ETV Bharat / state

भारतीय सीमा में हेरोइन की खेप लेकर पहुंचे ड्रोन पर BSF ने की ताबड़तोड़ फायरिंग - Heroin Smuggling - HEROIN SMUGGLING

Heroin Smuggling by Drone, पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार भारतीय सीमा में नशे की खेप सप्लाई कर रहा है. राजस्थान के श्रीकरणपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां हेरोइन लेकर पहुंचे ड्रोन पर बीएसएफ ने फायरिंग की और 10 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन बरामद की.

Heroin Smuggling
श्रीकरणपुर में हेरोइन की खेप बरामद (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 19, 2024, 5:33 PM IST

श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर) : पाकिस्तान की तरफ से गुरुवार रात मादक पदार्थ हेरोइन लेकर एक ड्रोन भारतीय सीमा में पहुंचा, लेकिन बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद ड्रोन ओझल हो गया और सर्च अभियान के दौरान दो किलो हेरोइन बरामद की गई.

श्रीकरणपुर सीओ संजीव चौहान ने शुक्रवार को बताया कि मामला श्रीकरणपुर स्तिथ नग्गी बॉर्डर का है, जहां गुरुवार रात बीएसएफ के जवानों को सीमा पार से आए ड्रोन की आवाज सुनाई दी. ऐसे में बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर कई राउंड फायर कर दिए. फायरिंग के बाद ड्रोन दिखना बंद हो गया. इस घटना की सूचना मिलने पर बीएसएफ के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे. बीएसएफ और पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी शुरू की और हर आने-जाने वाले वाहन की गहनता से जांच की.

पढ़ें : बड़ी कार्रवाई : पाकिस्तान से आई 12.5 करोड़ की हेरोइन के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, सभी पंजाब के निवासी - Heroin Peddler Arrested

पढ़ें : पाकिस्तानी हेरोइन की डिलीवरी लेने आए तस्कर को BSF ने दबोचा, आरोपी ने कबूला गुनाह, सामने आई ये सच्चाई - BSF Arrested Heroin Smuggler

इसी बीच एक खेत से दो पैकेट में दो किलो हेरोइन बरामद हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद की गई हेरोइन की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है. श्रीकरणपुर सीओ संजीव चौहान ने बताया कि इलाके में नाकाबंदी लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि पंजाब से तस्कर पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन की खेप लेने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में इलाके में आए संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जा रही है.

लगातार बढ़ रही है तस्करी की घटनाएं : बता दें कि पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की तस्करी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले दो महीनों में आधा दर्जन से अधिक तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं. एसपी गौरव यादव ने बताया कि हेरोइन तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीण इलाकों में ऑपरेशन सीमा संकल्प के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है.

श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर) : पाकिस्तान की तरफ से गुरुवार रात मादक पदार्थ हेरोइन लेकर एक ड्रोन भारतीय सीमा में पहुंचा, लेकिन बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद ड्रोन ओझल हो गया और सर्च अभियान के दौरान दो किलो हेरोइन बरामद की गई.

श्रीकरणपुर सीओ संजीव चौहान ने शुक्रवार को बताया कि मामला श्रीकरणपुर स्तिथ नग्गी बॉर्डर का है, जहां गुरुवार रात बीएसएफ के जवानों को सीमा पार से आए ड्रोन की आवाज सुनाई दी. ऐसे में बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर कई राउंड फायर कर दिए. फायरिंग के बाद ड्रोन दिखना बंद हो गया. इस घटना की सूचना मिलने पर बीएसएफ के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे. बीएसएफ और पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी शुरू की और हर आने-जाने वाले वाहन की गहनता से जांच की.

पढ़ें : बड़ी कार्रवाई : पाकिस्तान से आई 12.5 करोड़ की हेरोइन के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, सभी पंजाब के निवासी - Heroin Peddler Arrested

पढ़ें : पाकिस्तानी हेरोइन की डिलीवरी लेने आए तस्कर को BSF ने दबोचा, आरोपी ने कबूला गुनाह, सामने आई ये सच्चाई - BSF Arrested Heroin Smuggler

इसी बीच एक खेत से दो पैकेट में दो किलो हेरोइन बरामद हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद की गई हेरोइन की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है. श्रीकरणपुर सीओ संजीव चौहान ने बताया कि इलाके में नाकाबंदी लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि पंजाब से तस्कर पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन की खेप लेने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में इलाके में आए संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जा रही है.

लगातार बढ़ रही है तस्करी की घटनाएं : बता दें कि पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की तस्करी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले दो महीनों में आधा दर्जन से अधिक तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं. एसपी गौरव यादव ने बताया कि हेरोइन तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीण इलाकों में ऑपरेशन सीमा संकल्प के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.