जयपुर. प्रदेश में हीटवेव के कारण गर्मी चरम पर है. 25 मई से शुरू होने वाले नौतपा से पहले तेज गर्मी के आसार है. राजस्थान में नौतपा से पहले 20 जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है. इन जिलों में दिन के साथ रात में भी तेज गर्मी रहने के आसार है. इस दौरान ज़्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा सकता है. इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में पिलानी में सबसे ज्यादा गर्मी रही. यहां अधिकतम तापमान 47.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पिलानी के अलावा फतेहपुर में 46.9, चूरू में 46.8, डूंगरपुर में 46.2, श्री गंगानगर में 46.02, वनस्थली में 46.1, अलवर में 46 डिग्री, बाड़मेर में 46, संगरिया में 45.8, जालौर में 45.7, कोटा में 45.7, धौलपुर में 45.7, जैसलमेर में 45.7, करौली में 45.6, अंता-बारां में 45.2, जोधपुर में 45.02, चित्तौड़ में 45.2 और जयपुर में 44.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. जैसलमेर में रात को न्यूनतम तापमान भी 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया यहां दिन और रात के तापमान में करीब 8 डिग्री का ही फर्क रहा.
आज से भीषण गर्मी का दौर : राजस्थान में 22 से 26 मई तक भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा. 22 मई को अधिकतर जिलों का तापमान 46 से 48 डिग्री रहने का अनुमान है. आगामी 48 घंटों में महागर्मी का रेड अलर्ट है. यानी अगले दो दिन राज्य के अधिकांश स्थानों पर हीटवेव और कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव चलने की संभावना है. इस दौरान 23 और 24 मई को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री रहेगा और तीव्र हीटवेव चलेगी. जालौर, बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी, जोधपुर, बीकानेर, अनूपगढ़, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और झुंझुनूं जिलों में आज से अगले 4 दिन का तापमान 47 से 50 डिग्री तक दर्ज होने की संभावना है. वहीं रात के समय भी तापमान उच्च रहेगा.
क्या होता है नौतपा : नौतपा का मतलब होता है नौ गर्म दिन. इस दौरान बहुत तेज गर्मी पड़ती है जिससे लोग बेहाल हो जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में नौतपा में कुछ चीजों का दान लाभदायक माना गया है.