ETV Bharat / state

खनिज विभाग की अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, LNT व जेसीबी जब्त, 4.77 लाख रुपये की लगाई पेनल्टी - illegal mining in dungarpur - ILLEGAL MINING IN DUNGARPUR

डूंगरपुर जिले में खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने क्वार्टज पत्थर के अवैध खनन पर रोक लगाते हुए मशीनें जब्त की और जुर्माना लगाया. वहीं, अवैध खननकर्ता ने जुर्माना दर्ज नहीं कराया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

illegal mining in dungarpur
डूंगरपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई (photo etv bharat dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 10, 2024, 5:16 PM IST

दिलीप सुथार, एमई, डूंगरपुर खनिज विभाग (photo etv bharat dungarpur)

डूंगरपुर. जिले की खनिज विभाग की टीम ने सागवाड़ा थाना क्षेत्र के खुटवाड़ा गांव के पास क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. खनिज विभाग ने मौके पर एक एलएनटी मशीन व एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है. वहीं, खनिज विभाग ने खनन माफिया पर 4 लाख 77 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

जिले के खनिज विभाग के एमई दिलीप सुथार ने बताया कि मुखबिर के जरिए सागवाड़ा थाना क्षेत्र के खुटवाड़ा गांव में क्वार्ट्ज पत्थर के अवैध खनन की सूचना मिली थी. इस पर खनिज विभाग की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी. इस दौरान मौके पर एक एलएनटी मशीन व एक जेसीबी की ओर से क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन किया जा रहा था.

पढ़ें: क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन, खनिज विभाग ने वसूला 2 लाख 40 हजार का जुर्माना

इस पर खनिज विभाग की टीम ने अवैध खनन करते हुए एलएनटी मशीन व जेसीबी मशीन को जब्त किया. वहीं मौके पर किए गए खनन का आकलन किया. खनिज विभाग की टीम ने एलएनटी मशीन व जेसीबी मशीन को जब्त कर सागवाड़ा थाने में रखवाया है. इस मामले में खनन माफिया पर 4 लाख 77 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इधर, जुर्माना नहीं जमा करवाने पर विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज करवाते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि डूंगरपुर जिले के साबला और सागवाडा थाना क्षेत्र में क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन होता है. पिछले सप्ताह भर में खनिज विभाग की क्वार्ट्ज पत्थर के अवैध खनन के खिलाफ ये तीसरी कार्रवाई की है.

दिलीप सुथार, एमई, डूंगरपुर खनिज विभाग (photo etv bharat dungarpur)

डूंगरपुर. जिले की खनिज विभाग की टीम ने सागवाड़ा थाना क्षेत्र के खुटवाड़ा गांव के पास क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. खनिज विभाग ने मौके पर एक एलएनटी मशीन व एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है. वहीं, खनिज विभाग ने खनन माफिया पर 4 लाख 77 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

जिले के खनिज विभाग के एमई दिलीप सुथार ने बताया कि मुखबिर के जरिए सागवाड़ा थाना क्षेत्र के खुटवाड़ा गांव में क्वार्ट्ज पत्थर के अवैध खनन की सूचना मिली थी. इस पर खनिज विभाग की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी. इस दौरान मौके पर एक एलएनटी मशीन व एक जेसीबी की ओर से क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन किया जा रहा था.

पढ़ें: क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन, खनिज विभाग ने वसूला 2 लाख 40 हजार का जुर्माना

इस पर खनिज विभाग की टीम ने अवैध खनन करते हुए एलएनटी मशीन व जेसीबी मशीन को जब्त किया. वहीं मौके पर किए गए खनन का आकलन किया. खनिज विभाग की टीम ने एलएनटी मशीन व जेसीबी मशीन को जब्त कर सागवाड़ा थाने में रखवाया है. इस मामले में खनन माफिया पर 4 लाख 77 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इधर, जुर्माना नहीं जमा करवाने पर विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज करवाते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि डूंगरपुर जिले के साबला और सागवाडा थाना क्षेत्र में क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन होता है. पिछले सप्ताह भर में खनिज विभाग की क्वार्ट्ज पत्थर के अवैध खनन के खिलाफ ये तीसरी कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.