राजस्थान में 13 लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 59.19 प्रतिशत हुआ मतदान.
राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर दिखा मतदाताओं का उत्साह, 59.19 प्रतिशत पड़े वोट - Rajasthan Lok Sabha Elections 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTIONS 2024
Published : Apr 26, 2024, 7:02 AM IST
|Updated : Apr 26, 2024, 6:03 PM IST
18:01 April 26
17:48 April 26
15:44 April 26
जैसलमेर के पोकरण में शहर के बूथ संख्या 100 पर उपजा विवाद
जैसलमेर के पोकरण में शहर के बूथ संख्या 100 में उपजा विवाद. उपखंड अधिकारी प्रभुज्योत गील पहुंचे मगंलपुरा स्कूल. फर्जी मतदान को लेकर उपजा बड़ा विवाद, बूथ एजेंट व मतदाता के बीच हुई जमकर हाथापाई. स्कूल ग्राउंड में बैठे लोगों को निकाला बाहर. बूथ अधिकारियों को किया पाबंद, शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील.
15:34 April 26
दोपहर 3 बजे तक 50.27 प्रतिशत हुआ मतदान
राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 50.27 प्रतिशत हुआ मतदान
15:04 April 26
बीसलपुर गांव में मतदान का बहिष्कार जारी
टोंक जिले के बीसलपुर गांव में मतदान का बहिष्कार जारी. 1 बजे तक सिर्फ 1 वोट डाला गया. सार्वजनिक यात्री विश्राम गृह बीसलपुर में मतदान केंद्र भाग संख्या 25 पर अब तक नहीं हुआ मतदान. दोपहर 1 बजे तक एक भी मतदाता नहीं पहुंचा मतदान करने. अब तक हुआ हुआ सिर्फ एक EDC. मतदान केंद्र पर कुल 278 मतदाता हैं .एसडीएम और तहसीलदार के समझाइश के प्रयास विफल रहे.
14:19 April 26
ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, 2 घंटे तक नहीं डला वोट
झालावाड़ जिले के खानपुर कस्बे में स्थित महुआ खेड़ा गांव में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार. करीब 2 घंटे तक मतदान केंद्र पर एक भी वोट नहीं डाला गया. सूचना पर रिटर्निंग ऑफिसर पहुंचे मोंके पर . ग्रामीणों की गांव को डूब क्षेत्र में लेने की मांग. रिटर्निंग ऑफिसर की संदेश के बाद फिर से शुरू हुआ मतदान
13:37 April 26
राजस्थान में 13 सीटों पर मतदान जारी. दोपहर 1 बजे तक पड़े 40.39 फीसदी पड़े वोट.
13:25 April 26
ढोल बजाकर मतदान के लिए कर रहे हैं जागरुक
भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जोजवा गांव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर ढोल बजाकर मतदान के लिए कर रहे हैं जागरुक.
13:24 April 26
दुल्हन ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया
भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ कस्बे में शादी से पहले दुल्हन ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया. दुल्हन रानी जयसवाल ने मतदान की अपील की.
12:16 April 26
राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे
उदयपुर में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे. राजस्थान आवासन मंडल पर बने बूथ पर मतदान करने के लिए आए.
12:15 April 26
जोधपुर के सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 196 की ईवीएम आधे घंटे से बंद. गर्मी में लाइन में लगे मतदाता हो रहे परेशान.
12:08 April 26
नसीराबाद के बलवंता में मतदान का बहिष्कार, केंद्र पर पसरा है सन्नाटा
लोकसभा चुनाव के तहत नसीराबाद के बलवंता में मतदान का बहिष्कार बरकरार. कई अधिकारी एवं पुलिस मौके पर है मौजूद. पुलिस और प्रशासन ने समझाश का किया काफी प्रयास. समस्या समाधान करने पर ही मतदान करने का ग्रामीणों ने सुनाया निर्णय. बलवंता के मतदान केंद्रों पर पसरा हुआ है सन्नाटा.
11:33 April 26
11 बजे तक 26.84 % मतदान हुआ.
11:31 April 26
दूदू में उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने किया मतदान
दूदू में उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने किया मतदान. जग के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में किया मतदान .उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा की पत्नी ने भी किया मतदान
11:13 April 26
पाली से कांग्रेस प्रत्याशी संगीता बेनीवाल ने किया मतदान
पाली से कांग्रेस प्रत्याशी संगीता बेनीवाल ने किया मतदान. जोधपुर शहर में अपने घर के पास स्थित मतदान केंद्र पर किया मतदान. मतदान के बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत से मिली संगीता बेनीवाल.
11:12 April 26
भीलवाड़ा में मतदान के बाद बुजुर्ग ने तोड़ा दम
भीलवाड़ा में मतदान के बाद बुजुर्ग ने तोड़ा दम. भीलवाड़ा के उपनगर पुर की है घटना. उप नगर पुर छीपों का नोहरा मतदान केंद्र का है मामला. 80 वर्षीय छगन बागेला की हुई मौत
10:29 April 26
उदयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे
10:28 April 26
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बूथ 24, 44, 12 में EVM खराब
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बूथ 24, 44, 12 में EVM खराब, 20 मिनट देरी से हुआ मतदान शुरू
09:43 April 26
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने परिवार के साथ किया मतदान
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने परिवार के साथ किया मतदान. जालौर प्रत्याशी वैभव गहलोत भी मतदान करने के लिए जोधपुर आए. मतदान के बाद अशोक गहलोत ने कहा कि यह चुनाव देश को बचाने का चुनाव है हर मतदाता को इसमें भाग लेकर अधिक से अधिक कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना चाहिए.
09:38 April 26
सिरोही जिले के वराडा मतदान केन्द्र पर EVM में आई तकनीकी खराबी
सिरोही जिले के वराडा मतदान केन्द्र पर EVM में आई तकनीकी खराबी. EVM में खराबी के चलते मतदान प्रक्रिया हुई बाधित. EVM को तकनीकी कर्मचारी दुरुस्त करने के कर रहे प्रयास.
09:27 April 26
सिरोही में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने किया मतदान
सिरोही में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने किया मतदान. लुम्बाराम ने सिरोही विधानसभा के वाडेली गांव में किया मतदान. लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की.
08:57 April 26
अजमेर के बलवंता गांव में ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार
अजमेर के नसीराबाद में बलवंता के ग्रामीणों द्वारा पेयजल समस्या को लेकर मतदान बहिष्कार का मामला. बलवंता गांव में मतदान केंद पड़े सुने. 3000 मतदाताओं में से दो मतदाताओं ने किया मतदान. अधिकारियों की समझाइश के बावजूद भी नहीं माने ग्रामीण. कल हजारों ग्रामीणों ने संगठित होकर मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी थी
08:44 April 26
बूंदी में मतदान जारी, लोगों में उत्साह
बूंदी में लोकसभा चुनाव के मध्यम दूसरे चरण के तहत मतदान प्रकिया जारी है. बूंदी में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही है. बूंदी जिले में साढ़े आठ लाख से ज्यादा मतदाता 906 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. बूंदी जिले में 2700 पुलिस अधिकारी व जवान सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं. लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
08:33 April 26
करण सिंह उचियारडा ने परिवार के साथ किया अपने गांव में मतदान
जोधपुर कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारडा ने परिवार के साथ किया अपने गांव में मतदान
08:28 April 26
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने परिवार के साथ किया मतदान
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने परिवार के साथ किया मतदान
08:26 April 26
वैभव गहलोत ने मतदान से पहले अपने पूर्वजों का आशीर्वाद लिया
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जालौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत ने मतदान से पहले अपने पूर्वजों का आशीर्वाद लिया.
08:26 April 26
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में किया मतदान, अपने पोते विनायक प्रताप सिंह और पुत्र भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह के साथ डाला वोट.
07:36 April 26
भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने किया मतदान
अजमेर लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण आज. लोकसभा चुनाव के लिए किशनगढ़ में 268 बूथों पर मतदान हुआ शुरू. अजमेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने किया मतदान. ढाणी रोड स्थित सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नम्बर 49 पर किया मतदान. मतदान केंद्र के बाहर भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने सभी को मतदान करने की अपील की. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में देखा जा रहा जबरदस्त उत्साह कामकाज छोड़ महिला पुरुष पहुंचे वोट डालने पहुंचे. किशनगढ़ विधानसभा में 2 लाख 85 हजार 473 मतदाता अपने मत का करेंगे उपयोग. संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर सशस्त्र जवान किए तैनात.
07:30 April 26
सिरोही में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी
सिरोही में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी. मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल. मतदान केंद्रों के बाहर जुटी मतदाताओं की भीड़. जालौर सिरोही लोकसभा क्षेत्र के 22 लाख 97 हजार 328 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग.
07:15 April 26
उदयपुर में भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत मतदान करने पहुंचे
उदयपुर में भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत मतदान करने पहुंचे. सवीना इलाके के नवजीवन स्कूल में परिवार संग मतदान करने पहुंचे. सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाताओं की कतार मतदान केंद्रों पर लगी हुई है.
07:08 April 26
जोधपुर मतदान को लेकर लोगों में उत्साह
जोधपुर मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह. कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह के गांव के मतदान केंद्र पर सात बजे से पहले ही लगी कतार. पूर्व सीएम अशोक गहलोत और जालौर से कांग्रेस के प्रत्याशी एवं गहलोत की कुछ देर में जोधपुर में करेंगे मतदान.
06:48 April 26
भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने अपनी पत्नी के साथ शिव, साईं राम मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की.
06:14 April 26
voting-on-13-lok-sabha-seats-of-rajasthan
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया आज पूरी की जाएगी. इन सीटों पर दो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है. प्रदेश के सभी 13 लोकसभा सीटों पर मतदान के प्रति लोगों में उत्साह का माहौल बना हुआ है. आज हो रहे मतदान में जालोर-सिरोही से जहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत मैदान में हैं, वहीं, बारां-झालावाड़ से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है. दूसरे चरण में 13 सीटों पर 2.80 करोड़ से ज्यादा मतदाता 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
18:01 April 26
17:48 April 26
राजस्थान में 13 लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 59.19 प्रतिशत हुआ मतदान.
15:44 April 26
जैसलमेर के पोकरण में शहर के बूथ संख्या 100 पर उपजा विवाद
जैसलमेर के पोकरण में शहर के बूथ संख्या 100 में उपजा विवाद. उपखंड अधिकारी प्रभुज्योत गील पहुंचे मगंलपुरा स्कूल. फर्जी मतदान को लेकर उपजा बड़ा विवाद, बूथ एजेंट व मतदाता के बीच हुई जमकर हाथापाई. स्कूल ग्राउंड में बैठे लोगों को निकाला बाहर. बूथ अधिकारियों को किया पाबंद, शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील.
15:34 April 26
दोपहर 3 बजे तक 50.27 प्रतिशत हुआ मतदान
राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 50.27 प्रतिशत हुआ मतदान
15:04 April 26
बीसलपुर गांव में मतदान का बहिष्कार जारी
टोंक जिले के बीसलपुर गांव में मतदान का बहिष्कार जारी. 1 बजे तक सिर्फ 1 वोट डाला गया. सार्वजनिक यात्री विश्राम गृह बीसलपुर में मतदान केंद्र भाग संख्या 25 पर अब तक नहीं हुआ मतदान. दोपहर 1 बजे तक एक भी मतदाता नहीं पहुंचा मतदान करने. अब तक हुआ हुआ सिर्फ एक EDC. मतदान केंद्र पर कुल 278 मतदाता हैं .एसडीएम और तहसीलदार के समझाइश के प्रयास विफल रहे.
14:19 April 26
ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, 2 घंटे तक नहीं डला वोट
झालावाड़ जिले के खानपुर कस्बे में स्थित महुआ खेड़ा गांव में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार. करीब 2 घंटे तक मतदान केंद्र पर एक भी वोट नहीं डाला गया. सूचना पर रिटर्निंग ऑफिसर पहुंचे मोंके पर . ग्रामीणों की गांव को डूब क्षेत्र में लेने की मांग. रिटर्निंग ऑफिसर की संदेश के बाद फिर से शुरू हुआ मतदान
13:37 April 26
राजस्थान में 13 सीटों पर मतदान जारी. दोपहर 1 बजे तक पड़े 40.39 फीसदी पड़े वोट.
13:25 April 26
ढोल बजाकर मतदान के लिए कर रहे हैं जागरुक
भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जोजवा गांव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर ढोल बजाकर मतदान के लिए कर रहे हैं जागरुक.
13:24 April 26
दुल्हन ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया
भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ कस्बे में शादी से पहले दुल्हन ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया. दुल्हन रानी जयसवाल ने मतदान की अपील की.
12:16 April 26
राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे
उदयपुर में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे. राजस्थान आवासन मंडल पर बने बूथ पर मतदान करने के लिए आए.
12:15 April 26
जोधपुर के सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 196 की ईवीएम आधे घंटे से बंद. गर्मी में लाइन में लगे मतदाता हो रहे परेशान.
12:08 April 26
नसीराबाद के बलवंता में मतदान का बहिष्कार, केंद्र पर पसरा है सन्नाटा
लोकसभा चुनाव के तहत नसीराबाद के बलवंता में मतदान का बहिष्कार बरकरार. कई अधिकारी एवं पुलिस मौके पर है मौजूद. पुलिस और प्रशासन ने समझाश का किया काफी प्रयास. समस्या समाधान करने पर ही मतदान करने का ग्रामीणों ने सुनाया निर्णय. बलवंता के मतदान केंद्रों पर पसरा हुआ है सन्नाटा.
11:33 April 26
11 बजे तक 26.84 % मतदान हुआ.
11:31 April 26
दूदू में उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने किया मतदान
दूदू में उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने किया मतदान. जग के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में किया मतदान .उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा की पत्नी ने भी किया मतदान
11:13 April 26
पाली से कांग्रेस प्रत्याशी संगीता बेनीवाल ने किया मतदान
पाली से कांग्रेस प्रत्याशी संगीता बेनीवाल ने किया मतदान. जोधपुर शहर में अपने घर के पास स्थित मतदान केंद्र पर किया मतदान. मतदान के बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत से मिली संगीता बेनीवाल.
11:12 April 26
भीलवाड़ा में मतदान के बाद बुजुर्ग ने तोड़ा दम
भीलवाड़ा में मतदान के बाद बुजुर्ग ने तोड़ा दम. भीलवाड़ा के उपनगर पुर की है घटना. उप नगर पुर छीपों का नोहरा मतदान केंद्र का है मामला. 80 वर्षीय छगन बागेला की हुई मौत
10:29 April 26
उदयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे
10:28 April 26
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बूथ 24, 44, 12 में EVM खराब
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बूथ 24, 44, 12 में EVM खराब, 20 मिनट देरी से हुआ मतदान शुरू
09:43 April 26
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने परिवार के साथ किया मतदान
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने परिवार के साथ किया मतदान. जालौर प्रत्याशी वैभव गहलोत भी मतदान करने के लिए जोधपुर आए. मतदान के बाद अशोक गहलोत ने कहा कि यह चुनाव देश को बचाने का चुनाव है हर मतदाता को इसमें भाग लेकर अधिक से अधिक कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना चाहिए.
09:38 April 26
सिरोही जिले के वराडा मतदान केन्द्र पर EVM में आई तकनीकी खराबी
सिरोही जिले के वराडा मतदान केन्द्र पर EVM में आई तकनीकी खराबी. EVM में खराबी के चलते मतदान प्रक्रिया हुई बाधित. EVM को तकनीकी कर्मचारी दुरुस्त करने के कर रहे प्रयास.
09:27 April 26
सिरोही में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने किया मतदान
सिरोही में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने किया मतदान. लुम्बाराम ने सिरोही विधानसभा के वाडेली गांव में किया मतदान. लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की.
08:57 April 26
अजमेर के बलवंता गांव में ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार
अजमेर के नसीराबाद में बलवंता के ग्रामीणों द्वारा पेयजल समस्या को लेकर मतदान बहिष्कार का मामला. बलवंता गांव में मतदान केंद पड़े सुने. 3000 मतदाताओं में से दो मतदाताओं ने किया मतदान. अधिकारियों की समझाइश के बावजूद भी नहीं माने ग्रामीण. कल हजारों ग्रामीणों ने संगठित होकर मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी थी
08:44 April 26
बूंदी में मतदान जारी, लोगों में उत्साह
बूंदी में लोकसभा चुनाव के मध्यम दूसरे चरण के तहत मतदान प्रकिया जारी है. बूंदी में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही है. बूंदी जिले में साढ़े आठ लाख से ज्यादा मतदाता 906 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. बूंदी जिले में 2700 पुलिस अधिकारी व जवान सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं. लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
08:33 April 26
करण सिंह उचियारडा ने परिवार के साथ किया अपने गांव में मतदान
जोधपुर कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारडा ने परिवार के साथ किया अपने गांव में मतदान
08:28 April 26
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने परिवार के साथ किया मतदान
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने परिवार के साथ किया मतदान
08:26 April 26
वैभव गहलोत ने मतदान से पहले अपने पूर्वजों का आशीर्वाद लिया
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जालौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत ने मतदान से पहले अपने पूर्वजों का आशीर्वाद लिया.
08:26 April 26
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में किया मतदान, अपने पोते विनायक प्रताप सिंह और पुत्र भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह के साथ डाला वोट.
07:36 April 26
भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने किया मतदान
अजमेर लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण आज. लोकसभा चुनाव के लिए किशनगढ़ में 268 बूथों पर मतदान हुआ शुरू. अजमेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने किया मतदान. ढाणी रोड स्थित सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नम्बर 49 पर किया मतदान. मतदान केंद्र के बाहर भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने सभी को मतदान करने की अपील की. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में देखा जा रहा जबरदस्त उत्साह कामकाज छोड़ महिला पुरुष पहुंचे वोट डालने पहुंचे. किशनगढ़ विधानसभा में 2 लाख 85 हजार 473 मतदाता अपने मत का करेंगे उपयोग. संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर सशस्त्र जवान किए तैनात.
07:30 April 26
सिरोही में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी
सिरोही में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी. मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल. मतदान केंद्रों के बाहर जुटी मतदाताओं की भीड़. जालौर सिरोही लोकसभा क्षेत्र के 22 लाख 97 हजार 328 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग.
07:15 April 26
उदयपुर में भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत मतदान करने पहुंचे
उदयपुर में भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत मतदान करने पहुंचे. सवीना इलाके के नवजीवन स्कूल में परिवार संग मतदान करने पहुंचे. सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाताओं की कतार मतदान केंद्रों पर लगी हुई है.
07:08 April 26
जोधपुर मतदान को लेकर लोगों में उत्साह
जोधपुर मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह. कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह के गांव के मतदान केंद्र पर सात बजे से पहले ही लगी कतार. पूर्व सीएम अशोक गहलोत और जालौर से कांग्रेस के प्रत्याशी एवं गहलोत की कुछ देर में जोधपुर में करेंगे मतदान.
06:48 April 26
भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने अपनी पत्नी के साथ शिव, साईं राम मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की.
06:14 April 26
voting-on-13-lok-sabha-seats-of-rajasthan
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया आज पूरी की जाएगी. इन सीटों पर दो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है. प्रदेश के सभी 13 लोकसभा सीटों पर मतदान के प्रति लोगों में उत्साह का माहौल बना हुआ है. आज हो रहे मतदान में जालोर-सिरोही से जहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत मैदान में हैं, वहीं, बारां-झालावाड़ से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है. दूसरे चरण में 13 सीटों पर 2.80 करोड़ से ज्यादा मतदाता 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.