी को लेकर भरे जाने वाले आवेदन के दौरान भी अपनी लाइव फोटो और हस्त लिपि का सैंपल अपलोड करना होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस फॉर्म को भरने के लिए पूरा एक महीने का समय मिलेगा.