भीलवाड़ा. भीलवाड़ा संसदीय सीट पर मतदान हो चुके हैं और अब आगामी 4 जून को परिणाम आएंगे, लेकिन परिणाम आने से पहले ही भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने बड़ा दावा किया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए दामोदर अग्रवाल ने कहा कि वो उनकी जीत को लेकर शत प्रतिशत आश्वस्त हैं. चुनाव परिणाम को लेकर उन्हें किसी भी प्रकार की चिंता नहीं है. अग्रवाल ने कहा कि अब उन्हें तेलंगाना की हैदराबाद सीट पर प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऐसे में अब वो हैदराबाद में कमल खिलाने के लिए यथाशक्ति मेहनत करेंगे. दरअसल, भीलवाड़ा में दूसरे चरण में मतदान हुआ था. वहीं, मतदान खत्म होने के बाद अब प्रत्याशी अपने घर पर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं संग बैठक कर जीत-हार व मतदान प्रतिशत का विश्लेषण कर रहे हैं.
मोदी बनेंगे तीसरी बार पीएम : भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने अपने चुनाव प्रचार के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि यह लोकसभा चुनाव उनके लिए बहुत ही खास रहा. प्रचार व मतदान के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत पेश नहीं आई. वहीं, संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं व समर्थकों से उन्हें हर पग सहयोग मिला. आगे उन्होंने कि क्षेत्र के मतदाताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्वास था. यही वजह है कि लोग अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों तक पहुंचे और जमकर वोटिंग की. ऐसे में अब तीसरी बार मोदी जी के प्रधानमंत्री बनाने का रास्ता भी साफ हो चुका है.
इसे भी पढ़ें - चुनाव से पहले कई नेता छिटके, गुटबाजी और अब प्रत्याशियों की शिकायतों ने बढ़ाई कांग्रेस नेताओं की चिंता - Rajasthan Congress
कम वोटिंग से भाजपा को फायदा : वहीं, गत लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदान प्रतिशत कम होने के सवाल पर भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि मतदान प्रतिशत कम होना अच्छी बात नहीं है, लेकिन इसके पीछे भी कई कारण रहे. एक ओर भीषण गर्मी तो दूसरी ओर विवाह समारोहों के कारण भी ज्यादातर लोग पोलिंग बूथों तक नहीं पहुंच सके. बावजूद इसके हम इसे भी अपने लिए फायदेमंद मान रहे हैं और जहां तक उनकी जीत का सवाल है तो वो अपनी जीत को लेकर शत प्रतिशत आश्वस्त हैं.
अग्रवाल को हैदराबाद की कमान : इस दौरान हैदराबाद सीट की मिली जिम्मेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता 24 घंटे 365 दिन काम करने में विश्वास करता है. हम कभी थमते नहीं हैं और न ही रुकते हैं. आगे उन्होंने रामायण की चौपाई सुनाते हुए कहा-"राम काज किए बिना- मोहि कहां विश्राम". साथ ही उन्होंने कहा कि वो मंगलवार को हैदराबाद पहुंचेंगे.