ETV Bharat / state

रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान, बोले- मेरे खिलाफ पक्ष और विपक्ष वाले एक होकर लड़ रहे चुनाव - Rajasthan LOK SABHA ELECTION 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

राजस्थान की हॉट सीटों में से बाड़मेर में मतदान जारी है. निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी ने अपने पैतृक गांव में वोट डाला. उसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया.

Independent candidate from Barmer Ravindra Singh Bhati cast his vote, said - Opposition is united against me
मतदान के बाद बोले निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी, मेरे खिलाफ पक्ष और विपक्ष एक होकर लड़ रहे हैं
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 12:00 PM IST

मतदान के बाद रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान, सुनिए...

बाड़मेर. राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने अपने पैतृक गांव दुधाड़ो में बूथ संख्या 147 पर पहुंच कर शुक्रवार को मतदान किया. यहां ग्रामीणों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह मतदान शुरू होने से पहले ही इस बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार लगना शुरू हो गई.

इस बीच भाटी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मेरे खिलाफ इस बार पक्ष और विपक्ष एक होकर चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी गाड़ियों को रोका जा रहा है, पोलिंग कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इस बार जनता बदलाव के लिए वोट देगी. भाटी ने कहा कि इस बार पक्ष विपक्ष एक हो गया है. इस लड़ाई में उनका स्वागत है, क्योंकि मेरे साथ बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर की जनता है. भाटी ने आरोप लगाया कि पोलिंग को कम करने का प्रयास किए जा रहा है और साथ ही उनकी कई सारी गाड़ियों और लोगों को रुकवाया जा रहा है. इनसे जो बन पा रहा है, वो कर रहे हैं.

देखें: राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान, शुरुआती दो घंटे में 11.78 प्रतिशत पड़े वोट

उन्होंने कहा कि आप गा​ड़ियों को तो रोक सकते हो, जो व्यक्ति लोगों के दिलों में बैठा है, उसे नहीं रोक सकते. बाड़मेर, बालोतरा जैसलमेर की जनता कमजोर नहीं है. यह चुनाव रविन्द्र नहीं, बल्कि बाड़मेर जैसलमेर और बालोतरा की जनता एक बदलाव के लिए लड़ रही है और निश्चित रूप से परिणाम इस बार बदलाव के लिए होगा. इसका उन्हें पूरा विश्वास है.

भाटी ने कहा कि जिनके पास विकास के मुद्दे नहीं होते, वे आरोप-प्रत्यारोप करते हैं. क्षेत्र में पानी सबसे बड़ा मुद्दा है. इसके साथ ही रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा सहित तमाम मूलभूत आवश्यकताएं हैं. बता दें कि बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर भाजपा कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. ऐसे में बाड़मेर जैसलमेर सीट हॉट सीट बनी हुई है.

मतदान के बाद रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान, सुनिए...

बाड़मेर. राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने अपने पैतृक गांव दुधाड़ो में बूथ संख्या 147 पर पहुंच कर शुक्रवार को मतदान किया. यहां ग्रामीणों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह मतदान शुरू होने से पहले ही इस बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार लगना शुरू हो गई.

इस बीच भाटी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मेरे खिलाफ इस बार पक्ष और विपक्ष एक होकर चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी गाड़ियों को रोका जा रहा है, पोलिंग कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इस बार जनता बदलाव के लिए वोट देगी. भाटी ने कहा कि इस बार पक्ष विपक्ष एक हो गया है. इस लड़ाई में उनका स्वागत है, क्योंकि मेरे साथ बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर की जनता है. भाटी ने आरोप लगाया कि पोलिंग को कम करने का प्रयास किए जा रहा है और साथ ही उनकी कई सारी गाड़ियों और लोगों को रुकवाया जा रहा है. इनसे जो बन पा रहा है, वो कर रहे हैं.

देखें: राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान, शुरुआती दो घंटे में 11.78 प्रतिशत पड़े वोट

उन्होंने कहा कि आप गा​ड़ियों को तो रोक सकते हो, जो व्यक्ति लोगों के दिलों में बैठा है, उसे नहीं रोक सकते. बाड़मेर, बालोतरा जैसलमेर की जनता कमजोर नहीं है. यह चुनाव रविन्द्र नहीं, बल्कि बाड़मेर जैसलमेर और बालोतरा की जनता एक बदलाव के लिए लड़ रही है और निश्चित रूप से परिणाम इस बार बदलाव के लिए होगा. इसका उन्हें पूरा विश्वास है.

भाटी ने कहा कि जिनके पास विकास के मुद्दे नहीं होते, वे आरोप-प्रत्यारोप करते हैं. क्षेत्र में पानी सबसे बड़ा मुद्दा है. इसके साथ ही रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा सहित तमाम मूलभूत आवश्यकताएं हैं. बता दें कि बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर भाजपा कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. ऐसे में बाड़मेर जैसलमेर सीट हॉट सीट बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.