ETV Bharat / state

पार्वती नदी उफान पर, राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क टूटा... कोटा- श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध - heavy rain in kota district - HEAVY RAIN IN KOTA DISTRICT

कोटा जिले के इटावा क्षेत्र और इससे लगते मध्यप्रदेश के इलाकों में भारी बारिश से यहां की नदियों में उफान पर हैं. क्षेत्र की प्रमुख पार्वती नदी में उफान से कोटा- श्योपुर मार्ग जाम हो गया.

heavy rain in kota district
पार्वती नदी में उफान (photo etv bharat kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 6, 2024, 11:45 AM IST

पार्वती नदी में उफान से कटा राजस्थान मध्यप्रदेश का संपर्क (video etv bharat kota)

इटावा (कोटा). जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में भारी बारिश के कारण पार्वती नदी उफान पर आ गई. इस नदी की पुलिया पर करीब 4 फीट पानी की चादर चल रही है. इसके चलते राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्यों का आपसी संपर्क कट गया है. कोटा श्योपुर राजमार्ग भी अवरुद्ध हो गया है. बारिश के कारण चंबल और काली सिंध नदियों में पानी की आवक लगातार बढ़ती जा रही है.

गौरतलब है कि इस इलाके में पिछले 32 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते नदी नाले उफान पर आ गए. इस मानसून में पहली बार पार्वती नदी में उफान आया है. सूचना के बाद खातोली एसएचओ बन्नालाल जाट के नेतृत्व में नदी किनारे पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया. आने जाने वालों को पुलिया पर जाने से रोका जा रहा है.

पढ़ें: प्रदेश में बारिश का दौर जारी, बीसलपुर में पानी की लगातार आवक, कोटा व बारां में भारी बारिश का अलर्ट

अधूरी पुलिया बनी परेशानी का सबब: राजस्थान और मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली पार्वती नदी की पुलिया पर पिछले 3 वर्षों से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उच्च स्तरीय पुल का निर्माण करवाया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य की गति धीमी होने के चलते इस वर्ष भी पुलिया पूरी नहीं बन पाई. इस कारण पार्वती नदी में उफान आने के बाद दोनों राज्यों का संपर्क कट जाता है. इधर तेज बारिश के चलते खातोली की पार्वती नदी में उफान जारी है. नदी की पुलिया पर 4 फीट पानी की चादर चल रही है. मध्यप्रदेश में हुई बारिश असर यहां पड़ा है. इसके चलते राजस्थान को मध्यप्रदेश से जोड़ने वाला मार्ग कोटा- श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध है.

पार्वती नदी में उफान से कटा राजस्थान मध्यप्रदेश का संपर्क (video etv bharat kota)

इटावा (कोटा). जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में भारी बारिश के कारण पार्वती नदी उफान पर आ गई. इस नदी की पुलिया पर करीब 4 फीट पानी की चादर चल रही है. इसके चलते राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्यों का आपसी संपर्क कट गया है. कोटा श्योपुर राजमार्ग भी अवरुद्ध हो गया है. बारिश के कारण चंबल और काली सिंध नदियों में पानी की आवक लगातार बढ़ती जा रही है.

गौरतलब है कि इस इलाके में पिछले 32 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते नदी नाले उफान पर आ गए. इस मानसून में पहली बार पार्वती नदी में उफान आया है. सूचना के बाद खातोली एसएचओ बन्नालाल जाट के नेतृत्व में नदी किनारे पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया. आने जाने वालों को पुलिया पर जाने से रोका जा रहा है.

पढ़ें: प्रदेश में बारिश का दौर जारी, बीसलपुर में पानी की लगातार आवक, कोटा व बारां में भारी बारिश का अलर्ट

अधूरी पुलिया बनी परेशानी का सबब: राजस्थान और मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली पार्वती नदी की पुलिया पर पिछले 3 वर्षों से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उच्च स्तरीय पुल का निर्माण करवाया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य की गति धीमी होने के चलते इस वर्ष भी पुलिया पूरी नहीं बन पाई. इस कारण पार्वती नदी में उफान आने के बाद दोनों राज्यों का संपर्क कट जाता है. इधर तेज बारिश के चलते खातोली की पार्वती नदी में उफान जारी है. नदी की पुलिया पर 4 फीट पानी की चादर चल रही है. मध्यप्रदेश में हुई बारिश असर यहां पड़ा है. इसके चलते राजस्थान को मध्यप्रदेश से जोड़ने वाला मार्ग कोटा- श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.