ETV Bharat / state

अनूठी पहल : संजू सैमसन ने बनाई चूरमा बाटी, ट्रेंट बॉल्ट और पराग ने मटकी में भरा पानी जानिए क्यों - campaign Of Rajasthan Royals

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 6, 2024, 1:50 PM IST

राजस्थान रॉयल्स फाउंडेशन ने अपने 'पिंक प्रॉमिस' अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण के लिए बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत टीम ने जयपुर के पास एक गांव में घर के कामों में महिलाओं का हाथ बंटाया. आज रॉयल्स की टीम पिंक जर्सी में RCB के खिलाफ उतरेगी.

CAMPAIGN OF RAJASTHAN ROYALS
CAMPAIGN OF RAJASTHAN ROYALS

जयपुर. शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और RCB के बीच IPL का 19वां मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने 'पिंक प्रॉमिस' अभियान के तहत जयपुर के पास स्थित सुरसिंहपूरा गांव पहुंची, जहां रॉयल राजस्थान फाउंडेशन की ओर से महिला सशक्तीकरण को लेकर चलाए जा रहे एक कार्यक्रम में टीम ने हिस्सा लिया. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज खिलाड़ियों ने महिलाओं के साथ घरेलू कामकाज में हाथ बंटाया. टीम के खिलाड़ियों ने महिलाओं के साथ बैठकर राजस्थान का प्रसिद्ध पकवान दाल बाटी चूरमा बनाया. इस दौरान कप्तान संजू सैमसन बाटी बनाते नजर आए. इसके अलावा पिछले मैच के हीरो रहे रियान पराग और ट्रेंट बोल्ट ने तालाब से मटके में पानी भरा. खिलाड़ी महिलाओं के साथ बैठकर मटके में छाछ भी बनाते नजर आए.

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स की ओर से एक फाउंडेशन चलाया जा रहा है, जिसके तहत महिलाओं को सशक्त करने का बीड़ा उठाया गया है. इसी के तहत यह आयोजन किया गया. इस दौरान गांव में अन्य खिलाड़ियों ने ईंट-सीमेंट और बजरी का मिश्रण तैयार करके पौधों के लिए क्यारियां भी बनाई.

इसे भी पढ़ें : राजस्थान-RCB मुकाबला आज, रॉयल्स हर छक्के पर 6 घरों को मुहैया कराएगा सौर ऊर्जा - RR vs RCB Match

कोहली ने गाया गाना : मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने सवाई मानसिंह स्टेडियम पर जमकर पसीना बहाया. इस दौरान RCB के कप्तान विराट कोहली आकर्षण का केंद्र रहे. विराट कोहली को प्रैक्टिस करते देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ SMS स्टेडियम में पहुंची. इस दौरान विराट कोहली राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते नजर आए. राजस्थान रॉयल्स ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें विराट कोहली आवेश खान को देखकर गाना गा रहे हैं. उनके पास युजवेंद्र चहल भी खड़े हुए हैं.

आज पिंक जर्सी में उतरेगी टीम : आज जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा. पिंक प्रॉमिस अभियान के तहत जयपुर में खेले जाने वाला ये मुकाबला रॉयल्स महिलाओं को समर्पित करेगी. इसके लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम विशेष पिंक जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी. साथ ही मैच के दौरान दोनों टीमों की ओर से लगाए गए प्रत्येक छक्के पर राजस्थान रॉयल्स 6 घरों को सौर ऊर्जा प्रदान करेगी. ये सौर ऊर्जा रॉयल राजस्थान फाउंडेशन के माध्यम से लगाई जाएगी. शनिवार को रॉयल्स टीम विशेष रूप से तैयार की गई गुलाबी रंग की जर्सी पहनेगी, जिस पर सम्मान के रूप में फाउंडेशन की कुछ महिला लाभार्थियों के नाम भी अंकित होंगे.

जयपुर. शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और RCB के बीच IPL का 19वां मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने 'पिंक प्रॉमिस' अभियान के तहत जयपुर के पास स्थित सुरसिंहपूरा गांव पहुंची, जहां रॉयल राजस्थान फाउंडेशन की ओर से महिला सशक्तीकरण को लेकर चलाए जा रहे एक कार्यक्रम में टीम ने हिस्सा लिया. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज खिलाड़ियों ने महिलाओं के साथ घरेलू कामकाज में हाथ बंटाया. टीम के खिलाड़ियों ने महिलाओं के साथ बैठकर राजस्थान का प्रसिद्ध पकवान दाल बाटी चूरमा बनाया. इस दौरान कप्तान संजू सैमसन बाटी बनाते नजर आए. इसके अलावा पिछले मैच के हीरो रहे रियान पराग और ट्रेंट बोल्ट ने तालाब से मटके में पानी भरा. खिलाड़ी महिलाओं के साथ बैठकर मटके में छाछ भी बनाते नजर आए.

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स की ओर से एक फाउंडेशन चलाया जा रहा है, जिसके तहत महिलाओं को सशक्त करने का बीड़ा उठाया गया है. इसी के तहत यह आयोजन किया गया. इस दौरान गांव में अन्य खिलाड़ियों ने ईंट-सीमेंट और बजरी का मिश्रण तैयार करके पौधों के लिए क्यारियां भी बनाई.

इसे भी पढ़ें : राजस्थान-RCB मुकाबला आज, रॉयल्स हर छक्के पर 6 घरों को मुहैया कराएगा सौर ऊर्जा - RR vs RCB Match

कोहली ने गाया गाना : मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने सवाई मानसिंह स्टेडियम पर जमकर पसीना बहाया. इस दौरान RCB के कप्तान विराट कोहली आकर्षण का केंद्र रहे. विराट कोहली को प्रैक्टिस करते देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ SMS स्टेडियम में पहुंची. इस दौरान विराट कोहली राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते नजर आए. राजस्थान रॉयल्स ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें विराट कोहली आवेश खान को देखकर गाना गा रहे हैं. उनके पास युजवेंद्र चहल भी खड़े हुए हैं.

आज पिंक जर्सी में उतरेगी टीम : आज जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा. पिंक प्रॉमिस अभियान के तहत जयपुर में खेले जाने वाला ये मुकाबला रॉयल्स महिलाओं को समर्पित करेगी. इसके लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम विशेष पिंक जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी. साथ ही मैच के दौरान दोनों टीमों की ओर से लगाए गए प्रत्येक छक्के पर राजस्थान रॉयल्स 6 घरों को सौर ऊर्जा प्रदान करेगी. ये सौर ऊर्जा रॉयल राजस्थान फाउंडेशन के माध्यम से लगाई जाएगी. शनिवार को रॉयल्स टीम विशेष रूप से तैयार की गई गुलाबी रंग की जर्सी पहनेगी, जिस पर सम्मान के रूप में फाउंडेशन की कुछ महिला लाभार्थियों के नाम भी अंकित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.