ETV Bharat / state

अजमेर से भाजपा प्रत्याशी चौधरी का दावा, कम वोटिंग का नुकसान कांग्रेस को होगा - Rajasthan Lok Sabha Elections 2024

अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ने दावा किया है कि कम वोटिंग का नुकसान कांग्रेस को होगा. भाजपा इस बार भी जीतेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास बूथों पर बैठने के एजेंट तक नहीं थे.

BJP candidate from Ajmer Bhagirath Choudhary claims Congress will suffer due to less voting.
अजमेर से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी का दावा, कम वोटिंग का नुकसान कांग्रेस को होगा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 27, 2024, 6:44 PM IST

अजमेर से भाजपा प्रत्याशी चौधरी का दावा, कम वोटिंग का नुकसान कांग्रेस को होगा

अजमेर. प्रदेश में कम वोटिंग से भाजपा को नुकसान बताया जा रहा है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है. कम वोटिंग से कांग्रेस को नुकसान होगा, क्योंकि इस बार उनके मतदाता वोट देने कम निकले हैं.इस बार भी भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी. कांग्रेस को तो मतदान केन्द्रों पर बैठने के लिए एजेंट तक नहीं मिले. पीएम नरेन्द्र मोदी का नारा अबकी बार-400 पार सही साबित होगा. यह दावा अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने किया है.

चौधरी ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि अजमेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत कम होने से भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर कोई असर नही पड़ेगा, बल्कि कांग्रेस को इससे बहुत नुकसान होगा. चौधरी ने कहा, 'मैं सौभाग्यशाली हूं कि कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने एकजुट होकर मुझे सहयोग दिया है. इनके सहयोग से ही अजमेर में कमल का फूल खिलेगा.'

देखें: कार्यकर्ताओं से मिले लोकसभा प्रत्याशी, लिया फीडबैक, किए जीत के दावे

बूथों पर कांग्रेस के एजेंट ही नहीं थे: भागीरथ चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पक्ष में मतदान करवाने का पूरा प्रयास किया है. वहीं, भाजपा विचारधारा के मतदाताओं ने मतदान में उत्साह दिखाया. उन्होंने दावा किया कि मतदान के दिन कई बूथ पर कांग्रेस के एजेंट ही नहीं थे. वहीं, मतदाताओं ने भी कांग्रेस को वोट देने में उदासीनता दिखाई है. यही कारण है कि वोट प्रतिशत कांग्रेस का कम हुआ है. भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी.

मोदी ने गरीब को गणेश माना: उन्होंने कहा कि मोदी ने गरीब को गणेश मानकर सेवा की है. उसकी प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है. उन्होंने कहा कि देश आर्थिक शक्ति के रूप में 2014 से पहले 11वें पायदान पर था. वहीं, आज देश विश्व की पांचवीं आर्थिक शक्ति बना है. अब वो दिन दूर नहीं जब देशभर में 400 पार भाजपा की सीटें आएंगी और तीसरी बार नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे. चौधरी ने कहा कि राजस्थान के लिए सीएम भजन लाल शर्मा ने ईआरसीपी को लाकर बड़ा काम किया है. किसान निधि को बढ़ाया गया है. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जा रहे हैं. पेट्रोल डीजल के दाम घटाए गए हैं. पेपर लीक को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.

यह भी देखें: कांग्रेस नेता हरीश चौधरी बोले- चुनाव में जहर घोलने का काम हुआ है, अब अपणायत बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी

पेपरलीक वालों को जेल में डाला: चौधरी ने आरोप लगाया कि पिछले कांग्रेस सरकार ने राजस्थान के युवा बेटे बेटियों के साथ धोखा किया है. भजनलाल सरकार ने पेपरलीक करने वाले और नकल करने वाले लोगों को जेल में डाल ​दिया, अब जो भी कोई बचा है, उसे भी जेल में डालेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पेपर लीक करवाकर सिस्टम को नाथी का बाड़ा बनाया दिया था, उसे खत्म किया है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका प्रयास, सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ काम किया है. अजमेर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के आपसी सामंजस्य और एक जुटता से काम किया है. चार जून को परिणाम ऐतिहासिक होंगे.

अजमेर से भाजपा प्रत्याशी चौधरी का दावा, कम वोटिंग का नुकसान कांग्रेस को होगा

अजमेर. प्रदेश में कम वोटिंग से भाजपा को नुकसान बताया जा रहा है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है. कम वोटिंग से कांग्रेस को नुकसान होगा, क्योंकि इस बार उनके मतदाता वोट देने कम निकले हैं.इस बार भी भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी. कांग्रेस को तो मतदान केन्द्रों पर बैठने के लिए एजेंट तक नहीं मिले. पीएम नरेन्द्र मोदी का नारा अबकी बार-400 पार सही साबित होगा. यह दावा अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने किया है.

चौधरी ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि अजमेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत कम होने से भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर कोई असर नही पड़ेगा, बल्कि कांग्रेस को इससे बहुत नुकसान होगा. चौधरी ने कहा, 'मैं सौभाग्यशाली हूं कि कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने एकजुट होकर मुझे सहयोग दिया है. इनके सहयोग से ही अजमेर में कमल का फूल खिलेगा.'

देखें: कार्यकर्ताओं से मिले लोकसभा प्रत्याशी, लिया फीडबैक, किए जीत के दावे

बूथों पर कांग्रेस के एजेंट ही नहीं थे: भागीरथ चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पक्ष में मतदान करवाने का पूरा प्रयास किया है. वहीं, भाजपा विचारधारा के मतदाताओं ने मतदान में उत्साह दिखाया. उन्होंने दावा किया कि मतदान के दिन कई बूथ पर कांग्रेस के एजेंट ही नहीं थे. वहीं, मतदाताओं ने भी कांग्रेस को वोट देने में उदासीनता दिखाई है. यही कारण है कि वोट प्रतिशत कांग्रेस का कम हुआ है. भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी.

मोदी ने गरीब को गणेश माना: उन्होंने कहा कि मोदी ने गरीब को गणेश मानकर सेवा की है. उसकी प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है. उन्होंने कहा कि देश आर्थिक शक्ति के रूप में 2014 से पहले 11वें पायदान पर था. वहीं, आज देश विश्व की पांचवीं आर्थिक शक्ति बना है. अब वो दिन दूर नहीं जब देशभर में 400 पार भाजपा की सीटें आएंगी और तीसरी बार नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे. चौधरी ने कहा कि राजस्थान के लिए सीएम भजन लाल शर्मा ने ईआरसीपी को लाकर बड़ा काम किया है. किसान निधि को बढ़ाया गया है. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जा रहे हैं. पेट्रोल डीजल के दाम घटाए गए हैं. पेपर लीक को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.

यह भी देखें: कांग्रेस नेता हरीश चौधरी बोले- चुनाव में जहर घोलने का काम हुआ है, अब अपणायत बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी

पेपरलीक वालों को जेल में डाला: चौधरी ने आरोप लगाया कि पिछले कांग्रेस सरकार ने राजस्थान के युवा बेटे बेटियों के साथ धोखा किया है. भजनलाल सरकार ने पेपरलीक करने वाले और नकल करने वाले लोगों को जेल में डाल ​दिया, अब जो भी कोई बचा है, उसे भी जेल में डालेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पेपर लीक करवाकर सिस्टम को नाथी का बाड़ा बनाया दिया था, उसे खत्म किया है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका प्रयास, सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ काम किया है. अजमेर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के आपसी सामंजस्य और एक जुटता से काम किया है. चार जून को परिणाम ऐतिहासिक होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.