ETV Bharat / state

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती-2023: कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी - Police Constable Recruitment 2023

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती-2023 के तहत 3578 पदों पर भर्ती की जा रही है. इसी क्रम में आयोजित सीबीटी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है.

Police Constable Recruitment 2023
राजस्थान कांस्टेबल भर्ती 2023 (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2024, 3:29 PM IST

जयपुर: राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती-2023 के तहत पुलिस मुख्यालय की ओर से ली गई कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है. कांस्टेबल के 3578 पदों पर यह भर्ती हो रही है.

पुलिस मुख्यालय के पदोन्नति एवं भर्ती बोर्ड की ओर से कांस्टेबल भर्ती-2023 के तहत 3578 पदों पर भर्ती के लिए 13-14 जून को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में सफल रहे पर कांस्टेबल सामान्य, दूरसंचार, चालक, घुड़सवार और श्वानदल पद के अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है. पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के एडीजी सचिन मित्तल ने बताया कि इन सभी सफल अभ्यर्थियों की सूचियां विभाग की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड की गई हैं.

पढ़ें: CISF constable recruitment exam 2023 : परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी मोबाइल के साथ पकड़ा गया, प्रश्नपत्र की फोटो भेज मंगवाए थे जवाब

रेंज मुख्यालय स्तर पर होगी दक्षता परीक्षा: उन्होंने बताया कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में सफल रहे कांस्टेबल चालक, घुड़सवार, श्वानदल पद अभ्यर्थियों एवं कांस्टेबल बैंड पद के आवेदकों की दक्षता परीक्षा (Proficiency Test) शीघ्र ही रेंज मुख्यालय स्तर पर आयोजित करवाई जाएगी. जिसके ऑनलाइन प्रवेश-पत्र अलग से जारी किए जाएंगे. एडीजी मित्तल ने बताया कि दक्षता परीक्षा (Proficiency Test) के आयोजन के बाद विज्ञापित पदों (कांस्टेबल सामान्य/दूरसंचार/चालक/घुड़सवार/श्वानदल/बैंड) के विरूद्ध पदवार एवं जिला/यूनिट वार चयन की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: Constable Recruitment Exam: 28 अक्टूबर से फिजिकल टेस्ट, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला स्तर पर होगी जारी: उन्होंने बताया कि पदवार-वर्गवार चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला-यूनिट कार्यालय स्तर पर जारी की जाएगी. चयन के बाद कट ऑफ मार्क्स एवं भर्ती संबंधी अन्य सूचना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी संबंधित जिला-यूनिट कार्यालय में संपर्क स्थापित कर सकते है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपनी तैयारी रखें और पुलिस विभाग की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in को अधिकारिक सूचना के लिए नियमित रूप से चैक करते रहें.

जयपुर: राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती-2023 के तहत पुलिस मुख्यालय की ओर से ली गई कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है. कांस्टेबल के 3578 पदों पर यह भर्ती हो रही है.

पुलिस मुख्यालय के पदोन्नति एवं भर्ती बोर्ड की ओर से कांस्टेबल भर्ती-2023 के तहत 3578 पदों पर भर्ती के लिए 13-14 जून को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में सफल रहे पर कांस्टेबल सामान्य, दूरसंचार, चालक, घुड़सवार और श्वानदल पद के अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है. पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के एडीजी सचिन मित्तल ने बताया कि इन सभी सफल अभ्यर्थियों की सूचियां विभाग की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड की गई हैं.

पढ़ें: CISF constable recruitment exam 2023 : परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी मोबाइल के साथ पकड़ा गया, प्रश्नपत्र की फोटो भेज मंगवाए थे जवाब

रेंज मुख्यालय स्तर पर होगी दक्षता परीक्षा: उन्होंने बताया कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में सफल रहे कांस्टेबल चालक, घुड़सवार, श्वानदल पद अभ्यर्थियों एवं कांस्टेबल बैंड पद के आवेदकों की दक्षता परीक्षा (Proficiency Test) शीघ्र ही रेंज मुख्यालय स्तर पर आयोजित करवाई जाएगी. जिसके ऑनलाइन प्रवेश-पत्र अलग से जारी किए जाएंगे. एडीजी मित्तल ने बताया कि दक्षता परीक्षा (Proficiency Test) के आयोजन के बाद विज्ञापित पदों (कांस्टेबल सामान्य/दूरसंचार/चालक/घुड़सवार/श्वानदल/बैंड) के विरूद्ध पदवार एवं जिला/यूनिट वार चयन की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: Constable Recruitment Exam: 28 अक्टूबर से फिजिकल टेस्ट, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला स्तर पर होगी जारी: उन्होंने बताया कि पदवार-वर्गवार चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला-यूनिट कार्यालय स्तर पर जारी की जाएगी. चयन के बाद कट ऑफ मार्क्स एवं भर्ती संबंधी अन्य सूचना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी संबंधित जिला-यूनिट कार्यालय में संपर्क स्थापित कर सकते है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपनी तैयारी रखें और पुलिस विभाग की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in को अधिकारिक सूचना के लिए नियमित रूप से चैक करते रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.