जयपुर. मौसम विभाग ने प्रदेश के 30 जिलों में शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में तेज मेघ गर्जन के साथ हवाओं के बीच हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है. हालांकि पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर जिले में कोई अलर्ट नहीं है. जबकि अन्य स्थानों पर बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज होगी. इस बीच राज्य का अधिकतम तापमान 32 से 42 डिग्री के मध्य रहने की संभावना है.
उमस ने किया बेहाल : प्रदेश में बारिश जारी रहने के बावजूद अजमेर संभाग के ज्यादातर जिलों के अलावा जयपुर संभाग और सीकर, झुंझुनू, चूरू समेत पश्चिमी राजस्थान में उमस ने लोगों को बेहाल किया हुआ है. इस दौरान कूलर और पंखे भी फेल हो गए हैं. साथ ही अघोषित बिजली कटौती के कारण भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक इन क्षेत्रों में भी हफ्ते की आखिरी दिनों में राहत मिलने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : राजस्थान में फिर मानसून एक्टिव, इन जिलों में बारिश का अलर्ट - Rajasthan Mausam Update
चार-पांच दिन जारी रहेगी बारिश की गतिविधि : मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके अलावा मानसून ट्रफ लाइन दक्षिणी राजस्थान से होकर गुजर रही है. इस वज़ह से पूर्वी राजस्थान में कुछ जगहों पर आने वाले 4 से 5 दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने के आसार रहेंगे. पूर्वी राजस्थान में 20 और 21 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के अलावा कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. हालांकि जोधपुर और बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियां सक्रिय नजर नहीं आएगी, पर कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है.