ETV Bharat / state

राजस्थान के इस आदिवासी मंत्री का अंदाज है निराला, इन कारणों से सुर्खियों में छाए - Rajasthan Unique Minister - RAJASTHAN UNIQUE MINISTER

Rajasthan Unique Minister, भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी अपने विवादित बयानों और अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. वहीं, मंत्री को दो बार जान से मारने तक की धमकी मिल चुकी है. उसके बाद भी उनके अंदाज में कोई तब्दीली नहीं आई है.

Rajasthan Unique Minister
इन कारणों से सुर्खियों में छाए मंत्री बाबूलाल खराड़ी (ETV BHARAT Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 24, 2024, 6:31 AM IST

उदयपुर. राज्य की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी हमेशा चर्चा के केंद्र में रहते हैं. दक्षिणी राजस्थान की झाड़ोल विधानसभा सीट से खराड़ी चौथी बार विधायक चुने गए, जिसके बाद उन्हें राज्य की भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया. खैर, खराड़ी का सुर्खियों से पुराना नाता है और उन्हें दो बार जान से मारने तक की धमकी मिल चुकी है. केलूपोश मकान (कच्चा मकान) में रहने वाले मंत्री खराड़ी ने दो शादियां की हैं और इसको लेकर भी वो चर्चा के केंद्र में रहे.

साल 2018 में जब कांग्रेस की राज्य में सरकार बनी तब भी झाड़ोल से खराड़ी चुनाव जीते थे, लेकिन सबसे खास बात यह है कि चार बार विधायक रहने के बाद भी वो बड़ी सादगी से एक केलूपोश मकान में अपना जीवन यापन करते हैं. वहीं, पिछली बार कांग्रेस सरकार होने के बावजूद उन्हें सर्वश्रेष्ठ विधायक के सम्मान से नवाजा गया था. इधर, जनजाति बाहुल्य क्षेत्र से होने और चार बार विधायक चुने जाने पर उन्हें राज्य की भजनलाल सरकार में जनजाति मंत्री बनाया गया. इसके इतर मंत्री खराड़ी बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सक्रिय रहे. पहले वो 2003 और 2008 में चुनाव जीते, लेकिन साल 2013 में मोदी लहर में उन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा. फिर उसके बाद लगातार दो बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे.

Rajasthan Unique Minister
क्षेत्र के लोगों के बीच बैठे मंत्री बाबूलाल खराड़ी (ETV BHARAT Udaipur)

इसे भी पढ़ें - राजस्थान के मंत्री ने हाथ में जूता लेकर किया नदी पार, देखें VIDEO - Video Of Babulal Kharadi

चर्चा में रही दो शादियां : मंत्री बाबूलाल खराड़ी की दो पत्नियां हैं, जबकि उनके आठ बच्चे हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम तेजू देवी और दूसरी पत्नी का नाम मणि देवी है. दोनों पत्नियों से उनके 8 बच्चे हैं. बाबूलाल का बड़ा बेटा देवेंद्र बीटेक कर चुका है. वहीं, 3 बेटे कॉलेज और स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. इसके अलावा उनकी चार बेटियां हैं, जो कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं.

Rajasthan Unique Minister
हाथ में जूता लेकर नाला पार करते दिखे मंत्री बाबूलाल खराड़ी (ETV BHARAT Udaipur)

हाथ में जूता लेकर नाला पार करते दिखे मंत्री : मंत्री बाबूलाल खराड़ी पिछले दिनों आदिवासी क्षेत्र कोटडा में अपने एक परिचित के यहां शोक संवेदना प्रकट करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन इस बीच रास्ते में उन्हें एक नाला पार करते देखा गया. नाला पार करने के दौरान मंत्री ने अपने हाथों जूते उठा रखे थे, जिसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हालांकि, कुछ लोगों का कहना था कि आजादी के 70 साल बाद भी आदिवासी इलाके में विकास की तस्वीर नहीं बदली. वहीं, इससे पहले मंत्री खराड़ी मोटरसाइकिल पर बैठकर अपने कार्यकर्ता के यहां आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें - कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार - Big Action By Udaipur Police

मंत्री को दो बार मिल चुकी है जान से मारने की धमकी : सोशल मीडिया पर मंत्री बाबूलाल खराड़ी को दो बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. मंत्री को धमकी देने वाले बदमाश ने लिखा- ''राजनीति होती रहेगी...जान से मारा जाएगा. लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम तो बाद में आएंगे, पहले तेरा परिणाम आने वाला है. तू आदिवासियों को जबरदस्ती हिंदू धर्म में घुसाने की कोशिश कर रहा है, जो सही नहीं है.'' हालांकि, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मंत्री खराड़ी को इससे पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. पहली बार उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप पर जान से मारने की धमकी मिली थी. उसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को डिटेन किया था. वहीं, मैसेज में मंत्री के लिए अपशब्द भी लिखे थे. साथ ही मंत्री खराड़ी को गोरकुंडा माताजी मंदिर नहीं आने की भी हिदायत दी गई थी.

Rajasthan Unique Minister
मंत्री बाबूलाल खराड़ी अपनी सादगी के लिए हैं विख्यात (ETV BHARAT Udaipur)

मंत्री दिए ये विवादित बयान : मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में एक विवादित बयान दिया था, जिसको लेकर काफी चर्चा भी हुई थी. मंत्री ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्होंने लोगों से कहा है कि उन्हें खूब सारे बच्चे पैदा करने चाहिए. उन्हें चिंता करने की जरूरत इसलिए नहीं है, क्योंकि मकान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे और गैस भी सस्ती मिलेगी. इस बयान को लेकर कांग्रेस और अन्य दलों ने मंत्री पर जमकर निशाना साधा था.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान सरकार के मंत्री बोले- खूब बच्चे पैदा करो, पीएम मोदी मकान बना देंगे, फिर किस बात की तकलीफ

खराड़ी का अब तक सियासी सफरनामा : बाबूलाल खराड़ी को साल 1998 में पहली बार विधानसभा चुनाव में पराजय का मुंह देखना पड़ा था. इसके बाद प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने फिर दूसरी बार 2003 उन पर भरोसा जताया और वो पहली बार विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे. इसके बाद दूसरी बार उन्होंने 2008 में चुनाव जीता. हालांकि, 2013 में मोदी लहर के बावजूद वो चुनाव हार गए थे. उसके बाद 2018 में फिर से भाजपा की टिकट पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे और वर्तमान में राज्य की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.

उदयपुर. राज्य की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी हमेशा चर्चा के केंद्र में रहते हैं. दक्षिणी राजस्थान की झाड़ोल विधानसभा सीट से खराड़ी चौथी बार विधायक चुने गए, जिसके बाद उन्हें राज्य की भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया. खैर, खराड़ी का सुर्खियों से पुराना नाता है और उन्हें दो बार जान से मारने तक की धमकी मिल चुकी है. केलूपोश मकान (कच्चा मकान) में रहने वाले मंत्री खराड़ी ने दो शादियां की हैं और इसको लेकर भी वो चर्चा के केंद्र में रहे.

साल 2018 में जब कांग्रेस की राज्य में सरकार बनी तब भी झाड़ोल से खराड़ी चुनाव जीते थे, लेकिन सबसे खास बात यह है कि चार बार विधायक रहने के बाद भी वो बड़ी सादगी से एक केलूपोश मकान में अपना जीवन यापन करते हैं. वहीं, पिछली बार कांग्रेस सरकार होने के बावजूद उन्हें सर्वश्रेष्ठ विधायक के सम्मान से नवाजा गया था. इधर, जनजाति बाहुल्य क्षेत्र से होने और चार बार विधायक चुने जाने पर उन्हें राज्य की भजनलाल सरकार में जनजाति मंत्री बनाया गया. इसके इतर मंत्री खराड़ी बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सक्रिय रहे. पहले वो 2003 और 2008 में चुनाव जीते, लेकिन साल 2013 में मोदी लहर में उन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा. फिर उसके बाद लगातार दो बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे.

Rajasthan Unique Minister
क्षेत्र के लोगों के बीच बैठे मंत्री बाबूलाल खराड़ी (ETV BHARAT Udaipur)

इसे भी पढ़ें - राजस्थान के मंत्री ने हाथ में जूता लेकर किया नदी पार, देखें VIDEO - Video Of Babulal Kharadi

चर्चा में रही दो शादियां : मंत्री बाबूलाल खराड़ी की दो पत्नियां हैं, जबकि उनके आठ बच्चे हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम तेजू देवी और दूसरी पत्नी का नाम मणि देवी है. दोनों पत्नियों से उनके 8 बच्चे हैं. बाबूलाल का बड़ा बेटा देवेंद्र बीटेक कर चुका है. वहीं, 3 बेटे कॉलेज और स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. इसके अलावा उनकी चार बेटियां हैं, जो कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं.

Rajasthan Unique Minister
हाथ में जूता लेकर नाला पार करते दिखे मंत्री बाबूलाल खराड़ी (ETV BHARAT Udaipur)

हाथ में जूता लेकर नाला पार करते दिखे मंत्री : मंत्री बाबूलाल खराड़ी पिछले दिनों आदिवासी क्षेत्र कोटडा में अपने एक परिचित के यहां शोक संवेदना प्रकट करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन इस बीच रास्ते में उन्हें एक नाला पार करते देखा गया. नाला पार करने के दौरान मंत्री ने अपने हाथों जूते उठा रखे थे, जिसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हालांकि, कुछ लोगों का कहना था कि आजादी के 70 साल बाद भी आदिवासी इलाके में विकास की तस्वीर नहीं बदली. वहीं, इससे पहले मंत्री खराड़ी मोटरसाइकिल पर बैठकर अपने कार्यकर्ता के यहां आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें - कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार - Big Action By Udaipur Police

मंत्री को दो बार मिल चुकी है जान से मारने की धमकी : सोशल मीडिया पर मंत्री बाबूलाल खराड़ी को दो बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. मंत्री को धमकी देने वाले बदमाश ने लिखा- ''राजनीति होती रहेगी...जान से मारा जाएगा. लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम तो बाद में आएंगे, पहले तेरा परिणाम आने वाला है. तू आदिवासियों को जबरदस्ती हिंदू धर्म में घुसाने की कोशिश कर रहा है, जो सही नहीं है.'' हालांकि, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मंत्री खराड़ी को इससे पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. पहली बार उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप पर जान से मारने की धमकी मिली थी. उसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को डिटेन किया था. वहीं, मैसेज में मंत्री के लिए अपशब्द भी लिखे थे. साथ ही मंत्री खराड़ी को गोरकुंडा माताजी मंदिर नहीं आने की भी हिदायत दी गई थी.

Rajasthan Unique Minister
मंत्री बाबूलाल खराड़ी अपनी सादगी के लिए हैं विख्यात (ETV BHARAT Udaipur)

मंत्री दिए ये विवादित बयान : मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में एक विवादित बयान दिया था, जिसको लेकर काफी चर्चा भी हुई थी. मंत्री ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्होंने लोगों से कहा है कि उन्हें खूब सारे बच्चे पैदा करने चाहिए. उन्हें चिंता करने की जरूरत इसलिए नहीं है, क्योंकि मकान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे और गैस भी सस्ती मिलेगी. इस बयान को लेकर कांग्रेस और अन्य दलों ने मंत्री पर जमकर निशाना साधा था.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान सरकार के मंत्री बोले- खूब बच्चे पैदा करो, पीएम मोदी मकान बना देंगे, फिर किस बात की तकलीफ

खराड़ी का अब तक सियासी सफरनामा : बाबूलाल खराड़ी को साल 1998 में पहली बार विधानसभा चुनाव में पराजय का मुंह देखना पड़ा था. इसके बाद प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने फिर दूसरी बार 2003 उन पर भरोसा जताया और वो पहली बार विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे. इसके बाद दूसरी बार उन्होंने 2008 में चुनाव जीता. हालांकि, 2013 में मोदी लहर के बावजूद वो चुनाव हार गए थे. उसके बाद 2018 में फिर से भाजपा की टिकट पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे और वर्तमान में राज्य की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.