श्रीगंगानगर. प्रदेश में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत श्रीगंगानगर में भी मतदान होना है. मतदान शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में हो, इसके लिए पुलिस महकमा पूरी तरह से तैयार है. पुलिस की ओर से अंतर्राष्ट्रीय और अंतर्राज्यीय सीमाओं पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.
श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से पर्याप्त मात्रा में जाप्ता मिला है. श्रीगंगानगर जिला पाकिस्तान सीमा से लगता हुआ जिला है, ऐसे में सीमा से लगते गांवों में विशेष चौकसी बरती जा रही है. गांवों में बाहर से आए संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए लगातार गश्त की जा रही है. पाकिस्तान सीमा के साथ-साथ श्रीगंगानगर जिला पंजाब सीमा पर स्थित है, ऐसे में पंजाब सीमा से लगती साधुवाली और पतली चैक पोस्ट पर ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई है.
राजस्थान और पंजाब के आसपास के इलाकों में नाकबंदी : उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस के साथ मिलकर सुयंक्त रूप से 'आपरेशन सीमा सील' चलाया गया है, जिसके तहत दोनों राज्यों की पुलिस मिलकर कार्य कर ही है. राजस्थान के पुलिस नाकों पर पंजाब पुलिस के अधिकारी और पंजाब के नाकों पर राजस्थान पुलिस के अधिकारी मिलकर कार्य कर रहे हैं. दोनों राज्यों की पुलिस ने सुयंक्त रूप से राजस्थान और पंजाब के आसपास के इलाकों में नाकबंदी की और चेकिंग की. आपको बता दें कि चुनाव के चलते एक राज्य से दूसरे राज्य में संभावित नकदी और शराब की तस्करी रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं.
एसपी गौरव यादव ने बताया कि आमजन में भयमुक्त चुनाव का संदेश देने के लिए फ्लैग मार्च भी आयोजित किए गए हैं. मतदान के बाद सभी ईवीएम श्रीगंगानगर के डॉ. भीमराम आंबेडकर कालेज में लाई जाएंगी. पड़ोसी राज्य के फाजिल्का जिले के डिप्टी कमिश्नर सेनू दुग्गल ने बताया कि राजस्थान में 19 अप्रैल को चुनाव होने जा रहे हैं, जिसको लेकर हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर से लगते पंजाब सीमा के 3 किलोमीटर एरिया के शराब के ठेके बंद किए गए हैं.