ETV Bharat / state

अब खुद से शादी करने वाले जोड़ों की सुरक्षा करेगी पुलिस, PHQ ने जारी किए नोडल अधिकारियों के मोबाइल नंबर - PHQ released mobile numbers

Rajasthan Police will help loving couples, खुद की मर्जी से शादी करने वाले लड़के-लड़कियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर व नोडल अधिकारियों के नंबर जारी किए हैं, जहां संपर्क करने पर उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी. साथ ही पुलिस उनकी मदद करेगी.

Rajasthan Police will help loving couples
Rajasthan Police will help loving couples
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2024, 8:13 PM IST

जयपुर. अपनी मर्जी से शादी करने वाले बालिग लड़के-लड़कियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर और नोडल अधिकारियों के नंबर जारी किए हैं, जहां संपर्क करने पर उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी. साथ ही पुलिस उनकी मदद करेगी. इसे लेकर जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं और उनके नंबर जारी किए गए हैं. पुलिस आर्म्ड बटालियन की डीआईजी श्वेता धनकड़ को इस अभियान का नोडल अधिकारी और महिला अत्याचार निवारण प्रकोष्ठ (सिविल राइट्स) की एएसपी नविता खोखर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है.

नोडल अधिकारी श्वेता धनकड़ ने बताया कि बालिग पुरुष और महिला के स्वेच्छा से विवाह करने के बाद परिवारजन और जाति-समाज के लोगों द्वारा परेशान करने या अनुचित कार्रवाई करने पर पीड़ित युगल राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 8764871150 या उनके मोबाइल 9413179228 और सहायक नोडल अधिकारी नवीता खोखर से मोबाइल नंबर 9468952828 पर संपर्क कर सकते हैं. इसी प्रकार जिला स्तर पर पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर और जिला नोडल अधिकारियों से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर मदद ली जा सकती है.

इसे भी पढ़ें - प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ तीन दिवसीय अभियान, पहले दिन 2872 बदमाश गिरफ्तार, 6843 ठिकानों पर दी गई दबिश

अजमेर रेंज में इनसे लगा सकते हैं गुहार : अजमेर जिले में एएसपी नेमीचंद (8764853557), ब्यावर में एएसपी हिमांशु जांगिड़ (9784476221), केकड़ी में सीआई मानवेंद्र सिंह (9414022124), नागौर में आरपीएस ताराचंद (8440877000 व 9530413639), टोंक में आरपीएस गीता (9530417638), डीडवाना-कुचामन में एएसपी योगेंद्र फौजदार (9530413103) और शाहपुरा में आरपीएस किशोरी लाल (8764506302) से गुहार लगाई जा सकती है.

जयपुर कमिश्नरेट में ये अधिकारी करेंगे मदद : जयपुर पूर्व में आरपीएस नारायण लाल शर्मा (9530425858), जयपुर पश्चिम में आरपीएस गुरु शरण राव (8764866933), जयपुर उत्तर में एएसपी मनोज शर्मा (9829078087 व 8764865928), जयपुर दक्षिण में आरपीएस पूनम चंद बिश्नोई (9530424971) को ऐसे जोड़ों की मदद के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है.

जयपुर ग्रामीण में ये हैं नोडल अधिकारी : जयपुर ग्रामीण में आरपीएस सुरेश सांवरिया (8764869049 व 9828086778), दूदू में आरपीएस रूप सिंह इन्दा (8764514446), कोटपूतली बहरोड में एएसपी नेम सिंह (8764514324), खैरथल तिजारा में एएसपी नरोत्तम लाल वर्मा (9461151667), अलवर में एएसपी नेहा अग्रवाल (9782359494), भिवाड़ी में एएसपी दिलीप कुमार सैनी (8764502301), दौसा में एएसपी शंकर लाल मीणा (8764870050) को नोडल अधिकारी बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें - फर्जी डिग्री और मार्कशीट बनाने वालों की खैर नहीं, डीजीपी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

सीकर रेंज में इनसे लगाएं गुहार : सीकर में एएसपी अशोक कुमार बुटोलिया (8764863711), झुंझुनू में आरपीएस लादूराम मीणा (8764861681), नीमकाथाना में एएसपी शालिनी राज (8764523302), चूरू में एएसपी जय सिंह तंवर (9829824476) से मदद की गुहार लगाई जा सकती है.

बीकानेर रेंज में इन अधिकारियों को जिम्मा : बीकानेर में आरपीएस विक्की नागपाल (9530414985), हनुमानगढ़ में एएसपी नीलम चौधरी (9530432468), गंगानगर में आरपीएस प्रतीक मील (8764513408), अनूपगढ़ में एएसपी राय सिंह बेनीवाल (9829821421) को ऐसे जोड़ों की मदद और सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है.

भरतपुर रेंज में ये अधिकारी करेंगे मदद : भरतपुर में आरपीएस राम प्रकाश मीणा (8764862794), सवाई माधोपुर में आरपीएस राजवीर सिंह (9414013600), धौलपुर में आरपीएस सुरेश सांखला (9530411600 व 9828745995), करौली में आरपीएस सुरेश जैफ (8764594301), डीग में एएसपी गुमना राम (8764505303 व 05641-224018), गंगापुर सिटी में एएसपी प्रकाश चंद (8764525302) को नोडल अधिकारी बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें - प्रदेश में पुलिस के तीन दिवसीय अभियान में 9994 बदमाश गिरफ्तार, 6904 टीमों ने 22419 ठिकानों पर दी थी दबिश

जोधपुर रेंज में इनसे मांगें मदद : जोधपुर ग्रामीण में आरपीएस जयदेव सियाग (9413639755), जैसलमेर में एएसपी राकेश कुमार राजोरा (8764865175), बाड़मेर में एएसपी आवड दान रतनू (9413192050), फलोदी में एएसपी सौरभ तिवारी (9829361146), बालोतरा में एएसपी सुभाष खोजा (8764504302) को कॉल कर ऐसे जोड़े मदद ले सकते हैं.

पाली रेंज में इनको दिया जिम्मा : पाली में आईपीएस भोमाराम (9414084222), सिरोही में एएसपी बृजेश सोनी (9530431302 व 8764524301), जालौर में एसआई सरिता (8764516507 व 9057561137), सांचौर में एएसपी जसाराम बोस (9414754280) को इस मुहिम का नोडल अधिकारी बनाया गया है.

कोटा रेंज में इनसे ले सकते हैं मदद : कोटा शहर में आरपीएस उमा शर्मा (9414078766), कोटा ग्रामीण में एएसपी जसवीर मीना (8764850774 व 9414552550), बूंदी में आरपीएस भगवत सिंह (8764862285), बारां में पुलिस निरीक्षक घनश्याम शर्मा (9929305675), झालावाड़ में एएसपी राम कल्याण मीणा (9413322108 व 7014116760) को जिम्मेदारी दी गई है.

इसे भी पढ़ें - पहली बार कमिश्नर ने थाने में की जनसुनवाई, पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी मिली शिकायतें

उदयपुर रेंज में इन्हें बनाया नोडल अधिकारी : उदयपुर में एएसपी मनजीत सिंह (8764527413), राजसमंद में एएसपी अनंत कुमार (9829250721), चित्तौड़गढ़ में आरपीएस कर्ण सिंह (9530412706), भीलवाड़ा में आरपीएस कन्हैया लाल (7568758034), सलूंबर में पुलिस निरीक्षक वीणा लोठ (9828562291) को नोडल अधिकारी बनाया गया है.

बांसवाड़ा, जीआरपी और जोधपुर कमिश्नरेट : बांसवाड़ा में आरपीएस संदीप सिंह शक्तावत (9530439766), डूंगरपुर में एएसपी लखमन रॉय (8529103281), प्रतापगढ़ में एएसपी ऋषिकेश मीना (9461741215), जीआरपी अजमेर में पुलिस निरीक्षक अनिल देव (979922771), जीआरपी जोधपुर में आईपीएस गौतम कुमार (8764539402), जोधपुर पूर्व में आरपीएस निशांत भारद्वाज (9413909296) और जोधपुर पश्चिम में आरपीएस प्रेम धणदे (8764519418) को नोडल अधिकारी बनाया गया है.

जयपुर. अपनी मर्जी से शादी करने वाले बालिग लड़के-लड़कियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर और नोडल अधिकारियों के नंबर जारी किए हैं, जहां संपर्क करने पर उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी. साथ ही पुलिस उनकी मदद करेगी. इसे लेकर जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं और उनके नंबर जारी किए गए हैं. पुलिस आर्म्ड बटालियन की डीआईजी श्वेता धनकड़ को इस अभियान का नोडल अधिकारी और महिला अत्याचार निवारण प्रकोष्ठ (सिविल राइट्स) की एएसपी नविता खोखर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है.

नोडल अधिकारी श्वेता धनकड़ ने बताया कि बालिग पुरुष और महिला के स्वेच्छा से विवाह करने के बाद परिवारजन और जाति-समाज के लोगों द्वारा परेशान करने या अनुचित कार्रवाई करने पर पीड़ित युगल राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 8764871150 या उनके मोबाइल 9413179228 और सहायक नोडल अधिकारी नवीता खोखर से मोबाइल नंबर 9468952828 पर संपर्क कर सकते हैं. इसी प्रकार जिला स्तर पर पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर और जिला नोडल अधिकारियों से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर मदद ली जा सकती है.

इसे भी पढ़ें - प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ तीन दिवसीय अभियान, पहले दिन 2872 बदमाश गिरफ्तार, 6843 ठिकानों पर दी गई दबिश

अजमेर रेंज में इनसे लगा सकते हैं गुहार : अजमेर जिले में एएसपी नेमीचंद (8764853557), ब्यावर में एएसपी हिमांशु जांगिड़ (9784476221), केकड़ी में सीआई मानवेंद्र सिंह (9414022124), नागौर में आरपीएस ताराचंद (8440877000 व 9530413639), टोंक में आरपीएस गीता (9530417638), डीडवाना-कुचामन में एएसपी योगेंद्र फौजदार (9530413103) और शाहपुरा में आरपीएस किशोरी लाल (8764506302) से गुहार लगाई जा सकती है.

जयपुर कमिश्नरेट में ये अधिकारी करेंगे मदद : जयपुर पूर्व में आरपीएस नारायण लाल शर्मा (9530425858), जयपुर पश्चिम में आरपीएस गुरु शरण राव (8764866933), जयपुर उत्तर में एएसपी मनोज शर्मा (9829078087 व 8764865928), जयपुर दक्षिण में आरपीएस पूनम चंद बिश्नोई (9530424971) को ऐसे जोड़ों की मदद के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है.

जयपुर ग्रामीण में ये हैं नोडल अधिकारी : जयपुर ग्रामीण में आरपीएस सुरेश सांवरिया (8764869049 व 9828086778), दूदू में आरपीएस रूप सिंह इन्दा (8764514446), कोटपूतली बहरोड में एएसपी नेम सिंह (8764514324), खैरथल तिजारा में एएसपी नरोत्तम लाल वर्मा (9461151667), अलवर में एएसपी नेहा अग्रवाल (9782359494), भिवाड़ी में एएसपी दिलीप कुमार सैनी (8764502301), दौसा में एएसपी शंकर लाल मीणा (8764870050) को नोडल अधिकारी बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें - फर्जी डिग्री और मार्कशीट बनाने वालों की खैर नहीं, डीजीपी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

सीकर रेंज में इनसे लगाएं गुहार : सीकर में एएसपी अशोक कुमार बुटोलिया (8764863711), झुंझुनू में आरपीएस लादूराम मीणा (8764861681), नीमकाथाना में एएसपी शालिनी राज (8764523302), चूरू में एएसपी जय सिंह तंवर (9829824476) से मदद की गुहार लगाई जा सकती है.

बीकानेर रेंज में इन अधिकारियों को जिम्मा : बीकानेर में आरपीएस विक्की नागपाल (9530414985), हनुमानगढ़ में एएसपी नीलम चौधरी (9530432468), गंगानगर में आरपीएस प्रतीक मील (8764513408), अनूपगढ़ में एएसपी राय सिंह बेनीवाल (9829821421) को ऐसे जोड़ों की मदद और सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है.

भरतपुर रेंज में ये अधिकारी करेंगे मदद : भरतपुर में आरपीएस राम प्रकाश मीणा (8764862794), सवाई माधोपुर में आरपीएस राजवीर सिंह (9414013600), धौलपुर में आरपीएस सुरेश सांखला (9530411600 व 9828745995), करौली में आरपीएस सुरेश जैफ (8764594301), डीग में एएसपी गुमना राम (8764505303 व 05641-224018), गंगापुर सिटी में एएसपी प्रकाश चंद (8764525302) को नोडल अधिकारी बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें - प्रदेश में पुलिस के तीन दिवसीय अभियान में 9994 बदमाश गिरफ्तार, 6904 टीमों ने 22419 ठिकानों पर दी थी दबिश

जोधपुर रेंज में इनसे मांगें मदद : जोधपुर ग्रामीण में आरपीएस जयदेव सियाग (9413639755), जैसलमेर में एएसपी राकेश कुमार राजोरा (8764865175), बाड़मेर में एएसपी आवड दान रतनू (9413192050), फलोदी में एएसपी सौरभ तिवारी (9829361146), बालोतरा में एएसपी सुभाष खोजा (8764504302) को कॉल कर ऐसे जोड़े मदद ले सकते हैं.

पाली रेंज में इनको दिया जिम्मा : पाली में आईपीएस भोमाराम (9414084222), सिरोही में एएसपी बृजेश सोनी (9530431302 व 8764524301), जालौर में एसआई सरिता (8764516507 व 9057561137), सांचौर में एएसपी जसाराम बोस (9414754280) को इस मुहिम का नोडल अधिकारी बनाया गया है.

कोटा रेंज में इनसे ले सकते हैं मदद : कोटा शहर में आरपीएस उमा शर्मा (9414078766), कोटा ग्रामीण में एएसपी जसवीर मीना (8764850774 व 9414552550), बूंदी में आरपीएस भगवत सिंह (8764862285), बारां में पुलिस निरीक्षक घनश्याम शर्मा (9929305675), झालावाड़ में एएसपी राम कल्याण मीणा (9413322108 व 7014116760) को जिम्मेदारी दी गई है.

इसे भी पढ़ें - पहली बार कमिश्नर ने थाने में की जनसुनवाई, पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी मिली शिकायतें

उदयपुर रेंज में इन्हें बनाया नोडल अधिकारी : उदयपुर में एएसपी मनजीत सिंह (8764527413), राजसमंद में एएसपी अनंत कुमार (9829250721), चित्तौड़गढ़ में आरपीएस कर्ण सिंह (9530412706), भीलवाड़ा में आरपीएस कन्हैया लाल (7568758034), सलूंबर में पुलिस निरीक्षक वीणा लोठ (9828562291) को नोडल अधिकारी बनाया गया है.

बांसवाड़ा, जीआरपी और जोधपुर कमिश्नरेट : बांसवाड़ा में आरपीएस संदीप सिंह शक्तावत (9530439766), डूंगरपुर में एएसपी लखमन रॉय (8529103281), प्रतापगढ़ में एएसपी ऋषिकेश मीना (9461741215), जीआरपी अजमेर में पुलिस निरीक्षक अनिल देव (979922771), जीआरपी जोधपुर में आईपीएस गौतम कुमार (8764539402), जोधपुर पूर्व में आरपीएस निशांत भारद्वाज (9413909296) और जोधपुर पश्चिम में आरपीएस प्रेम धणदे (8764519418) को नोडल अधिकारी बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.