बाड़मेर. राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. हीट वेव का प्रकोप बाड़मेर में देखने को मिल रहा है, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त होता नजर आ रहा है. वहीं, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर बीते एक-दो दिन से एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जो कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोल रही है. यूजर्स सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर कर स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'X' पर एक यूजर द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर को शेयर करते हुए इस तस्वीर के दृश्य को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं बताया है, साथ ही सरकार से इस मामले में संज्ञान लेने की बात कही है.
दरअसल, बीते एक-दो दिन से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. यह तस्वीर शिव विधानसभा क्षेत्र के भियाड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास की बताई जा रही है. इस तस्वीर में इस भीषण गर्मी के दौर में एक बुजुर्ग मरीज पेड़ की छांव में अखबार बिछाकर सो रहा है, जिसे एक ड्रिप भी लगाई हुई नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस तस्वीर को शेयर करके अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
पढ़ें : प्रदेश में अगले 48 घंटे पड़ेगी भीषण गर्मी, जानिए आपके क्षेत्र में मौसम का हाल - Severe Heat Wave
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने एक अकाउंट पर एक यूजर्स द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि इस तरह की हृदयविदारक तस्वीर आना राजस्थान सरकार की व्यवस्था पर सवाल है. गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से इस मामले संज्ञान लेने की बात कही, ताकि आगे कहीं भी इसकी पुनरावृत्ति न हो. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें.
इस मामले को लेकर बाड़मेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजीव मित्तल ने बताया कि यह भियाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला है. शुरुआती तौर पर यह बात सामने आई है कि स्वास्थ्य केंद्र में बुजुर्ग भर्ती था, जहां पर उनका उपचार चल रहा था. इस दौरान कुछ देर के लिए बिजली चली गई थी. ऐसे में बुजुर्ग को गर्मी लग रही थी. इस वजह से वह अपनी मर्जी से बाहर आकर सो गया था.
मेडिकल स्टाफ की ओर से बुजुर्ग से कहा गया कि आप बेड लगाकर सो जाएं, लेकिन बुजुर्ग द्वारा माना किया गया. इस दरमियान किसी ने वीडियो और फोटो खिंच लिए. उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है और मंगलवार तक जांच रिपोर्ट आ जाएगी. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.