ETV Bharat / state

राजपूतों की नाराजगी और श्याम बाबा के आशीर्वाद से जयपुर फतेह पर आश्वस्त प्रताप सिंह, कहा- INDIA की सरकार बनेगी - Lok Sabha Election 2024

Rajasthan Vote Counting, लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को आने वाले हैं. इससे पहले जयपुर शहर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने कांग्रेस को प्रदेश में 15 सीट मिलने का दावा किया है. इसके साथ ही जातिगत समीकरण के दम पर जयपुर शहर सीट पर अपनी जीत का दम ठोका है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 3, 2024, 5:40 PM IST

Pratap Singh Khachariyawas
कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास (ETV Bharat Jaipur)
प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा. इसका फैसला 4 जून को मतगणना के बाद आएगा. जयपुर शहर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर शहर सहित प्रदेश की 15 से ज्यादा सीट कांग्रेस के खाते में जाने का दावा किया है. देश में भी इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा का कोर वोटर रहा राजपूत समाज इस चुनाव में भाजपा से दूर हुआ है. आरक्षण के मुद्दे पर दलित वोट भी भाजपा से छिटका है, फिर भाजपा को वोट मिल कहां से रहा है. खाचरियावास बोले- हमारे काउंटिंग एजेंट्स की मीटिंग कल हो गई है. सारी तैयारी पूरी है. चुनाव बहुत अच्छा रहा है. हमें उम्मीद है कि श्याम बाबा की कृपा होगी और हम चुनाव जीतेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव में वोट का सपोर्ट जो हमें मिला है, वह साफ दिख रहा था.

हिंदू-मुसलमान करने में लगी रही भाजपा : प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा इस पूरे चुनाव को हिंदू-मुसलमान पर ले जाने में लगी रही. उन्होंने देश में दो वर्ग बनाने की कोशिश की. एक तरफ 20 फीसदी मुस्लिम और दूसरी तरफ 80 फीसदी हिंदू, लेकिन भाजपा को खड़ा करने वाला राजपूत समाज इस बार भाजपा से छिटक गया. भाजपा के लोगों ने महिलाओं पर लाठीचार्ज किया. क्षत्रियों का अपमान किया. समाज के लोगों के साथ जो बर्ताव किया गया. पगड़ी तक उछाल दी गई. राजपूतों के साथ धोखा हुआ. उसके बावजूद माफी नहीं मांगना और घमंड में चुनौती देना. इससे राजपूत समाज ने भाजपा का साथ छोड़ दिया.

संविधान और आरक्षण चुनाव के अहम मुद्दे : प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जाट समाज पहले से ही भाजपा के खिलाफ था. जब जाट और राजपूत जैसी दो बड़े समाज राजस्थान में और देश में आपका विरोध कर रहा हो. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को एक बात समझ में आ गई कि भाजपा बाबा साहेब के बनाए संविधान को बदलना चाहती है. दलित वर्ग के रिटायर्ड लोग समाज की मीटिंग ले रहे थे. जब आपने रेलवे स्टेशन से लेकर हवाई अड्डे और बंदरगाहों तक का निजीकरण कर दिया और बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हाथ में दे दिया तो आरक्षण तो अपने आप खत्म हो जाएगा. दलितों को लगा कि हिंदू-मुसलमान की राजनीती में वह तो बिलकुल खत्म हो गया. इसके साथ ही ओबीसी की कई जातियां भी कांग्रेस की तरफ आई हैं.

पढ़ें : डोटासरा का बड़ा दावा- नरेंद्र मोदी को कल इस्तीफा सौंपना पड़ेगा, राजस्थान में ज्यादा सीटें जीतेगी कांग्रेस - Lok Sabha Election 2024

चार महीने में फेल हुई भजनलाल सरकार : प्रताप सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में ये लोग जीत गए, लेकिन चार महीने में भजनलाल शर्मा की सरकार फेल हो गई. लोगों के समझ में आ गया कि झूठ बोलकर सत्ता हथिया ली गई है. घोषणा पत्र में भाजपा ने जरूरतमंद लोगों को 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन सिलेंडर उन्हें आज भी 500 रुपए में मिल रहा है, जो कांग्रेस सरकार ने देना शुरू किया था. उन्होंने कहा कि भाजपा ईवीएम में तो घुस नहीं सकती है. कल जब मतगणना होगी तो सब कुछ साफ हो जाएगा. देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.

राहुल गांधी की लोकप्रियता मोदी से ज्यादा : प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पहली बार लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना में राहुल गांधी के वीडियो को सोशल मीडिया पर ज्यादा पसंद किया. देश बदल गया है. राहुल गांधी को लोग फॉलो करने लगे हैं. जो लोग सोशल मीडिया पर मुखरता से अपनी बात रखते हैं, उन्हें लोगों ने सुना है और लोगों को भी लगा कि ये लोग सच बोल रहे हैं.

जयपुर की 6 विधानसभाओं में कांग्रेस को लीड : जयपुर सीट पर कांग्रेस की लीड के सवाल पर उन्होंने कहा कि लीड का तो मैं नहीं कहता, क्योंकि मुझे घमंड नहीं है. हम लोग विधानसभा का चुनाव हार गए थे. उसके बाद मैं तो हारे के सहारे बाबा श्याम से प्रार्थना कर रहा हूं. वो ही हमारी मदद करेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि हवामहल, आदर्श नगर, किशनपोल, बगरू, सिविल लाइन्स और विद्याधर नगर में लीड हासिल करेंगे. भगवान ने चाहा तो 8 विधानसभा में लीड मिलेगी, फिर भी यदि 6 सीट पर लीड मिलती है तो हमारी जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि यह उनका मानना है. अब परिणाम भगवान के हाथ में है.

एग्जिट पोल के अनुमानों पर कही यह बात : प्रताप सिंह ने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस 15 से ज्यादा सीट राजस्थान में जीत रही है. राजस्थान में एससी-एसटी, जाट, राजपूत और ओबीसी की अन्य जातियां भाजपा को वोट नहीं दे रही हैं. भाजपा के पास वोट ही नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की हर लोकसभा सीट पर कम से कम दो लाख राजपूत वोट हैं और राजपूत समाज भाजपा के खिलाफ जा रहा है. इस खड्डे को कहां पूरा करेंगे. एग्जिट पोल के अनुमानों पर उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल क्या करेगा. गुजरात और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में क्षत्रिय समाज वोट नहीं दे रहा है, जो भाजपा का मजबूत वोट बैंक था. मुझे तो समझ में नहीं आ रहा कि इतने कॉन्फिडेंस के साथ ये ऐसा कैसे कह रहे हैं.

अबकी बार चोरी हुई तो पकड़ी जाएगी : मतदान के आंकड़ों को लेकर कांग्रेस की चिंता के सवाल पर प्रताप सिंह ने कहा कि अब यह छिपने वाला नहीं है. हर आदमी अपने-अपने तरीके से काउंटिंग एजेंट्स को समझाने में लगा है. मैंने भी कहा है कि पहले सभी 17-सी फॉर्म की जांच करेंगे. जो भी आंकड़े हैं, वो इसी से मिलान किए जाएंगे. भाजपा जिद पर आ गई है. अबकी बार यदि चोरी हुई तो पकड़ में आ जाएगी. यह सबने पूरी तैयारी कर ली है. मुझे पक्की उम्मीद है कि देश बदलेगा और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. इसका सबसे ज्यादा फायदा देश को और देश की जनता को होगा. आम आदमी जब भूख-गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से लड़ रहा हो तब सरकार बदलती है तो नई सरकार उसके बारे में सोचती है, जिसने उसे जिताया है. भाजपा जीत गई तो वह आम आदमी के लिए क्यों सोचेगी. भाजपा ने तो पूरे चुनाव में अपना 10 साल का काम ही नहीं बताया.

प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा. इसका फैसला 4 जून को मतगणना के बाद आएगा. जयपुर शहर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर शहर सहित प्रदेश की 15 से ज्यादा सीट कांग्रेस के खाते में जाने का दावा किया है. देश में भी इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा का कोर वोटर रहा राजपूत समाज इस चुनाव में भाजपा से दूर हुआ है. आरक्षण के मुद्दे पर दलित वोट भी भाजपा से छिटका है, फिर भाजपा को वोट मिल कहां से रहा है. खाचरियावास बोले- हमारे काउंटिंग एजेंट्स की मीटिंग कल हो गई है. सारी तैयारी पूरी है. चुनाव बहुत अच्छा रहा है. हमें उम्मीद है कि श्याम बाबा की कृपा होगी और हम चुनाव जीतेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव में वोट का सपोर्ट जो हमें मिला है, वह साफ दिख रहा था.

हिंदू-मुसलमान करने में लगी रही भाजपा : प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा इस पूरे चुनाव को हिंदू-मुसलमान पर ले जाने में लगी रही. उन्होंने देश में दो वर्ग बनाने की कोशिश की. एक तरफ 20 फीसदी मुस्लिम और दूसरी तरफ 80 फीसदी हिंदू, लेकिन भाजपा को खड़ा करने वाला राजपूत समाज इस बार भाजपा से छिटक गया. भाजपा के लोगों ने महिलाओं पर लाठीचार्ज किया. क्षत्रियों का अपमान किया. समाज के लोगों के साथ जो बर्ताव किया गया. पगड़ी तक उछाल दी गई. राजपूतों के साथ धोखा हुआ. उसके बावजूद माफी नहीं मांगना और घमंड में चुनौती देना. इससे राजपूत समाज ने भाजपा का साथ छोड़ दिया.

संविधान और आरक्षण चुनाव के अहम मुद्दे : प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जाट समाज पहले से ही भाजपा के खिलाफ था. जब जाट और राजपूत जैसी दो बड़े समाज राजस्थान में और देश में आपका विरोध कर रहा हो. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को एक बात समझ में आ गई कि भाजपा बाबा साहेब के बनाए संविधान को बदलना चाहती है. दलित वर्ग के रिटायर्ड लोग समाज की मीटिंग ले रहे थे. जब आपने रेलवे स्टेशन से लेकर हवाई अड्डे और बंदरगाहों तक का निजीकरण कर दिया और बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हाथ में दे दिया तो आरक्षण तो अपने आप खत्म हो जाएगा. दलितों को लगा कि हिंदू-मुसलमान की राजनीती में वह तो बिलकुल खत्म हो गया. इसके साथ ही ओबीसी की कई जातियां भी कांग्रेस की तरफ आई हैं.

पढ़ें : डोटासरा का बड़ा दावा- नरेंद्र मोदी को कल इस्तीफा सौंपना पड़ेगा, राजस्थान में ज्यादा सीटें जीतेगी कांग्रेस - Lok Sabha Election 2024

चार महीने में फेल हुई भजनलाल सरकार : प्रताप सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में ये लोग जीत गए, लेकिन चार महीने में भजनलाल शर्मा की सरकार फेल हो गई. लोगों के समझ में आ गया कि झूठ बोलकर सत्ता हथिया ली गई है. घोषणा पत्र में भाजपा ने जरूरतमंद लोगों को 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन सिलेंडर उन्हें आज भी 500 रुपए में मिल रहा है, जो कांग्रेस सरकार ने देना शुरू किया था. उन्होंने कहा कि भाजपा ईवीएम में तो घुस नहीं सकती है. कल जब मतगणना होगी तो सब कुछ साफ हो जाएगा. देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.

राहुल गांधी की लोकप्रियता मोदी से ज्यादा : प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पहली बार लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना में राहुल गांधी के वीडियो को सोशल मीडिया पर ज्यादा पसंद किया. देश बदल गया है. राहुल गांधी को लोग फॉलो करने लगे हैं. जो लोग सोशल मीडिया पर मुखरता से अपनी बात रखते हैं, उन्हें लोगों ने सुना है और लोगों को भी लगा कि ये लोग सच बोल रहे हैं.

जयपुर की 6 विधानसभाओं में कांग्रेस को लीड : जयपुर सीट पर कांग्रेस की लीड के सवाल पर उन्होंने कहा कि लीड का तो मैं नहीं कहता, क्योंकि मुझे घमंड नहीं है. हम लोग विधानसभा का चुनाव हार गए थे. उसके बाद मैं तो हारे के सहारे बाबा श्याम से प्रार्थना कर रहा हूं. वो ही हमारी मदद करेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि हवामहल, आदर्श नगर, किशनपोल, बगरू, सिविल लाइन्स और विद्याधर नगर में लीड हासिल करेंगे. भगवान ने चाहा तो 8 विधानसभा में लीड मिलेगी, फिर भी यदि 6 सीट पर लीड मिलती है तो हमारी जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि यह उनका मानना है. अब परिणाम भगवान के हाथ में है.

एग्जिट पोल के अनुमानों पर कही यह बात : प्रताप सिंह ने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस 15 से ज्यादा सीट राजस्थान में जीत रही है. राजस्थान में एससी-एसटी, जाट, राजपूत और ओबीसी की अन्य जातियां भाजपा को वोट नहीं दे रही हैं. भाजपा के पास वोट ही नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की हर लोकसभा सीट पर कम से कम दो लाख राजपूत वोट हैं और राजपूत समाज भाजपा के खिलाफ जा रहा है. इस खड्डे को कहां पूरा करेंगे. एग्जिट पोल के अनुमानों पर उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल क्या करेगा. गुजरात और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में क्षत्रिय समाज वोट नहीं दे रहा है, जो भाजपा का मजबूत वोट बैंक था. मुझे तो समझ में नहीं आ रहा कि इतने कॉन्फिडेंस के साथ ये ऐसा कैसे कह रहे हैं.

अबकी बार चोरी हुई तो पकड़ी जाएगी : मतदान के आंकड़ों को लेकर कांग्रेस की चिंता के सवाल पर प्रताप सिंह ने कहा कि अब यह छिपने वाला नहीं है. हर आदमी अपने-अपने तरीके से काउंटिंग एजेंट्स को समझाने में लगा है. मैंने भी कहा है कि पहले सभी 17-सी फॉर्म की जांच करेंगे. जो भी आंकड़े हैं, वो इसी से मिलान किए जाएंगे. भाजपा जिद पर आ गई है. अबकी बार यदि चोरी हुई तो पकड़ में आ जाएगी. यह सबने पूरी तैयारी कर ली है. मुझे पक्की उम्मीद है कि देश बदलेगा और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. इसका सबसे ज्यादा फायदा देश को और देश की जनता को होगा. आम आदमी जब भूख-गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से लड़ रहा हो तब सरकार बदलती है तो नई सरकार उसके बारे में सोचती है, जिसने उसे जिताया है. भाजपा जीत गई तो वह आम आदमी के लिए क्यों सोचेगी. भाजपा ने तो पूरे चुनाव में अपना 10 साल का काम ही नहीं बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.