जोधपुर. गुजरात भाजपा के नेता पुरुषोत्तम रुपाला द्वारा राजपूतों को लेकर की गई टिप्पणी के चलते देश भर में राजपूत समाज के लोग भड़के हुए हैं. रुपाला से माफी की मांग हो रही है. राजस्थान में भी प्रदर्शन हो रहे हैं. शुक्रवार को जोधपुर आए सीएम भजनलाल शर्मा की विभिन्न समाज के लोगों के साथ हुई बैठक में राजपूत समाज के लोग भी शामिल हुए.
इस बैठक में विभिन्न समाजों में नाराजगी पर सीएम ने उनको संतुष्ट करने का प्रयास किया. बैठक में शामिल पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल के साथ सीएम ने चर्चा भी की. बैठक के बाद जसोल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रुपाला ने जो बात कही वो गलत थी. इससे लोगों को ठेस पहुंची है. उनको इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. उनसे पूछा गया कि राजपूत समाज बीजेपी का कोट वोटर रहा है. ऐसे में समाज की इस मामले को लेकर क्या मांग है.
इस पर जसोल ने कहा कि जिस व्यक्ति ने गलती की, वातावरण खराब किया, उनकी ही जिम्मेदारी है कि वो इसे वापस ठीक करें. यह बात मैंने सीएम साहब को बता दी है. वो आगे तक पहुंचाएंगे. वातावरण तो ठीक करना पड़ेगा. हालांकि, वो बहुत सज्जन आदमी हैं. ऐसा नहीं बोलते, लेकिन जो हुआ वो गलत हुआ. बैठक में देवासी, महाजन, जाट सहित अन्य समाजों के लोग मौजूद थे. मुख्यमंत्री भजनलाल के साथ मंत्री ओटाराम देवासी और भाजपा चुनाव प्रभारी प्रवेश वर्मा भी मौजूद रहे.
सब लोग सक्रिय हैं, 25 सीटें जितने का भरोसा : जसोल ने बताया कि प्रदेश में अच्छा माहौल है. मुख्यमंत्री कई जगहों पर जाकर आए हैं. उन्होंने भरोसा जताया है कि तीसरी बार हम 25 की 25 सीटें जीतेंगे. बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट भाजपा के लिए चुनौती के सवाल पर जसोल ने कहा कि इस बार बिना किसी बड़े कारण के यह सीट चर्चा में है. चुनौती तो हर चुनाव में होता है. इसलिए सब लोग सक्रिय होकर काम कर रहे हैं. इन सब बातों पर ही सीएम साहब से चर्चा हुई. सीएम ने कहा कि कोई कमी है तो उसे पूरा भी किया जाएगा.