नागौर: राजस्थान के नागौर शहर की करणी कॉलोनी से सनसनीखेज खबर सामने आई है. एक बुजुर्ग दंपती ने एक साथ जान दे दी. इस घटना से पूरा इलाका हैरान है. प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई है कि दंपती अकेले ही घर में रह रहा था. परिवार के बीच संपत्ति सहित कई तरह के विवाद चल रहे थे. इसी कलह के चलते 70 साल की उम्र में दंपती ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया.
इस पूरे मामले को लेकर एसपी नारायण टोगस ने बताया कि नागौर शहर की करणी कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग हजारी राम और उनकी पत्नी चावली ने जाने दे दी है. मृतक हजारी राम की उम्र करीब 70 साल व पत्नी चावली की उम्र 68 साल बताई जा रही. इस पूरे मामले में पिछले दो दिनों से पड़ोसियों ने जब दंपती को नहीं देखा तो उनके बेटे को इस बात की सूचना दी. इसके बाद बुजुर्ग दंपती के बेटे ने कोतवाली थाना पुलिस को सूचित किया और अनहोनी की आशंका जताई. इसी सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की तो पता चला कि पानी से भरा हुए टांके का ढक्कन खुला है, जिसमें पति-पत्नी के शव हैं.
घर की दीवारों पर जगह-जगह चिपकाया नोट : सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि घर की दीवारों पर जगह-जगह नोट चस्पा किया गया है. पुलिस ने इन नोटों के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके के हालातों का जायजा लिया.
पढ़ें : राजस्थान के ब्यावर में ट्रक के पीछे से घुसी बस, आंध्रा निवासी महिला की मौत, 38 घायल
पारिवारिक संपत्ति को लेकर परेशान करने का जिक्र : इस पूरे मामले में नोट में जिन बातों का जिक्र है, उससे यह लगता है कि यह पूरा का पूरा मामला पारिवारिक कलह व संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ है. अपने ही बेटों, उनकी पत्नियों व बाकि के परिजनों पर बुजुर्ग दंपती ने सुसाइड नोट में आरोप लगाए हैं. इसके अलावा कई और रिश्तेदारों पर भी परेशान करने के आरोप लगाए गए हैं. परिवार व रिश्तेदारों के आने के बाद शव टांकों से बाहर निकाल कर मोर्चरी में रखवाए गए.