ETV Bharat / state

हरियाणा में टीकाराम जूली की हुंकार, बोले- हिटलर शाही सरकार को उखाड़ने का यह अंतिम मौका - Loksabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 7:32 AM IST

नेता प्रतिपक्ष जूली ने हरियाणा के भिवानी- महेंद्रगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राव दानसिंह के समर्थन में नांगल चौधरी विधानसभा में और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अभिनेता राज बब्बर के समर्थन में जनसभा में संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखे हमले बोले.

ELECTION CAMPAIGN IN HARYANA
हरियाणा में टीकाराम जूली (फोटो : ईटीवी भारत)
हरियाणा में टीकाराम जूली (वीडियो : ईटीवी भारत)

अलवर. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा की केन्द्र सरकार पर तानाशाह होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में किसान व नौजवानों की हालत खराब है. जूली ने रविवार को हरियाणा में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भाजपा सरकार पर तीखे आरोप लगाए. नेता प्रतिपक्ष जूली ने हरियाणा के भिवानी- महेंद्रगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राव दानसिंह के समर्थन में नांगल चौधरी विधानसभा में और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अभिनेता राज बब्बर के समर्थन में जनसभा में संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं का भविष्य चौपट करने वाली भाजपा सरकार की अब अंतिम घड़ी आ गई है.

उन्होंने कहा कि भाजपा की तानाशाही सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं का भविष्य खराब करने का कार्य किया है. किसान को सरकार की तरफ से एमएसपी देने की बात कही गई, लेकिन बदले में किसानों को तीन काले कानून मिले. हालांकि भारी दवाब के चलते केन्द्र की भाजपा सरकार ने ये काले कानून वापस ले लिए, लेकिन इससे पहले 750 से ज्यादा किसानों की जान देनी पड़ी.

इसे भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को गुरुदासपुर सीट का बनाया ऑब्जर्वर, अब पंजाब में संभालेंगे चुनाव की कमान - Lok Sabha Election 2024

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जनता ने इस बार झूठ और जुमले वाली भाजपा सरकार के ताबूत में अंतिम कील ठोकने की कवायद शुरू कर दी है. जूली ने जनसभा में आगामी 25 मई को होने वाले चुनाव में मतदाताओं से एकजुट होकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को समर्थन देने का आहवान किया.

हिटलरशाही सरकार को उखाड़ने का मौका : नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि तानाशाही और हिटलर शाही वाली एनडीए सरकार को उखाड़ने का यह अंतिम मौका है. उन्होंने कहा कि जो सरकार संविधान को बदलने की बात करें, जनता उसे बदलकर भारत के नवनिर्माण में अपनी भूमिका निभाएगी.

हरियाणा में टीकाराम जूली (वीडियो : ईटीवी भारत)

अलवर. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा की केन्द्र सरकार पर तानाशाह होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में किसान व नौजवानों की हालत खराब है. जूली ने रविवार को हरियाणा में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भाजपा सरकार पर तीखे आरोप लगाए. नेता प्रतिपक्ष जूली ने हरियाणा के भिवानी- महेंद्रगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राव दानसिंह के समर्थन में नांगल चौधरी विधानसभा में और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अभिनेता राज बब्बर के समर्थन में जनसभा में संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं का भविष्य चौपट करने वाली भाजपा सरकार की अब अंतिम घड़ी आ गई है.

उन्होंने कहा कि भाजपा की तानाशाही सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं का भविष्य खराब करने का कार्य किया है. किसान को सरकार की तरफ से एमएसपी देने की बात कही गई, लेकिन बदले में किसानों को तीन काले कानून मिले. हालांकि भारी दवाब के चलते केन्द्र की भाजपा सरकार ने ये काले कानून वापस ले लिए, लेकिन इससे पहले 750 से ज्यादा किसानों की जान देनी पड़ी.

इसे भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को गुरुदासपुर सीट का बनाया ऑब्जर्वर, अब पंजाब में संभालेंगे चुनाव की कमान - Lok Sabha Election 2024

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जनता ने इस बार झूठ और जुमले वाली भाजपा सरकार के ताबूत में अंतिम कील ठोकने की कवायद शुरू कर दी है. जूली ने जनसभा में आगामी 25 मई को होने वाले चुनाव में मतदाताओं से एकजुट होकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को समर्थन देने का आहवान किया.

हिटलरशाही सरकार को उखाड़ने का मौका : नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि तानाशाही और हिटलर शाही वाली एनडीए सरकार को उखाड़ने का यह अंतिम मौका है. उन्होंने कहा कि जो सरकार संविधान को बदलने की बात करें, जनता उसे बदलकर भारत के नवनिर्माण में अपनी भूमिका निभाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.