ETV Bharat / state

राजस्थान की यात्रियों से भरी बस बिहार में दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत, 15 जख्मी - Rohtas Bus Accident - ROHTAS BUS ACCIDENT

Rajasthan Passenger Bus Accident, बिहार के रोहतास में सोमवार को यात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी जख्मियों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. ये यात्री झालावाड़ से पिंडदान के लिए बिहार के गया जा रहे थे.

Rajasthan Passenger Bus Accident
यात्रियों से भरी बस बिहार में दुर्घटनाग्रस्त (ETV BHARAT Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 30, 2024, 6:13 PM IST

झालावाड़ : जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र के कोटड़ा ग्राम निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बिहार में पिंडदान के लिए जाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा बिहार के रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में हुआ. बताया गया कि जीटी रोड पर बस ड्राइवर को नींद की झपकी आने से बस एकदम से अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई.

हादसे के दौरान बस में एक ही परिवार के करीब 44 लोग सवार थे, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. नर्सिंग असिस्टेंट निखिल कुमार पटेल ने बताया कि राजस्थान से यात्रियों से भरी बस पिंडदान के लिए बिहार के गया की ओर जा रही थी. इसी दौरान ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए सासाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें - कोटा में बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मासूम समेत तीन लोगों की मौत - unknown vehicle hit a bike

भवानी मंडी डीएसपी प्रेम कुमार ने बताया कि झालावाड़ जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र के कोटड़ा से पिंडदान के लिए एक परिवार के 44 सदस्य बस में सवार होकर बिहार के गया में अपने पूर्वजों के पिंडदान करने के लिए निकले थे, जिनकी बस सोमवार को सड़क हादसे का शिकार हो गई. इसमें कोटड़ा निवासी बालू सिंह, नरेंद्र सिंह और गोरधन सिंह की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस ट्रक में पीछे जाकर फंस गई.

ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकालकर उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल सभी घायलों को सासाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

झालावाड़ : जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र के कोटड़ा ग्राम निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बिहार में पिंडदान के लिए जाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा बिहार के रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में हुआ. बताया गया कि जीटी रोड पर बस ड्राइवर को नींद की झपकी आने से बस एकदम से अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई.

हादसे के दौरान बस में एक ही परिवार के करीब 44 लोग सवार थे, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. नर्सिंग असिस्टेंट निखिल कुमार पटेल ने बताया कि राजस्थान से यात्रियों से भरी बस पिंडदान के लिए बिहार के गया की ओर जा रही थी. इसी दौरान ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए सासाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें - कोटा में बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मासूम समेत तीन लोगों की मौत - unknown vehicle hit a bike

भवानी मंडी डीएसपी प्रेम कुमार ने बताया कि झालावाड़ जिले के भवानी मंडी थाना क्षेत्र के कोटड़ा से पिंडदान के लिए एक परिवार के 44 सदस्य बस में सवार होकर बिहार के गया में अपने पूर्वजों के पिंडदान करने के लिए निकले थे, जिनकी बस सोमवार को सड़क हादसे का शिकार हो गई. इसमें कोटड़ा निवासी बालू सिंह, नरेंद्र सिंह और गोरधन सिंह की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस ट्रक में पीछे जाकर फंस गई.

ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकालकर उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल सभी घायलों को सासाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.