इंदौर। भंवरकुआ क्षेत्र में पिछले दिनों हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजस्थान का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है. इसने अपनी पत्नी पर एसिड अटैक किया था और इसके बाद फरार चल रहा था. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी घूमने फिरने का शौकीन है. इसी दौरान वह लूट की वारदात भी करता रहा.
महिला के गले से सोने का हार लूटा
डीसीपी ऋषिकेश मीना ने बताया "पिछले दिनों क्षेत्र के विक्रम टावर सपना संगीता रोड पर एक महिला के साथ लूट की घटना हुई थी. उसके गले से सोने का हार बदमाश लूटकर फरार हो गया था. घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र के 400 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसमें बदमाश की पहचान मोहित निवासी जवाहर नगर उदयपुर थाना सूरजपोल राजस्थान के रूप में हुई. वहीं मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया." पूछताछ में आरोपी मोहित ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
![Rajasthan wanted arrest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-06-2024/mp-ind-01-aaropi-raw-mp10019_24062024173725_2406f_1719230845_132.jpg)
ALSO READ: लग्जरी कार से आए और 5 मिनट में साफ कर दिया पूरा एटीएम, चोरी का तरीका कर देगा हैरान लूट का नया तरीका, डॉक्टर को घर ले जाने के बहाने लूटा, सीसीटीवी से बदमाशों को खोज रही पुलिस |
पत्नी पर चरित्र शक में किया एसिड अटैक
उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी पर चरित्र शंका करता था. जिसके चलते उसका विवाद हुआ था और वह एसिड अटैक करके वहां से फरार हुआ था. उस पर पूर्व में भी राजस्थान में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इंदौर में भी उसने लूट की घटना को अंजाम दिया. उसने इंदौर में एक मोटरसाइकिल भी चोरी की थी. वह लूट की घटना को अंजाम देने के बाद उस शहर से बाहर घूमने निकल जाता था. हाल ही में वह मनाली और दिल्ली घूमकर आया है. वह इंदौर में एक होटल में रुका था.