ETV Bharat / state

सूरसागर विवाद के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क, भजनलाल सरकार ने की रिपोर्ट ​तलब - Jodhpur Sursagar Dispute - JODHPUR SURSAGAR DISPUTE

Jodhpur Sursagar Dispute, जोधपुर के सूरसागर में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद से ही पुलिस प्रशासन सतर्क है. क्षेत्र में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. साथ ही मामले में राज्य सरकार ने पुलिस व प्रशासन को रिपोर्ट ​तलब किया है.

Jodhpur Sursagar Dispute
सूरसागर में तनाव (ETV BHARAT JODHPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 22, 2024, 7:24 PM IST

सूरसागर विवाद के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क (ETV BHARAT JODHPUR)

जोधपुर. जिले के सूरसागर क्षेत्र में शुक्रवार रात को हुए तनाव के बाद उपजे हालातों पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई की. नतीजतन शनिवार को क्षेत्र में शांति देखने को मिली. बावजूद इसके एहतियातन इलाके में पुलिस जाप्ते की तैनाती की गई, ताकि आगे किसी प्रकार की दिक्कतें पेश न आए. वहीं, मामले में गिरफ्तार लोगों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. उसके बाद उन्हें दूसरे मामलों में गिरफ्तार कर लिया गया. इधर, एक पीड़िता आंखों में पत्थर लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई. महिला ने थाने में रिपोर्ट दी है. उसके अलावा निजी अस्पताल में भर्ती चौहाबो थाना अधिकारी नितीन दवे की ओर से भी मामला दर्ज करवाया जाएगा.

इस मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर एक गुट की महिला और पुरुषों ने आरोप लगाया है कि रात को उनके घरों में पुलिस घुस आ गई थी और उनसे मारपीट की गई. वहीं, एक समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर अपनी बात रखी और निष्पक्ष जांच की मांग की. इधर, प्रदेश सरकार ने भी इस मामले की पूरी रिपोर्ट पुलिस व प्रशासन से तलब की है. कहा जा रहा है कि भाजपा नेताओं ने भी मामले का इनपुट सरकार को भेजा है. केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए मामले की पूरी जानकारी स्थानीय अधिकारियों से ली है.

इसे भी पढ़ें - OBC में शामिल मुस्लिम जातियों के आरक्षण पर संकट, 4 जून के बाद हो सकता है बड़ा फैसला - Muslim Reservation in Rajasthan

दरअसल, गुरुवार को दो नाबालिग बच्चों के झगड़े के बाद क्षेत्र में तनाव हो गया था. उसके बाद पुलिस ने मामले को रफा दफा कर दिया, लेकिन बाद में दोनों तरफ से थाने में मामला दर्ज कराया गया. इसी बीच शुक्रवार को फिर से विवाद हो गया, जिसको रोकने के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों को समझौता. बावजूद इसके रात को पथराव होने से हालात एकदम से बिगड़ गए.

सूरसागर विवाद के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क (ETV BHARAT JODHPUR)

जोधपुर. जिले के सूरसागर क्षेत्र में शुक्रवार रात को हुए तनाव के बाद उपजे हालातों पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई की. नतीजतन शनिवार को क्षेत्र में शांति देखने को मिली. बावजूद इसके एहतियातन इलाके में पुलिस जाप्ते की तैनाती की गई, ताकि आगे किसी प्रकार की दिक्कतें पेश न आए. वहीं, मामले में गिरफ्तार लोगों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. उसके बाद उन्हें दूसरे मामलों में गिरफ्तार कर लिया गया. इधर, एक पीड़िता आंखों में पत्थर लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई. महिला ने थाने में रिपोर्ट दी है. उसके अलावा निजी अस्पताल में भर्ती चौहाबो थाना अधिकारी नितीन दवे की ओर से भी मामला दर्ज करवाया जाएगा.

इस मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर एक गुट की महिला और पुरुषों ने आरोप लगाया है कि रात को उनके घरों में पुलिस घुस आ गई थी और उनसे मारपीट की गई. वहीं, एक समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर अपनी बात रखी और निष्पक्ष जांच की मांग की. इधर, प्रदेश सरकार ने भी इस मामले की पूरी रिपोर्ट पुलिस व प्रशासन से तलब की है. कहा जा रहा है कि भाजपा नेताओं ने भी मामले का इनपुट सरकार को भेजा है. केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए मामले की पूरी जानकारी स्थानीय अधिकारियों से ली है.

इसे भी पढ़ें - OBC में शामिल मुस्लिम जातियों के आरक्षण पर संकट, 4 जून के बाद हो सकता है बड़ा फैसला - Muslim Reservation in Rajasthan

दरअसल, गुरुवार को दो नाबालिग बच्चों के झगड़े के बाद क्षेत्र में तनाव हो गया था. उसके बाद पुलिस ने मामले को रफा दफा कर दिया, लेकिन बाद में दोनों तरफ से थाने में मामला दर्ज कराया गया. इसी बीच शुक्रवार को फिर से विवाद हो गया, जिसको रोकने के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों को समझौता. बावजूद इसके रात को पथराव होने से हालात एकदम से बिगड़ गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.