जयपुर: राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती पेपर लीक मामले में अब एसओजी ने पांच और ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही राजस्थान लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य रामूराम राईका को भी एसओजी ने गिरफ्तार किया है. उनके बेटे और बेटी को भी एसओजी ने पकड़ा है. एसओजी ने पांच ट्रेनी एसआई को शनिवार को जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी से हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पांचों को एसओजी ने कोर्ट में पेश किया, जहां से पांच आरोपियों को सात दिन की रिमांड पर एसओजी को सौंपा गया है.
एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में शोभा राईका, देवेश राईका, अविनाश, बिजेंद्र सिंह और मंजू देवी को शनिवार को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. आज पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सात दिन की रिमांड पर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- आरपीएससी के पूर्व सदस्य तक पहुंची एसआई पेपर लीक की आंच, बेटे-बेटी सहित पांच ट्रेनी से एसओजी की पूछताछ - SI Paper leak Case
रामूराम राईका की बेटी की 5वीं, बेटे की 40वीं रैंक : एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसओजी ने जिन पांच ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है. उनमें आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका की बेटी शोभा और बेटा देवेश भी शामिल हैं. शोभा राईका की भर्ती परीक्षा में पांचवीं रैंक थी, जबकि बेटे देवेश की 40वीं रैंक आई है. एसओजी की जांच में इन दोनों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई थी. इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
अब तक 42 ट्रेनी एसआई चढ़े एसओजी के हत्थे : एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी अब तक 42 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर चुकी है. पहले एसओजी ने 37 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया था, जबकि पांच आरोपियों को अब गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में एसओजी दो चार्जशीट कोर्ट में पेश कर चुकी है, जबकि पेपर लीक गिरोह से जुड़े कई लोगों को भी एसओजी गिरफ्तार कर चुकी है.
2018 से 2022 तक आरपीएससी सदस्य रहे राईका : रामूराम राईका सरकारी कॉलेज में लेक्चरर थे. वो 2018 में राजस्थान लोकसेवा आयोग के सदस्य बने थे और जुलाई 2022 तक आरपीएससी के सदस्य रहे. एसआई भर्ती परीक्षा का परिणाम आने और उनके बेटे-बेटी का एकसाथ चयन होने की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद से उनकी भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे थे.