ETV Bharat / state

कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, अब वरिष्ठ नेता सीताराम अग्रवाल हुए भाजपा में शामिल - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan Politics, कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. अब वरिष्ठ नेता सीताराम अग्रवाल ने भाजपा का दामन थाम लिया है. इस मौके पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि कोरोना की तरह कांग्रेस से भी जल्द मुक्ति मिलेगी.

Joining BJP
सीताराम अग्रवाल भाजपा में शामिल,
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 10, 2024, 3:49 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 4:38 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा में कांग्रेस नेताओं के शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. एक के बाद एक बड़े नेता कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा के कमल को थाम रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को एक बार फिर कांग्रेस को जयपुर में बड़ा झटका लगा है. विद्याधर नगर से कांग्रेस के दो बार प्रत्याशी रहे सीताराम अग्रवाल ने करीब आधा दर्जन पार्षदों के साथ भाजपा की सदस्यता ली.

इस दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बागड़ी और ओंकार सिंह लखावत सीताराम अग्रवाल के साथ आए 300 से ज्यादा कांग्रेसियों को दुपटा पहना कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई. इस दौरान सीताराम अग्रवाल ने कहा कि सुबह का बोला शाम को घर आ गया है. हालांकि, आने में 10 साल लगे, लेकिन अब पीएम मोदी के 400 पार के नारे को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. वहीं, डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि जिस तरह से कोरोना से मुक्ति मिली है. वैसे जल्दी ही राजस्थान में कांग्रेस से भी मुक्ति मिलेगी.

पढ़ें : लोकसभा चुनाव में मिशन 25 को लेकर भाजपा में शुरू होगा 'परिवार पर्ची' महाअभियान, घर घर जाएगा मोदी का संदेश - Loksabha Election 2024

सुबह का भूला शाम को घर आया : सीताराम अग्रवाल ने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन का आज महत्वपूर्ण दिन है. आज मैं भाजपा में शामिल हो रहा हूं, यह मेरे लिए इस तरह से है कि सुबह का भूला शाम को घर आए. मैं 10 साल पहले रास्ता भूल गया था, अब मुझे रास्ता मिल गया और मैं भाजपा परिवार में शामिल हो रहा हूं. उन्होंने कहा कि देर आए, लेकिन दुरस्त आए. मैं लेट से आया हूं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के '400 पार' के सपने को पूरा करने में कहीं पर भी पीछे नहीं रहूंगा.

सीताराम अग्रवाल ने कहा कि जैसे ही मेरे भाजपा में शामिल होने की चर्चा सामने आई, उसके बाद से मेरे ऊपर लगातार काफी दबाव रहा. रात 1:00 बजे तक मुझे दबाव में लेने की कोशिश करी गई. इसलिए मुझे घर से बाहर तक रहना पड़ा. सीताराम अग्रवाल ने कहा कि मैं सौगंध खाता हूं कि कभी बीजेपी को धोखा नहीं दूंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के '400 पार' के नारे को सब मिलकर साकार करेंगे. राजस्थान में 25 की 25 सीटें फिर से बीजेपी जीतेगी. इसके लिए हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि जीत तो राजस्थान में बीजेपी की सभी सीटों पर होनी है, लेकिन हमें और अधिक मार्जिन से जितना है और इसी के लिए हम सब मिलकर आज से ही जुट जाएंगे.

'कांग्रेस मुक्त' हुआ विद्याधर नगर : उधर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि सीताराम अग्रवाल परिवार में शामिल हुए हैं. इनके साथ बड़ी संख्या में पार्षद और अन्य कांग्रेस नेता भी हैं. इन सभी का भारतीय जनता पार्टी परिवार में स्वागत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे. देश में एक बार फिर मोदी सरकार और 'इस बार 400 पार' के नारे को साकार करेंगे.

दीया कुमारी ने कहा कि पिछली बार से ज्यादा मार्जिन से इस बार-बार जनता पार्टी सभी सीटों पर जीते, इसके लिए आज से ही सबको मिलकर चुनाव अभियान में जुटना है. दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस अफवाह फैला रही है कि वो जीत रही है, लेकिन एक भी सीट पर कांग्रेस की जीत नहीं होगी. कहीं पर भी कांग्रेस चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं है. आज विद्याधर नगर कांग्रेस मुक्त हुआ है, लेकिन जल्दी राजस्थान भी कांग्रेस मुक्त होगा. इसके आगे दीया कुमारी ने कहा कि जिस तरह से कोरोना से मुक्ति मिली है, वैसे ही कांग्रेस से भी मुक्ति मिलेगी.

किसने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा में कांग्रेस नेताओं के शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. एक के बाद एक बड़े नेता कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा के कमल को थाम रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को एक बार फिर कांग्रेस को जयपुर में बड़ा झटका लगा है. विद्याधर नगर से कांग्रेस के दो बार प्रत्याशी रहे सीताराम अग्रवाल ने करीब आधा दर्जन पार्षदों के साथ भाजपा की सदस्यता ली.

इस दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बागड़ी और ओंकार सिंह लखावत सीताराम अग्रवाल के साथ आए 300 से ज्यादा कांग्रेसियों को दुपटा पहना कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई. इस दौरान सीताराम अग्रवाल ने कहा कि सुबह का बोला शाम को घर आ गया है. हालांकि, आने में 10 साल लगे, लेकिन अब पीएम मोदी के 400 पार के नारे को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. वहीं, डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि जिस तरह से कोरोना से मुक्ति मिली है. वैसे जल्दी ही राजस्थान में कांग्रेस से भी मुक्ति मिलेगी.

पढ़ें : लोकसभा चुनाव में मिशन 25 को लेकर भाजपा में शुरू होगा 'परिवार पर्ची' महाअभियान, घर घर जाएगा मोदी का संदेश - Loksabha Election 2024

सुबह का भूला शाम को घर आया : सीताराम अग्रवाल ने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन का आज महत्वपूर्ण दिन है. आज मैं भाजपा में शामिल हो रहा हूं, यह मेरे लिए इस तरह से है कि सुबह का भूला शाम को घर आए. मैं 10 साल पहले रास्ता भूल गया था, अब मुझे रास्ता मिल गया और मैं भाजपा परिवार में शामिल हो रहा हूं. उन्होंने कहा कि देर आए, लेकिन दुरस्त आए. मैं लेट से आया हूं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के '400 पार' के सपने को पूरा करने में कहीं पर भी पीछे नहीं रहूंगा.

सीताराम अग्रवाल ने कहा कि जैसे ही मेरे भाजपा में शामिल होने की चर्चा सामने आई, उसके बाद से मेरे ऊपर लगातार काफी दबाव रहा. रात 1:00 बजे तक मुझे दबाव में लेने की कोशिश करी गई. इसलिए मुझे घर से बाहर तक रहना पड़ा. सीताराम अग्रवाल ने कहा कि मैं सौगंध खाता हूं कि कभी बीजेपी को धोखा नहीं दूंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के '400 पार' के नारे को सब मिलकर साकार करेंगे. राजस्थान में 25 की 25 सीटें फिर से बीजेपी जीतेगी. इसके लिए हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि जीत तो राजस्थान में बीजेपी की सभी सीटों पर होनी है, लेकिन हमें और अधिक मार्जिन से जितना है और इसी के लिए हम सब मिलकर आज से ही जुट जाएंगे.

'कांग्रेस मुक्त' हुआ विद्याधर नगर : उधर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि सीताराम अग्रवाल परिवार में शामिल हुए हैं. इनके साथ बड़ी संख्या में पार्षद और अन्य कांग्रेस नेता भी हैं. इन सभी का भारतीय जनता पार्टी परिवार में स्वागत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे. देश में एक बार फिर मोदी सरकार और 'इस बार 400 पार' के नारे को साकार करेंगे.

दीया कुमारी ने कहा कि पिछली बार से ज्यादा मार्जिन से इस बार-बार जनता पार्टी सभी सीटों पर जीते, इसके लिए आज से ही सबको मिलकर चुनाव अभियान में जुटना है. दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस अफवाह फैला रही है कि वो जीत रही है, लेकिन एक भी सीट पर कांग्रेस की जीत नहीं होगी. कहीं पर भी कांग्रेस चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं है. आज विद्याधर नगर कांग्रेस मुक्त हुआ है, लेकिन जल्दी राजस्थान भी कांग्रेस मुक्त होगा. इसके आगे दीया कुमारी ने कहा कि जिस तरह से कोरोना से मुक्ति मिली है, वैसे ही कांग्रेस से भी मुक्ति मिलेगी.

Last Updated : Apr 10, 2024, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.