डूंगरपुर. जिले की खनिज विभाग की टीम ने सागवाड़ा थाना क्षेत्र के खुटवाड़ा गांव के पास क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. खनिज विभाग ने मौके पर एक एलएनटी मशीन व एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है. वहीं, खनिज विभाग ने खनन माफिया पर 4 लाख 77 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
जिले के खनिज विभाग के एमई दिलीप सुथार ने बताया कि मुखबिर के जरिए सागवाड़ा थाना क्षेत्र के खुटवाड़ा गांव में क्वार्ट्ज पत्थर के अवैध खनन की सूचना मिली थी. इस पर खनिज विभाग की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी. इस दौरान मौके पर एक एलएनटी मशीन व एक जेसीबी की ओर से क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन किया जा रहा था.
पढ़ें: क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन, खनिज विभाग ने वसूला 2 लाख 40 हजार का जुर्माना
इस पर खनिज विभाग की टीम ने अवैध खनन करते हुए एलएनटी मशीन व जेसीबी मशीन को जब्त किया. वहीं मौके पर किए गए खनन का आकलन किया. खनिज विभाग की टीम ने एलएनटी मशीन व जेसीबी मशीन को जब्त कर सागवाड़ा थाने में रखवाया है. इस मामले में खनन माफिया पर 4 लाख 77 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इधर, जुर्माना नहीं जमा करवाने पर विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज करवाते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि डूंगरपुर जिले के साबला और सागवाडा थाना क्षेत्र में क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन होता है. पिछले सप्ताह भर में खनिज विभाग की क्वार्ट्ज पत्थर के अवैध खनन के खिलाफ ये तीसरी कार्रवाई की है.