उदयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी चित्तौड़ लोकसभा सीट पर प्रचार करने में जुटे हुए हैं. सोमवार को चित्तौड़ लोकसभा सीट के भिंडर इलाके में उन्होंने चुनावी प्रचार-प्रसार किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए जोशी ने कांग्रेस पर सवाल खड़े किए और कहा कि सनातन विरोधियों और अकबर को महान बताने वालों को जनता सबक सिखाएगी. वहीं, पुरुषोत्तम रुपाला विवाद को लेकर कहा कि राजपूत समाज हमेशा भाजपा के साथ रहा है. राजपूत समाज अकबर को महान बताने वालों का साथ कभी नहीं देगा.
सीपी जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. दरअसल, सीपी जोशी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के भींडर कस्बे में सभा को संबोधित कर रहे थे. सभा को संबोधित करने प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, मंत्री झावर सिंह खर्रा भी पहुंचे. अपने संबोधन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सनातन को गाली देते हैं. कांग्रेस पार्टी ने भगवान राम के जन्म पर सवाल उठाए, उन्हें काल्पनिक बताया. कांग्रेस सरकार में रामनवमी और नववर्ष पर निकलने वाली शोभायात्रा के साथ भगवा ध्वजों पर प्रतिबंध लगाया गया. ऐसे में 26 अप्रैल को भाजपा को वोट देकर ऐसी सोच रखने वालों को खबक सिखाना है.
जोशी ने कहा कि राम मंदिर का फैसला आने के बाद संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने की घोषणा की, लेकिन एक दौर वह भी था जब विवादित ढांचा गिराया गया तो तत्कालीन सरकार ने सदन में पवित्र बाबरी मस्जिद को गिराए जाने का निंदा प्रस्ताव पास किया था. बाबर आक्रांता था और वह कभी पवित्र नहीं हो सकता. सीपी जोशी ने आम जनता से अकबर को महान बताने वालों को सबक सिखाने का आह्वान किया.