ETV Bharat / state

Rajasthan: प्रदेश के जल स्रोतों में अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से रिपोर्ट तलब - RAJASTHAN HIGH COURT

राजस्थान हाईकोर्ट ने जल स्रोतों में अतिक्रमण पर स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लिया है.

ENCROACHMENT IN WATER SOURCES,  GOVERNMENT ASKED FOR REPORT
राजस्थान हाईकोर्ट ने लिया प्रसंज्ञान. (ETV Bharat gfx)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 24, 2024, 9:16 PM IST

जयपुरः राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश के जलग्रहण क्षेत्रों और नदियों सहित जल स्रोतों में अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लिया है. इसके साथ ही अदालत ने राज्य के मुख्य सचिव और केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय से रिपोर्ट पेश कर बताने को कहा है कि नदियों सहित जल स्रोतों के आसपास अतिक्रमण और अवैध निर्माण रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?. वहीं, अदालत ने मामले में जल शक्ति मंत्रालय, पर्यावरण मंत्रालय, मुख्य सचिव, एसीएस गृह और एसीएस पीएचईडी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. जस्टिस अनूप कुमार ढंड की एकलपीठ ने यह आदेश मामले में स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लेते हुए दिए.

यह कहा अदालत नेः अदालत ने इन अधिकारियों से पूछा है कि क्यों ना जल स्रोतों के संरक्षण के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कमेटी के साथ ही संभाग स्तरीय और जिला स्तरीय कमेटी गठित की जाए. साथ ही क्यों ना जल स्रोतों से अतिक्रमण और अवैध निर्माण हटाकर उन्हें मूल स्वरूप में लाया जाए. अदालत ने अधिकारियों से यह भी बताने को कहा है कि क्यों न जल स्रोतों की सेटेलाइट और ड्रोन सहित ऑनलाइन तरीके से मॉनिटरिंग की जाए. इसके अलावा क्यों ना इनकी देखरेख के लिए अलग से नियंत्रण कक्ष बनाएं और जन जागरूकता के लिए वेबसाइट और टोल फ्री नंबर जारी किए जाएं.

पढ़ेंः Rajasthan: हाईकोर्ट का आदेश, याचिका के निर्णय के अधीन रहेगा मेडिकल ऑफिसर भर्ती का परीक्षा परिणाम

इसके साथ ही अदालत ने एएसजी आरडी रस्तोगी, महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद के साथ ही अधिवक्ता एसपी शर्मा, सिद्धार्थ बापना और आयुष सिंह को इस मुद्दे पर कोर्ट का सहयोग करने को कहा है. अदालत ने कहा कि नदियों और जल स्रोतों पर अतिक्रमण के कारण पानी की गंभीर कमी हो गई है. जिससे आने वाली पीढ़ियों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है. अदालत ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने नदियों में पानी देखा था और हम नलों में पानी देख रहे हैं, यदि हालात ऐसे ही बने रहे और हमने कोई प्रयास नहीं किए तो अगली पीढ़ी बोतलों में और उससे आगामी पीढ़ी को पानी कैप्सूल में देखने को मिलेगा. अदालत ने कहा कि जल संसाधनों को बचाने का यह सही और उचित समय है, अन्यथा वह दिन दूर नहीं होगा, जब पानी के लिए गृह युद्ध और तीसरा विश्व युद्ध लड़ा जाएगा.

जयपुरः राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश के जलग्रहण क्षेत्रों और नदियों सहित जल स्रोतों में अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लिया है. इसके साथ ही अदालत ने राज्य के मुख्य सचिव और केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय से रिपोर्ट पेश कर बताने को कहा है कि नदियों सहित जल स्रोतों के आसपास अतिक्रमण और अवैध निर्माण रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?. वहीं, अदालत ने मामले में जल शक्ति मंत्रालय, पर्यावरण मंत्रालय, मुख्य सचिव, एसीएस गृह और एसीएस पीएचईडी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. जस्टिस अनूप कुमार ढंड की एकलपीठ ने यह आदेश मामले में स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लेते हुए दिए.

यह कहा अदालत नेः अदालत ने इन अधिकारियों से पूछा है कि क्यों ना जल स्रोतों के संरक्षण के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कमेटी के साथ ही संभाग स्तरीय और जिला स्तरीय कमेटी गठित की जाए. साथ ही क्यों ना जल स्रोतों से अतिक्रमण और अवैध निर्माण हटाकर उन्हें मूल स्वरूप में लाया जाए. अदालत ने अधिकारियों से यह भी बताने को कहा है कि क्यों न जल स्रोतों की सेटेलाइट और ड्रोन सहित ऑनलाइन तरीके से मॉनिटरिंग की जाए. इसके अलावा क्यों ना इनकी देखरेख के लिए अलग से नियंत्रण कक्ष बनाएं और जन जागरूकता के लिए वेबसाइट और टोल फ्री नंबर जारी किए जाएं.

पढ़ेंः Rajasthan: हाईकोर्ट का आदेश, याचिका के निर्णय के अधीन रहेगा मेडिकल ऑफिसर भर्ती का परीक्षा परिणाम

इसके साथ ही अदालत ने एएसजी आरडी रस्तोगी, महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद के साथ ही अधिवक्ता एसपी शर्मा, सिद्धार्थ बापना और आयुष सिंह को इस मुद्दे पर कोर्ट का सहयोग करने को कहा है. अदालत ने कहा कि नदियों और जल स्रोतों पर अतिक्रमण के कारण पानी की गंभीर कमी हो गई है. जिससे आने वाली पीढ़ियों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है. अदालत ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने नदियों में पानी देखा था और हम नलों में पानी देख रहे हैं, यदि हालात ऐसे ही बने रहे और हमने कोई प्रयास नहीं किए तो अगली पीढ़ी बोतलों में और उससे आगामी पीढ़ी को पानी कैप्सूल में देखने को मिलेगा. अदालत ने कहा कि जल संसाधनों को बचाने का यह सही और उचित समय है, अन्यथा वह दिन दूर नहीं होगा, जब पानी के लिए गृह युद्ध और तीसरा विश्व युद्ध लड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.