ETV Bharat / state

मदन दिलावर बोले- अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने टीचर नहीं लगाकर किया पाप - MINISTER MADAN DILAWAR

मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान. अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने टीचर नहीं लगाकर किया पाप. जानिए पूरा मामला...

Madan Dilawar
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (ETV Bharat Shahpura)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 12, 2024, 3:57 PM IST

शाहपुरा: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मंगलवार को शाहपुरा जिले के धानेश्वर तीर्थ स्थल पर खटीक समाज की सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने टीचर नहीं लगाए. यह कांग्रेस का पाप है.

दरअसल, शाहपुरा जिले के फुलिया कस्बे के पास त्रिवेणी संगम के नाम से प्रसिद्ध धानेश्वर तीर्थ स्थल पर मंगलवार को देवउठनी एकादशी के मौके पर खटीक समाज की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर पहुंचे. मदन दिलावर ने तमाम नव वर-वधु को आशीर्वाद दिया.

मदन दिलावर का बड़ा बयान (ETV Bharat Shahpura)

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए मदन दिलावर ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को लेकर जमकर निशाना साधा और कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोल दिए, लेकिन अध्यापक लगाए ही नहीं थे. यहां तक कि कई जगह भवन भी नहीं हैं, जहां भवन है वहां भी जिर्ण-शीर्ण अवस्था में है. यह कांग्रेस का किया हुआ पाप है.

पढ़ें : 'धारा 370 का समर्थन नीचता की पराकाष्ठा और आतंकवाद का समर्थन है': मदन दिलावर

कांग्रेस ने राजस्थान के बच्चों के साथ दुर्भावनापूर्ण काम किया. हिंदी माध्यम में पढ़ने वाले बच्चों के टीचर अंग्रेजी माध्यम में डाल दिए, जिससे हिंदी माध्यम और अंग्रेजी माध्यम दोनों जगह अध्यापकों की कमी हो गई, जिससे बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान पैदा हुआ. क्योंकि उन्हें पर्याप्त शिक्षक नहीं मिल पाए.

शाहपुरा: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मंगलवार को शाहपुरा जिले के धानेश्वर तीर्थ स्थल पर खटीक समाज की सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने टीचर नहीं लगाए. यह कांग्रेस का पाप है.

दरअसल, शाहपुरा जिले के फुलिया कस्बे के पास त्रिवेणी संगम के नाम से प्रसिद्ध धानेश्वर तीर्थ स्थल पर मंगलवार को देवउठनी एकादशी के मौके पर खटीक समाज की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर पहुंचे. मदन दिलावर ने तमाम नव वर-वधु को आशीर्वाद दिया.

मदन दिलावर का बड़ा बयान (ETV Bharat Shahpura)

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए मदन दिलावर ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को लेकर जमकर निशाना साधा और कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोल दिए, लेकिन अध्यापक लगाए ही नहीं थे. यहां तक कि कई जगह भवन भी नहीं हैं, जहां भवन है वहां भी जिर्ण-शीर्ण अवस्था में है. यह कांग्रेस का किया हुआ पाप है.

पढ़ें : 'धारा 370 का समर्थन नीचता की पराकाष्ठा और आतंकवाद का समर्थन है': मदन दिलावर

कांग्रेस ने राजस्थान के बच्चों के साथ दुर्भावनापूर्ण काम किया. हिंदी माध्यम में पढ़ने वाले बच्चों के टीचर अंग्रेजी माध्यम में डाल दिए, जिससे हिंदी माध्यम और अंग्रेजी माध्यम दोनों जगह अध्यापकों की कमी हो गई, जिससे बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान पैदा हुआ. क्योंकि उन्हें पर्याप्त शिक्षक नहीं मिल पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.