भरतपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत 12 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो गया है, जबकि दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होना है. इस दौरान पूरे राजस्थान में चुनावों को निष्पक्ष कराने के लिए अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियां कड़ी नजर बनाए हुए हैं. साथ ही चुनावों को प्रभावित होने से बचाने के लिए संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर कड़ी नजर रखते हुए सख्ती से कार्रवाई भी की जा रही है.
प्रदेश में एक मार्च से 23 अप्रैल तक नशीली दवाई, शराब, कीमती धातु, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि के रूप में करीब 904.32 करोड़ रुपए कीमत की जब्तियां की जा चुकी हैं. इनमें सर्वाधिक जब्ती जोधपुर जिले में 46.60 करोड़ की गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 1 मार्च से 23 अप्रैल तक राजस्थान के 3 जिलों में 40-40 करोड़ रुपए से अधिक, 10 जिलों में 30-30 करोड़ रुपए और 13 जिलों में 20-20 करोड़ रुपए मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं और नकदी जब्त की गई है.
भरतपुर में 15 करोड़ से अधिक की जब्ती : भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि लोकसभा चुनावों के दौरान जिले में कुल 15 करोड़ 72 लाख रुपए कीमत की जब्ती की गई है. इसमें 65,80,920 रुपए कैश, 15,80,525 रुपए कीमत की 19,964 लीटर शराब, 14 करोड़ 89 लाख कीमत की अन्य वस्तुएं व मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुएं (फ्रीबीज) जब्त की है.
पढ़ें : सीजर के मामले में राजस्थान देश में अव्वल, 800 करोड़ से ज्यादा की हुई जब्ती - Lok Sabha Elections 2024
मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि इन संदिग्ध वस्तुओं के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने वाली कार्यकारी एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग एवं आयकर विभाग प्रमुख हैं. इन जांच एवं निगरानी एजेंसियों और विभागों द्वारा प्रदेश भर में कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.