ETV Bharat / state

राजस्थान हाईकोर्ट ने मौत की सजा को 30 साल कारावास में बदला - Rajasthan High Court - RAJASTHAN HIGH COURT

Rajasthan High Court, राजस्थान हाईकोर्ट ने एक मौत की सजा के खिलाफ पेश अपील को आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए मृत्युदंड की सजा को 30 साल कारावास में बदल दिया.

Rajasthan High Court
Rajasthan High Court
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 29, 2024, 9:24 PM IST

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने एक मौत की सजा के खिलाफ पेश अपील को आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए मृत्युदंड की सजा को 30 साल कारावास में बदल दिया. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अपराध की प्रकृति अत्यंत दुर्लभ है. जघन्य हत्या का यह मामला दुर्लभतम मामला है. जस्टिस डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी व जस्टिस राजेन्द्र प्रकाश सोनी की खंडपीठ में नोकाराम उर्फ भारमाराम की ओर से पेश अपील व सरकार की ओर से मृत्युदंड की पुष्टि के लिए पेश रेफरेंस पर सुनवाई की.

अपीलकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विनीत जैन व राजीव विश्नोई ने कोर्ट को सहयोग किया व सरकार की ओर से आरआर छपरवाल ने पैरवी की. कोर्ट के समक्ष अपील में बताया गया कि सिरोही की पॉक्सो कोर्ट ने 27 सितंबर, 2021 को आरोपी नोकाराम को पॉक्सो एक्ट और आईपीसी की धारा-302 के अपराध में दोषसिद्धि पर मृत्युदंड की सजा सुनाई. कोर्ट में पूर्व निर्धारित सुप्रीम कोर्ट व अन्य हाईकोर्ट के निर्णयों को भी रखा गया. साथ ही यह भी कहा गया कि आरोपी अभी 24 साल का है होने के साथ ही गरीब परिवार से है. इसके अलावा उसका कोई आपराधिक इतिहास भी नही है.

इसे भी पढ़ें - खतरनाक डॉग पर प्रतिबंध के आदेश पर हाईकोर्ट की रोक, केंद्र व राज्य सरकार को नोटिस जारी

कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद अपील को आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए मृत्युदंड की सजा को 30 साल कारावास में बदलते हुए मामले को निस्तारित कर दिया. कोर्ट ने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत अधिकतम मुआवजा दिया जाए. कोर्ट ने सजा को परिवर्तित करते हुए कहा कि 30 साल कारावास बिना किसी पैरोल व समय पूर्व रिहाई नहीं होगी. दरअसल, अपीलकर्ता ने सिरोही के अनादरा में एक आठ वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी.

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने एक मौत की सजा के खिलाफ पेश अपील को आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए मृत्युदंड की सजा को 30 साल कारावास में बदल दिया. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अपराध की प्रकृति अत्यंत दुर्लभ है. जघन्य हत्या का यह मामला दुर्लभतम मामला है. जस्टिस डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी व जस्टिस राजेन्द्र प्रकाश सोनी की खंडपीठ में नोकाराम उर्फ भारमाराम की ओर से पेश अपील व सरकार की ओर से मृत्युदंड की पुष्टि के लिए पेश रेफरेंस पर सुनवाई की.

अपीलकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विनीत जैन व राजीव विश्नोई ने कोर्ट को सहयोग किया व सरकार की ओर से आरआर छपरवाल ने पैरवी की. कोर्ट के समक्ष अपील में बताया गया कि सिरोही की पॉक्सो कोर्ट ने 27 सितंबर, 2021 को आरोपी नोकाराम को पॉक्सो एक्ट और आईपीसी की धारा-302 के अपराध में दोषसिद्धि पर मृत्युदंड की सजा सुनाई. कोर्ट में पूर्व निर्धारित सुप्रीम कोर्ट व अन्य हाईकोर्ट के निर्णयों को भी रखा गया. साथ ही यह भी कहा गया कि आरोपी अभी 24 साल का है होने के साथ ही गरीब परिवार से है. इसके अलावा उसका कोई आपराधिक इतिहास भी नही है.

इसे भी पढ़ें - खतरनाक डॉग पर प्रतिबंध के आदेश पर हाईकोर्ट की रोक, केंद्र व राज्य सरकार को नोटिस जारी

कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद अपील को आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए मृत्युदंड की सजा को 30 साल कारावास में बदलते हुए मामले को निस्तारित कर दिया. कोर्ट ने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत अधिकतम मुआवजा दिया जाए. कोर्ट ने सजा को परिवर्तित करते हुए कहा कि 30 साल कारावास बिना किसी पैरोल व समय पूर्व रिहाई नहीं होगी. दरअसल, अपीलकर्ता ने सिरोही के अनादरा में एक आठ वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.