ETV Bharat / state

डोटासरा का बड़ा दावा- नरेंद्र मोदी को कल इस्तीफा सौंपना पड़ेगा, राजस्थान में ज्यादा सीटें जीतेगी कांग्रेस - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

PCC Chief Dotasra Big Claimed, लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आने वाले हैं. इससे पहले कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि राजस्थान में कांग्रेस भाजपा से ज्यादा सीटें जीत रही है. देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को इस्तीफा देना पड़ेगा.

PCC Chief Dotasra
गोविंद सिंह डोटासरा (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 3, 2024, 4:14 PM IST

डोटासरा का बड़ा दावा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को आने वाले हैं. इससे पहले कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस भाजपा से ज्यादा सीट हासिल करेगी. देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कल राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की मतगणना में सभी संभावित गड़बड़ियों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी और उनके कार्यकर्ता हरसंभव एहतियात बरत रहे हैं. राजस्थान में कई जगहों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने स्ट्रॉन्ग रूम पर पहरा भी बिठाया है.

पंगु बन गया है निर्वाचन आयोग : चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि निर्वाचन आयोग को पूरी तरह से भाजपा और मोदी सरकार ने घेरे में लें रखा है. चुनाव के दौरान एआईसीसी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्वाचन आयोग को जो भी शिकायतें की हैं. उन पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. एक भी नोटिस नहीं दिया गया. एक तरीके से चुनाव आयोग पंगु बन गया है. चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि चुनाव आयोग को सामने आकर यह कहना पड़ा कि हम निष्पक्ष हैं और भाजपा से दबे हुए नहीं है. उन्होंने कहा- जो ज्यादा खुद को साहूकार बताता है. वह बड़ा चोर निकलता है.

पढ़ें : राजस्थान में 29 केंद्रों पर होगी मतगणना, सबसे पहले और सबसे अंत में इन सीटों का आ सकता है परिणाम - Lok Sabha Election 2024

संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव : डोटासरा ने कहा कि लोगों ने इस बार देश के मुद्दों पर मतदान किया है. लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए, देश में 10 साल से चल रही तानाशाही को उखाड़ फेंकने के लिए इस बार लोगों ने वोट दिया है. जिसका नतीजा कल 4 जून को आ जाएगा. हम आश्वस्त हैं कि राजस्थान में जिस प्रकार से प्रदेश की जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आशीर्वाद दिया है. उसके हिसाब से इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोटिंग हुई है. हम अच्छी सीट जीत रहे हैं और इंडिया गठबंधन की सरकार में शामिल हो रहे हैं.

10 साल में मोदी सरकार ने कोई काम नहीं किया : गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा के पास इस चुनाव में मुद्दे नहीं थे. 10 साल से मोदी सरकार ने एक भी काम ऐसा नहीं किया, जिससे महंगाई-बेरोजगारी पर अंकुश लगा हो, किसानों की आमदनी दोगुनी हुई हो या बीपीएल सूची में शामिल कोई परिवार गरीबी रेखा से बाहर आया हो. यहां तक कि विदेश नीति और आर्थिक नीति के लिहाज से भी मोदी सरकार ने कोई अच्छा काम नहीं किया. जनता में इस बात का भी गुस्सा था कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग किया गया. खास तौर पर संविधान को बदलने को लेकर जिस तरह की बयानबाजी सामने आई कि हमें 400 पार सीटें चाहिए. इसे लेकर मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता ने वोटिंग की है.

छह महीने में काम नहीं कर पाई भजनलाल सरकार : डोटासरा ने प्रदेश की भजनलाल सरकार को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि पर्ची से बनी यह सरकार कोई काम नहीं कर पाई. यमुना जल समझौते और ईआरसीपी को लेकर चुनाव से पहले हौवा बनाने का प्रयास किया, लेकिन आज तक एमओयू मुख्यमंत्री के हाथ में नहीं आया. प्रदेश में बच्चियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. हत्या, लूट और डकैती की घटनाएं बढ़ गई हैं. प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. भीषण गर्मी और लू से लोगों को बचाने के भी इंतजाम सरकार नहीं कर पाई.

10 सीटों पर जीत, 8 पर बढ़त का दावा : एग्जिट पोल के आंकड़ों से इतर डोटासरा ने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस दस सीट जीत रही है और 8 पर कांग्रेस प्रत्याशी कड़े मुकाबले में हैं. इनमें भी कांग्रेस बढ़त में हैं. उन्होंने दावा किया कि भले एक ही सीट ज्यादा हो, लेकिन राजस्थान में भाजपा से ज्यादा सीट कांग्रेस को मिलेगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और प्रदेश सरकार की विफलताओं और कांग्रेस के न्याय पत्र व गारंटी पर भरोसा करके लोगों ने मतदान किया है. इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलने पर प्रधानमंत्री कौन होगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पीएम का चेहरा तय करने में हम सक्षम हैं. जब गठबंधन हुआ था, तभी यह तय हो गया कि आपस में बैठकर प्रधानमंत्री का नाम तय करेंगे.

एजेंट फॉर्म 17 सी से हर आंकड़ा मिलाएंगे : उन्होंने कहा कि मतगणना को लेकर सभी प्रत्याशियों के एजेंट्स को निर्देश दिए गए हैं कि फॉर्म 17 सी के सभी आंकड़ों का सावधानीपूर्वक मिलान किया जाए. भाजपा एक हजार तरीके से गड़बड़ी कर सकती है. इसलिए हम भी पूरी तरह सतर्क और सावधान है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि गृहमंत्री अमित शाह ने 150 कलेक्टर्स को कॉल किया है, यह सही है तो लोकतंत्र पर बड़ा कुठाराघात है. डोटासरा ने कहा कि कोटा और सीकर सहित कई अन्य जगहों पर स्ट्रॉन्ग रूम पर कार्यकर्ता पहरा भी दे रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके.

डोटासरा का बड़ा दावा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को आने वाले हैं. इससे पहले कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस भाजपा से ज्यादा सीट हासिल करेगी. देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कल राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की मतगणना में सभी संभावित गड़बड़ियों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी और उनके कार्यकर्ता हरसंभव एहतियात बरत रहे हैं. राजस्थान में कई जगहों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने स्ट्रॉन्ग रूम पर पहरा भी बिठाया है.

पंगु बन गया है निर्वाचन आयोग : चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि निर्वाचन आयोग को पूरी तरह से भाजपा और मोदी सरकार ने घेरे में लें रखा है. चुनाव के दौरान एआईसीसी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्वाचन आयोग को जो भी शिकायतें की हैं. उन पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. एक भी नोटिस नहीं दिया गया. एक तरीके से चुनाव आयोग पंगु बन गया है. चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि चुनाव आयोग को सामने आकर यह कहना पड़ा कि हम निष्पक्ष हैं और भाजपा से दबे हुए नहीं है. उन्होंने कहा- जो ज्यादा खुद को साहूकार बताता है. वह बड़ा चोर निकलता है.

पढ़ें : राजस्थान में 29 केंद्रों पर होगी मतगणना, सबसे पहले और सबसे अंत में इन सीटों का आ सकता है परिणाम - Lok Sabha Election 2024

संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव : डोटासरा ने कहा कि लोगों ने इस बार देश के मुद्दों पर मतदान किया है. लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए, देश में 10 साल से चल रही तानाशाही को उखाड़ फेंकने के लिए इस बार लोगों ने वोट दिया है. जिसका नतीजा कल 4 जून को आ जाएगा. हम आश्वस्त हैं कि राजस्थान में जिस प्रकार से प्रदेश की जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आशीर्वाद दिया है. उसके हिसाब से इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोटिंग हुई है. हम अच्छी सीट जीत रहे हैं और इंडिया गठबंधन की सरकार में शामिल हो रहे हैं.

10 साल में मोदी सरकार ने कोई काम नहीं किया : गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा के पास इस चुनाव में मुद्दे नहीं थे. 10 साल से मोदी सरकार ने एक भी काम ऐसा नहीं किया, जिससे महंगाई-बेरोजगारी पर अंकुश लगा हो, किसानों की आमदनी दोगुनी हुई हो या बीपीएल सूची में शामिल कोई परिवार गरीबी रेखा से बाहर आया हो. यहां तक कि विदेश नीति और आर्थिक नीति के लिहाज से भी मोदी सरकार ने कोई अच्छा काम नहीं किया. जनता में इस बात का भी गुस्सा था कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग किया गया. खास तौर पर संविधान को बदलने को लेकर जिस तरह की बयानबाजी सामने आई कि हमें 400 पार सीटें चाहिए. इसे लेकर मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता ने वोटिंग की है.

छह महीने में काम नहीं कर पाई भजनलाल सरकार : डोटासरा ने प्रदेश की भजनलाल सरकार को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि पर्ची से बनी यह सरकार कोई काम नहीं कर पाई. यमुना जल समझौते और ईआरसीपी को लेकर चुनाव से पहले हौवा बनाने का प्रयास किया, लेकिन आज तक एमओयू मुख्यमंत्री के हाथ में नहीं आया. प्रदेश में बच्चियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. हत्या, लूट और डकैती की घटनाएं बढ़ गई हैं. प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. भीषण गर्मी और लू से लोगों को बचाने के भी इंतजाम सरकार नहीं कर पाई.

10 सीटों पर जीत, 8 पर बढ़त का दावा : एग्जिट पोल के आंकड़ों से इतर डोटासरा ने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस दस सीट जीत रही है और 8 पर कांग्रेस प्रत्याशी कड़े मुकाबले में हैं. इनमें भी कांग्रेस बढ़त में हैं. उन्होंने दावा किया कि भले एक ही सीट ज्यादा हो, लेकिन राजस्थान में भाजपा से ज्यादा सीट कांग्रेस को मिलेगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और प्रदेश सरकार की विफलताओं और कांग्रेस के न्याय पत्र व गारंटी पर भरोसा करके लोगों ने मतदान किया है. इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलने पर प्रधानमंत्री कौन होगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पीएम का चेहरा तय करने में हम सक्षम हैं. जब गठबंधन हुआ था, तभी यह तय हो गया कि आपस में बैठकर प्रधानमंत्री का नाम तय करेंगे.

एजेंट फॉर्म 17 सी से हर आंकड़ा मिलाएंगे : उन्होंने कहा कि मतगणना को लेकर सभी प्रत्याशियों के एजेंट्स को निर्देश दिए गए हैं कि फॉर्म 17 सी के सभी आंकड़ों का सावधानीपूर्वक मिलान किया जाए. भाजपा एक हजार तरीके से गड़बड़ी कर सकती है. इसलिए हम भी पूरी तरह सतर्क और सावधान है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि गृहमंत्री अमित शाह ने 150 कलेक्टर्स को कॉल किया है, यह सही है तो लोकतंत्र पर बड़ा कुठाराघात है. डोटासरा ने कहा कि कोटा और सीकर सहित कई अन्य जगहों पर स्ट्रॉन्ग रूम पर कार्यकर्ता पहरा भी दे रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.