ETV Bharat / state

राजस्थान में फिर मानसून एक्टिव, इन जिलों में बारिश का अलर्ट - Rajasthan Mausam Update - RAJASTHAN MAUSAM UPDATE

मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया है. बीते चार दिनों से मंद पड़े मानसून के दौर ने एक बार फिर से जोर पकड़ा है. मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के अनुसार विभिन्न इलाकों में कमजोर दिख रही मानसून की गतिविधियों में एक बार फिर से तेजी आएगी.

RAJASTHAN MAUSAM UPDATE
राजस्थान में आज का मौसम (FILE PHOTO)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 17, 2024, 2:16 PM IST

जयपुर. राजस्थान के मौसम को लेकर आए अपडेट के मुताबिक एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 18 जुलाई के आसपास बनने की संभावना है. इस बीच मानसून ट्रफ लाइन आज भी दक्षिणी राजस्थान के भागों से होकर गुजर रही है, जिसके कारण पूर्वी राजस्थान की कई जगह पर आने वाले 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने के आसार हैं. इस दौरान कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. 17-18 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है.

पश्चिमी राजस्थान में भी सक्रिय होगा मानसून : पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. 17 जुलाई को जोधपुर संभाग और 18 जुलाई को शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : कल की बारिश में पानी-पानी हुई राजधानी, सड़कों पर भरा पानी, महिला SI ने लोगों को किया रेस्क्यू - Rajasthan Weather Report

आज यहां ऑरेंज और येलो अलर्ट : मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बारिश का येलो अलर्ट जारी करते हुए उदयपुर, राजसमंद, जयपुर, दौसा और अजमेर जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान तेज हवा, मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट के तहत बाड़मेर, जालोर, सिरोही, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में जारी मेघगर्जन और वज्रपात के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है.

जयपुर. राजस्थान के मौसम को लेकर आए अपडेट के मुताबिक एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 18 जुलाई के आसपास बनने की संभावना है. इस बीच मानसून ट्रफ लाइन आज भी दक्षिणी राजस्थान के भागों से होकर गुजर रही है, जिसके कारण पूर्वी राजस्थान की कई जगह पर आने वाले 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने के आसार हैं. इस दौरान कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. 17-18 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है.

पश्चिमी राजस्थान में भी सक्रिय होगा मानसून : पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. 17 जुलाई को जोधपुर संभाग और 18 जुलाई को शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : कल की बारिश में पानी-पानी हुई राजधानी, सड़कों पर भरा पानी, महिला SI ने लोगों को किया रेस्क्यू - Rajasthan Weather Report

आज यहां ऑरेंज और येलो अलर्ट : मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बारिश का येलो अलर्ट जारी करते हुए उदयपुर, राजसमंद, जयपुर, दौसा और अजमेर जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान तेज हवा, मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट के तहत बाड़मेर, जालोर, सिरोही, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में जारी मेघगर्जन और वज्रपात के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.