ETV Bharat / state

मानवेंद्र सिंह बोले- पुरुषोत्तम रुपाला ने गलत बात कही, उनको माफी मांगनी चाहिए - Rajasthan Lok Sabha Election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Parshottam Rupala Congroversy, पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल ने बड़ा बयान दिया है. शुक्रवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुरुषोत्तम रुपाला ने गलत बात कही. उनको माफी मांगनी चाहिए.

Manvendra Singh and Rupala
मानवेंद्र सिंह और रुपाला
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 19, 2024, 5:50 PM IST

मानवेंद्र सिंह ने क्या कहा, सुनिए...

जोधपुर. गुजरात भाजपा के नेता पुरुषोत्तम रुपाला द्वारा राजपूतों को लेकर की गई टिप्पणी के चलते देश भर में राजपूत समाज के लोग भड़के हुए हैं. रुपाला से माफी की मांग हो रही है. राजस्थान में भी प्रदर्शन हो रहे हैं. शुक्रवार को जोधपुर आए सीएम भजनलाल शर्मा की विभिन्न समाज के लोगों के साथ हुई बैठक में राजपूत समाज के लोग भी शामिल हुए.

इस बैठक में विभिन्न समाजों में नाराजगी पर सीएम ने उनको संतुष्ट करने का प्रयास किया. बैठक में शामिल पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल के साथ सीएम ने चर्चा भी की. बैठक के बाद जसोल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रुपाला ने जो बात कही वो गलत थी. इससे लोगों को ठेस पहुंची है. उनको इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. उनसे पूछा गया कि राजपूत समाज बीजेपी का कोट वोटर रहा है. ऐसे में समाज की इस मामले को लेकर क्या मांग है.

पढ़ें : रुपाला के बयान पर बोले मंत्री राज्यवर्धन सिंह, एक व्यक्ति के गलत बयान के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराना गलत - Lok Sabha Election 2024

इस पर जसोल ने कहा कि जिस व्यक्ति ने गलती की, वातावरण खराब किया, उनकी ही जिम्मेदारी है कि वो इसे वापस ठीक करें. यह बात मैंने सीएम साहब को बता दी है. वो आगे तक पहुंचाएंगे. वातावरण तो ठीक करना पड़ेगा. हालांकि, वो बहुत सज्जन आदमी हैं. ऐसा नहीं बोलते, लेकिन जो हुआ वो गलत हुआ. बैठक में देवासी, महाजन, जाट सहित अन्य समाजों के लोग मौजूद थे. मुख्यमंत्री भजनलाल के साथ मंत्री ओटाराम देवासी और भाजपा चुनाव प्रभारी प्रवेश वर्मा भी मौजूद रहे.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024
सीएम भजनलाल, मंत्री ओटाराम देवासी और प्रवेश वर्मा

सब लोग सक्रिय हैं, 25 सीटें जितने का भरोसा : जसोल ने बताया कि प्रदेश में अच्छा माहौल है. मुख्यमंत्री कई जगहों पर जाकर आए हैं. उन्होंने भरोसा जताया है कि तीसरी बार हम 25 की 25 सीटें जीतेंगे. बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट भाजपा के लिए चुनौती के सवाल पर जसोल ने कहा कि इस बार बिना किसी बड़े कारण के यह सीट चर्चा में है. चुनौती तो हर चुनाव में होता है. इसलिए सब लोग सक्रिय होकर काम कर रहे हैं. इन सब बातों पर ही सीएम साहब से चर्चा हुई. सीएम ने कहा कि कोई कमी है तो उसे पूरा भी किया जाएगा.

मानवेंद्र सिंह ने क्या कहा, सुनिए...

जोधपुर. गुजरात भाजपा के नेता पुरुषोत्तम रुपाला द्वारा राजपूतों को लेकर की गई टिप्पणी के चलते देश भर में राजपूत समाज के लोग भड़के हुए हैं. रुपाला से माफी की मांग हो रही है. राजस्थान में भी प्रदर्शन हो रहे हैं. शुक्रवार को जोधपुर आए सीएम भजनलाल शर्मा की विभिन्न समाज के लोगों के साथ हुई बैठक में राजपूत समाज के लोग भी शामिल हुए.

इस बैठक में विभिन्न समाजों में नाराजगी पर सीएम ने उनको संतुष्ट करने का प्रयास किया. बैठक में शामिल पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल के साथ सीएम ने चर्चा भी की. बैठक के बाद जसोल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रुपाला ने जो बात कही वो गलत थी. इससे लोगों को ठेस पहुंची है. उनको इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. उनसे पूछा गया कि राजपूत समाज बीजेपी का कोट वोटर रहा है. ऐसे में समाज की इस मामले को लेकर क्या मांग है.

पढ़ें : रुपाला के बयान पर बोले मंत्री राज्यवर्धन सिंह, एक व्यक्ति के गलत बयान के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराना गलत - Lok Sabha Election 2024

इस पर जसोल ने कहा कि जिस व्यक्ति ने गलती की, वातावरण खराब किया, उनकी ही जिम्मेदारी है कि वो इसे वापस ठीक करें. यह बात मैंने सीएम साहब को बता दी है. वो आगे तक पहुंचाएंगे. वातावरण तो ठीक करना पड़ेगा. हालांकि, वो बहुत सज्जन आदमी हैं. ऐसा नहीं बोलते, लेकिन जो हुआ वो गलत हुआ. बैठक में देवासी, महाजन, जाट सहित अन्य समाजों के लोग मौजूद थे. मुख्यमंत्री भजनलाल के साथ मंत्री ओटाराम देवासी और भाजपा चुनाव प्रभारी प्रवेश वर्मा भी मौजूद रहे.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024
सीएम भजनलाल, मंत्री ओटाराम देवासी और प्रवेश वर्मा

सब लोग सक्रिय हैं, 25 सीटें जितने का भरोसा : जसोल ने बताया कि प्रदेश में अच्छा माहौल है. मुख्यमंत्री कई जगहों पर जाकर आए हैं. उन्होंने भरोसा जताया है कि तीसरी बार हम 25 की 25 सीटें जीतेंगे. बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट भाजपा के लिए चुनौती के सवाल पर जसोल ने कहा कि इस बार बिना किसी बड़े कारण के यह सीट चर्चा में है. चुनौती तो हर चुनाव में होता है. इसलिए सब लोग सक्रिय होकर काम कर रहे हैं. इन सब बातों पर ही सीएम साहब से चर्चा हुई. सीएम ने कहा कि कोई कमी है तो उसे पूरा भी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.