ETV Bharat / state

राजस्थान गुर्जर महासभा की मांग, लोकसभा चुनाव में गुर्जर समाज को ज्यादा प्रतिनिधित्व दें कांग्रेस-भाजपा - gurjar Samaj in Loksabha Election

लोकसभा चुनाव में राजस्थान गुर्जर महासभा ने भी टिकट में अधिक प्रतिनिधित्व देने की मांग की है. गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कालू लाल गुर्जर ने कहा कि दोनों प्रमुख राजनीतिक दल कम से कम दो सीटों पर गुर्जर समाज को प्रतिनिधित्व दें.

राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष
राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2024, 3:45 PM IST

गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष

भीलवाड़ा. इस वर्ष लोकसभा चुनाव में राजस्थान गुर्जर महासभा ने भी टिकट में अधिक प्रतिनिधित्व देने की मांग की है. राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने भाजपा और कांग्रेस से प्रदेश में कम से कम दो सीटों पर गुर्जर समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग की.

गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कालू लाल गुर्जर ने कहा कि हाल ही में राजस्थान गुर्जर महासभा की मीटिंग हुई थी. इस दौरान भाजपा और कांग्रेस से राजस्थान की राजनीति में गुर्जर समाज को अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व देने की मांग की. वर्तमान में गुर्जर समाज का प्रतिनिधित्व पूरा नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन लोकसभा चुनाव में भाजपा मात्र एक टिकट दे रही है. इससे पहले एक-दो बार तो टिकट भी नहीं दिया. पिछले तीन चुनाव में सबसे पहले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को प्रत्याशी बनाया था.

पढ़ें. राज्यसभा चुनाव : चुन्नीलाल गरासिया ने भाजपा केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार, दिया ये बड़ा बयान

चार लोकसभा सीटें गुर्जर बाहुल्य : इसके बाद सुखविंदर सिंह जौनपुरिया को टोंक-सवाई माधोपुर से टिकट दिया. गुर्जर महासभा के बैनर तले दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस से मांग की है कि राजस्थान में तीन से चार लोकसभा सीट गुर्जर बाहुल्य हैं. उसमें भीलवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, जयपुर ग्रामीण और अजमेर हैं. कालू लाल गुर्जर ने कहा कि दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों से मांग है कि कम से कम दो सीटों पर गुर्जर समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाए.

उन्होंने कहा कि राजस्थान गुर्जर महासभा नॉन पॉलिटिकल संगठन है. राजस्थान का गुर्जर समाज ज्यादातर भाजपा की ओर है. इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन दिया था. कालूलाल गुर्जर ने कहा कि मैंने भी भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से टिकट की मांग की है. जौनपुरिया बाहरी हैं, लेकिन उनका विरोध नहीं है. राजस्थान में गुर्जर समाज से ज्यादा जाट, राजपूत और ब्राह्मण समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाता है. इसी तरह हमें भी उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए.

गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष

भीलवाड़ा. इस वर्ष लोकसभा चुनाव में राजस्थान गुर्जर महासभा ने भी टिकट में अधिक प्रतिनिधित्व देने की मांग की है. राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने भाजपा और कांग्रेस से प्रदेश में कम से कम दो सीटों पर गुर्जर समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग की.

गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कालू लाल गुर्जर ने कहा कि हाल ही में राजस्थान गुर्जर महासभा की मीटिंग हुई थी. इस दौरान भाजपा और कांग्रेस से राजस्थान की राजनीति में गुर्जर समाज को अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व देने की मांग की. वर्तमान में गुर्जर समाज का प्रतिनिधित्व पूरा नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन लोकसभा चुनाव में भाजपा मात्र एक टिकट दे रही है. इससे पहले एक-दो बार तो टिकट भी नहीं दिया. पिछले तीन चुनाव में सबसे पहले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को प्रत्याशी बनाया था.

पढ़ें. राज्यसभा चुनाव : चुन्नीलाल गरासिया ने भाजपा केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार, दिया ये बड़ा बयान

चार लोकसभा सीटें गुर्जर बाहुल्य : इसके बाद सुखविंदर सिंह जौनपुरिया को टोंक-सवाई माधोपुर से टिकट दिया. गुर्जर महासभा के बैनर तले दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस से मांग की है कि राजस्थान में तीन से चार लोकसभा सीट गुर्जर बाहुल्य हैं. उसमें भीलवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, जयपुर ग्रामीण और अजमेर हैं. कालू लाल गुर्जर ने कहा कि दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों से मांग है कि कम से कम दो सीटों पर गुर्जर समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाए.

उन्होंने कहा कि राजस्थान गुर्जर महासभा नॉन पॉलिटिकल संगठन है. राजस्थान का गुर्जर समाज ज्यादातर भाजपा की ओर है. इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन दिया था. कालूलाल गुर्जर ने कहा कि मैंने भी भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से टिकट की मांग की है. जौनपुरिया बाहरी हैं, लेकिन उनका विरोध नहीं है. राजस्थान में गुर्जर समाज से ज्यादा जाट, राजपूत और ब्राह्मण समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाता है. इसी तरह हमें भी उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.