जयपुर. भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट का जादूई आंकडा छू लिया है. इस मौके पर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आर अश्विन के 500 विकेट का जश्न शानदार तरीके से मनाया. दरअसल आर अश्विन आईपीएल में भी पिछले कुछ सीजन से राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इस बार भी अश्विन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे. टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे होने पर राजस्थान रॉयल्स ने अश्विन के सम्मान में विशेष जर्सी लांच की. इस जर्सी का नंबर 500 है.
जयपुर में आयोजित राजस्थान रॉयल्स के कार्यक्रम में रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने ये विशेष जर्सी आर अश्विन को भेंट की. इस मौके पर राजस्थान रॉयल्स के तमाम खिलाड़ी मौजूद रहे. इस मौके को यादगार बनाने के लिए राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन ने एक शानदार कार्यक्रम का भी आयोजन किया.
पढ़ें: आईपीएल 2024-राजस्थानियों से दूर रॉयल्स, हाशिए पर घरेलू टैलेंट
बने दूसरे भारतीय: टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का जादूई आंकड़ा आर अश्विन ने राजकोट में खेले गए टेस्ट मुकाबले में हासिल किया और ये जादूई आंकडा छूने वाले आर अश्विन भारत के दूसरे खिलाड़ी बने. इससे पहले भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने यह कारनामा किया था. कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट अपने नाम किए. आर अश्विन ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था.
पढ़ें: आईपीएल 2024 में स्टूडेंट्स को मिलेगा रियायती टिकट, आम दर्शकों को लिए ये है टिकट दर
24 को पहला मुकाबला: जयपुर में 24 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला लखनऊ के खिलाफ खेलेगी. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के सभी खिलाड़ी टीम से जुड़ गए हैं और जयपुर के सवाईमानसिंह स्टेडियम में अभ्यास सत्र भी शुरू हो गया है. इसके अलावा मैच के आयोजन को लेकर एसएमएस स्टेडियम को नई पिंक थीम पर सजाया जा रहा है और तैयारियां अंतिम रूप में हैं. वहीं बताया जा रहा है कि लखनऊ की टीम भी कल रात तक जयपुर पहुंच सकती है और इसके बाद स्टेडियम पर अभ्यास शुरु करेगी.