जयपुर. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में प्रदेश की 12 सीटों पर मतदान जारी है. प्रदेश के 23 हजार से ज्यादा बूथों पर सुबह सात बजे से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं. खास बात यह है कि अपनी नौकरी या व्यापार के सिलसिले में अपनी मिट्टी से दूर रह रहे प्रवासी भारतीय भी बड़ी संख्या में वोट देने के लिए आए हैं. इसके लिए निर्वाचन विभाग की ओर से खास इंतजाम किए गए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में प्रवासी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया और उनसे ईमेल और मैसेज के जरिए संपर्क कर मतदान करने का आग्रह किया गया था. इसके चलते बड़ी संख्या में प्रवासी मतदान करने जयपुर पहुंचे.
जर्मनी, इंग्लैंड और दुबई से आए वोट देने : जयपुर के कई निवासी अपने रोजगार के सिलसिले में दूसरे देशों में रहते हैं. इनमें से कई प्रवासी मतदाता आज वोट देने जयपुर आए. जर्मनी में रहने वाले राणा हरगोविंद सिंह, इंग्लैंड में रहने वाली डॉ. चारू सखलेचा, दुबई में रहने वाले डॉ. मयंक और डॉ. दीपा खंडेलवाल खास तौर पर वोट देने जयपुर आए हैं. इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कारण भारतीयों को विदेश में सम्मान मिला है.
जयपुर शहर में सबसे ज्यादा प्रवासी मतदाता : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के मुताबिक, राजस्थान में कुल 289 प्रवासी मतदाता हैं. इनमें 205 पुरुष और 84 महिला मतदाता हैं. जयपुर शहर में सबसे ज्यादा 116 प्रवासी मतदाता हैं, जबकि बीकानेर में 12, जयपुर ग्रामीण में 20, अलवर में 5, अजमेर में 21, नागौर में 3, जोधपुर में 22, जालोर में दो, उदयपुर में 64, बांसवाड़ा में 8 और भीलवाड़ा में 11 प्रवासी मतदाता हैं, जबकि भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, पाली और चित्तौड़गढ़ में एक-एक प्रवासी मतदाता है.