ETV Bharat / state

बीस साल से आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं, पुलिस हटाए हिस्ट्री शीट से नाम- हाईकोर्ट - Rajasthan High Court - RAJASTHAN HIGH COURT

High Court orders राजस्थान हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए पुलिस को हिस्ट्रीशीट से याचिकाकर्ता का नाम हटाने के आदेश दिए हैं.

HIGH COURT ORDERS,  ORDERS TO REMOVE PETITIONER NAME
राजस्थान हाईकोर्ट. (Etv Bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 8:52 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने बीस साल से आपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं रहने के बावजूद पुलिस की ओर से हिस्ट्री शीट बंद नहीं करने और व्यक्तिगत रजिस्टर से नाम नहीं हटाने को गलत माना है. इसके साथ ही अदालत ने हिस्ट्री शीट खोलने के संबंध में जारी 5 अप्रैल, 2006 और व्यक्तिगत रजिस्टर में नाम दर्ज करने वाले झुंझुनूं एसपी के 19 सितंबर, 2022 के आदेश को रद्द कर दिया है. वहीं, अदालत ने पुलिस प्रशासन को कहा है कि वह हिस्ट्री शीट और व्यक्तिगत रजिस्टर से याचिकाकर्ता का नाम हटाए. इसके अलावा अदालत ने याचिकाकर्ता का नाम सर्विलांस रजिस्टर और वेबसाइट से भी एक माह में हटाने को कहा है. जस्टिस अनिल कुमार उपमन की एकलपीठ ने यह आदेश महेन्द्र कुमार की याचिका पर दिए.

याचिका में अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार लांबा ने अदालत को बताया कि झुंझुनू एसपी ने 5 अप्रैल, 2006 को उसका नाम हिस्ट्री शीट में लिखा था और 19 सितंबर, 2022 को उसका नाम व्यक्तिगत रजिस्टर में लिख दिया गया. याचिका में कहा गया कि व्यक्ति की हिस्ट्री शीट खोलने के लिए उसे कम से कम तीन मामलों में लगातार दोष सिद्ध किया जाना जरूरी है, जबकि याचिकाकर्ता के खिलाफ दर्ज पांच में से तीन मामलों में वह बरी हो चुका है और दो मामलों में उसे परिवीक्षा का लाभ मिला है.

पढ़ेंः हाईकोर्ट ने आगरा रोड के पोल्ट्री फार्म मामले में पक्षकारों को यथास्थिति बनाए रखने के दिए निर्देश - Rajasthan High Court

वह वर्ष 2004 से सादगी से जीवन जी रहा है. पुलिस ने भी इस संबंध में एसपी को रिपोर्ट दी थी, लेकिन एसपी ने उसका नाम व्यक्तिगत रजिस्टर से नहीं हटाया. दूसरी ओर राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि याचिकाकर्ता के पुराने इतिहास को देखते हुए उसकी हिस्ट्री शीट खोली गई थी. वहीं, बाद में उसका नाम वहां से हटाकर व्यक्तिगत रजिस्टर में शामिल किया गया था. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने हिस्ट्री शीट खोलने और व्यक्तिगत रजिस्टर में नाम शामिल करने के आदेशों को रद्द कर दिया है.

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने बीस साल से आपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं रहने के बावजूद पुलिस की ओर से हिस्ट्री शीट बंद नहीं करने और व्यक्तिगत रजिस्टर से नाम नहीं हटाने को गलत माना है. इसके साथ ही अदालत ने हिस्ट्री शीट खोलने के संबंध में जारी 5 अप्रैल, 2006 और व्यक्तिगत रजिस्टर में नाम दर्ज करने वाले झुंझुनूं एसपी के 19 सितंबर, 2022 के आदेश को रद्द कर दिया है. वहीं, अदालत ने पुलिस प्रशासन को कहा है कि वह हिस्ट्री शीट और व्यक्तिगत रजिस्टर से याचिकाकर्ता का नाम हटाए. इसके अलावा अदालत ने याचिकाकर्ता का नाम सर्विलांस रजिस्टर और वेबसाइट से भी एक माह में हटाने को कहा है. जस्टिस अनिल कुमार उपमन की एकलपीठ ने यह आदेश महेन्द्र कुमार की याचिका पर दिए.

याचिका में अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार लांबा ने अदालत को बताया कि झुंझुनू एसपी ने 5 अप्रैल, 2006 को उसका नाम हिस्ट्री शीट में लिखा था और 19 सितंबर, 2022 को उसका नाम व्यक्तिगत रजिस्टर में लिख दिया गया. याचिका में कहा गया कि व्यक्ति की हिस्ट्री शीट खोलने के लिए उसे कम से कम तीन मामलों में लगातार दोष सिद्ध किया जाना जरूरी है, जबकि याचिकाकर्ता के खिलाफ दर्ज पांच में से तीन मामलों में वह बरी हो चुका है और दो मामलों में उसे परिवीक्षा का लाभ मिला है.

पढ़ेंः हाईकोर्ट ने आगरा रोड के पोल्ट्री फार्म मामले में पक्षकारों को यथास्थिति बनाए रखने के दिए निर्देश - Rajasthan High Court

वह वर्ष 2004 से सादगी से जीवन जी रहा है. पुलिस ने भी इस संबंध में एसपी को रिपोर्ट दी थी, लेकिन एसपी ने उसका नाम व्यक्तिगत रजिस्टर से नहीं हटाया. दूसरी ओर राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि याचिकाकर्ता के पुराने इतिहास को देखते हुए उसकी हिस्ट्री शीट खोली गई थी. वहीं, बाद में उसका नाम वहां से हटाकर व्यक्तिगत रजिस्टर में शामिल किया गया था. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने हिस्ट्री शीट खोलने और व्यक्तिगत रजिस्टर में नाम शामिल करने के आदेशों को रद्द कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.